पाकुड़/जामताड़ा: झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में कल 38 सीटों पर चुनाव होना है, जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को ईवीएम, वीवीपैट और अन्य सामानों के साथ मतदानकर्मियों को बूथ केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया. जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार ने बताया कि बूथों पर जाने वाले मतदान कर्मियों को सुबह 5 बजे आने का आदेश जारी किया गया था, ताकि सभी मतदानकर्मियों को समय पर बूथों पर सुरक्षित पहुंचाया जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट के साथ-साथ इस बार उन्हें अभिनंदन किट मुहैया कराया गया है. इस किट में मतदान कर्मियों के जरूरत के सामानों को दिया गया ताकि उन्हें जरूरी चीजों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े.
वहीं, एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. मतदाता भयमुक्त माहौल में अपने घरों से निकलें और शत प्रतिशत मतदान करें. एसपी ने बताया कि सभी बूथों पर केंद्रीय बलों के अलावा जिला बल को तैनात किया गया है. साथ ही क्विक रिस्पांस टीम भी बनाए गए हैं. इस दौरान मतदान दल में शामिल कर्मियों ने भी जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. बता दें कि 20 नवंबर को जिले के 813 बूथों पर 8 लाख 46 हजार 584 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़ में 434, महेशपुर में 308 और लिट्टीपाड़ा में 272 मतदान केंद्र बनाया गया है.
जामताड़ा में कुल 766 मतदान केंद्र
इधर, जामताड़ा में भी दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. शांतिपूर्ण भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा बल और सुरक्षा के बीच मतदान करने की व्यवस्था की गई है. जामताड़ा जिले के जामताड़ा और नाला दो विधानसभा के होने वाले चुनाव में कुल 766 मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां कुल मतदाता की संख्या 563314 है.
जामताड़ा में कुल मतदाता की संख्या 320794 है. जबकि नाला में कुल मतदाताओं की संख्या 242520 है. भयमुक्त शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में मतदान संपन्न हो, इसको लेकर प्रशासन द्वारा पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू किया गया है. इसके तहत किसी भी तरह का धरना, जुलूस, सार्वजनिक बैठक करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी भी दी गई है कि निषेधाज्ञा का अनुपालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील
जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर जिले के मतदाताओं से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की है. जिला उपायुक्त कुमुद सहाय ने मतदाताओं से अपील की कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बता दें कि जामताड़ा से सीता सोरेन और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इरफान अंसारी और नाला से भाजपा के माधव चंद्र महतो और झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो का भाग्य का फैसला होना है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: पहले चरण का रण-हैं तैयार हम!
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन की हुंकार, कहा- बीजेपी झारखंडवासियों को बरगला रहे हैं