गिरिडीहः धनवार विधानसभा सीट से बाबूलाल मरांडी ने नामांकन किया है. इस कारण सभी की नजर धनवार सीट पर टिकी हुई है. इस बीच बाबूलाल मरांडी के करीबी माने जानेवाले निरंजन राय ने भी यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नॉमिनेशन किया है. निरंजन के नामांकन में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसके बाद धनवार में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
दरअसल, सोमवार को बाबूलाल मरांडी ने खोरी महुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर धनवार विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया था. वहीं निरंजन ने भी सोमवार को ही नॉमिनेशन किया. निरंजन के साथ सैकड़ों गाड़ी में समर्थक पहुंचे थे. इधर, इस सीट पर पहले भी भाकपा माले के नेता राजकुमार यादव नामांकन कर चुके हैं. वहीं मंगलवार को जेएमएम के निजामुद्दीन ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
नामांकन के बाद हुई थी चुनावी सभा
निरंजन के नामांकन के बाद खोरी महुआ में ही चुनावी सभा आयोजित की गई थी. निरंजन की चुनावी सभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. स्थानीय वक्ताओं ने जनता को संबोधित किया था. निरंजन भी खूब बोले. क्षेत्र के विकास से लेकर आगे की योजनाओं पर प्रकाश डाला.
बाबूलाल ने जब ठोकी निरंजन की पीठ
नामांकन के दौरान बाबूलाल और निरंजन आमने-सामने आ गए. मुलाकात हुई तो निरंजन ने बाबूलाल मरांडी से आशीर्वाद मांगा. बाबूलाल इस पर मुस्कराए और निरंजन से पहले हाथ मिलाया फिर पीठ थपथपाई और शुभकामनाएं देते हुए निकल गए. दोनों की मुलाकात को लेकर भी धनवार में चर्चा हो रही है.
मनाने पहुंच चुके हैं निशिकांत
यहां बता दें कि बाबूलाल मरांडी के खिलाफ निरंजन ने जैसे ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की तो भाजपा खेमे में चिंता झलकने लगी. भाजपा की परेशानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निरंजन को मनाने निशिकांत को आना पड़ा. अब भाजपा के साथ भाकपा माले और जेएमएम निरंजन के नामांकन में उमड़ी भीड़ का आकलन करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने किया नामांकन, विनोद सिंह ने भी भरा पर्चा
धनवार सीट से निरंजन राय ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, जोड़ घटाव में जुटे राजनीति के धुरंधर