ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: चाईबासा में हिमंता बिस्वा सरमा ने बागी प्रत्याशियों को मनाया, सरना धर्म कोड पर कही ये बात - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

PM Modi Chaibasa program. पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने चाईबासा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

Himanta Biswa Sarma
चाईबासा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 5:48 PM IST

चाईबासा: आगामी 4 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा आएंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बुधवार को चाईबासा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा के जिलाध्यक्ष, नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और तैयारी की जानकारी ली.

बागी प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भाजपा से नाराज बागी प्रत्याशियों को समझाने में सफल रहे. उन्होंने कई बागी नेताओं को पुनः पार्टी में शामिल करवाया. साथ ही बागी प्रत्याशियों को नामांकन से नाम वापस लेने को राजी करवाया. नाराज कार्यकर्ताओं और बागी प्रत्याशियों ने नामांकन के अंतिम दिन चाईबासा, मनोहरपुर और मंझगांव सीट से अपने नामांकन वापस लिया.

बयान देते असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सीएम चेहरा सामने कर बीजेपी नहीं लड़ती चुनाव

इस दौरान हिमंता ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा सामने कर चुनाव नहीं लड़ती है, जो पार्टी आलाकमान का फैसला होगा उसे सबको मानना होता है.

कोल्हान की 14 सीटों पर जीत का दावा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता जिले के सभी विधानसभा से जीतने की है. कोल्हान के सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कोल्हान की सभी 14 की 14 सीटों पर बीजेपी और एनडीए की जीत निश्चित होगी.

Himanta Biswa Sarma
चाईबासा में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलते असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (फोटो-ईटीवी भारत)

सरना धर्म कोड पर कही ये बात

सरना कोड को लेकर एक सवाल के जवाब में हिमंता ने कहा कि सरना धर्म कोड पहले था, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार ने वापस किया. इसके लिए कांग्रेस विलेन है और जिम्मेदार है. लेकिन सरना कोड को लेकर हमलोग बात कर रहे हैं. इसके लिए सेंसस आने का इंतजार करें. वहीं हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे लाना ही है. इसके लिए बातचीत हो चुकी है. यह बीजेपी के मेनिफेस्टो में भी जल्द लाया जाएगा.

सीजीएल परीक्षा और गोगो दीदी योजना पर दिया बयान

असम के सीएम हिमंता ने बताया कि यदि झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो पहले ही कैबिनेट में सीजीएल परीक्षा रद्द की जाएगी और गोगो दीदी योजना को लागू की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चाईबासा से बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, गढ़वा में भी चल रही तैयारी

Jharkhand Election 2024: पीएस नरेंद्र मोदी का गढ़वा दौरा, चेतना मैदान में करेंगे चुनावी जनसभा

Jharkhand Elections 2024: 4 नवंबर को झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, चाईबासा और गढ़वा में करेंगे चुनावी सभा

चाईबासा: आगामी 4 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा आएंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बुधवार को चाईबासा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा के जिलाध्यक्ष, नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और तैयारी की जानकारी ली.

बागी प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भाजपा से नाराज बागी प्रत्याशियों को समझाने में सफल रहे. उन्होंने कई बागी नेताओं को पुनः पार्टी में शामिल करवाया. साथ ही बागी प्रत्याशियों को नामांकन से नाम वापस लेने को राजी करवाया. नाराज कार्यकर्ताओं और बागी प्रत्याशियों ने नामांकन के अंतिम दिन चाईबासा, मनोहरपुर और मंझगांव सीट से अपने नामांकन वापस लिया.

बयान देते असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सीएम चेहरा सामने कर बीजेपी नहीं लड़ती चुनाव

इस दौरान हिमंता ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा सामने कर चुनाव नहीं लड़ती है, जो पार्टी आलाकमान का फैसला होगा उसे सबको मानना होता है.

कोल्हान की 14 सीटों पर जीत का दावा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता जिले के सभी विधानसभा से जीतने की है. कोल्हान के सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कोल्हान की सभी 14 की 14 सीटों पर बीजेपी और एनडीए की जीत निश्चित होगी.

Himanta Biswa Sarma
चाईबासा में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलते असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (फोटो-ईटीवी भारत)

सरना धर्म कोड पर कही ये बात

सरना कोड को लेकर एक सवाल के जवाब में हिमंता ने कहा कि सरना धर्म कोड पहले था, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार ने वापस किया. इसके लिए कांग्रेस विलेन है और जिम्मेदार है. लेकिन सरना कोड को लेकर हमलोग बात कर रहे हैं. इसके लिए सेंसस आने का इंतजार करें. वहीं हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे लाना ही है. इसके लिए बातचीत हो चुकी है. यह बीजेपी के मेनिफेस्टो में भी जल्द लाया जाएगा.

सीजीएल परीक्षा और गोगो दीदी योजना पर दिया बयान

असम के सीएम हिमंता ने बताया कि यदि झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो पहले ही कैबिनेट में सीजीएल परीक्षा रद्द की जाएगी और गोगो दीदी योजना को लागू की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चाईबासा से बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, गढ़वा में भी चल रही तैयारी

Jharkhand Election 2024: पीएस नरेंद्र मोदी का गढ़वा दौरा, चेतना मैदान में करेंगे चुनावी जनसभा

Jharkhand Elections 2024: 4 नवंबर को झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, चाईबासा और गढ़वा में करेंगे चुनावी सभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.