ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील

झारखंड के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. सांसद निशिकांत दुबे, बाबूलाल मरांडी समेत कई वीआईपी वोटरों ने मतदान किया.

jharkhand-assembly-election-2024-vip-voters-list-in-2nd-phase-election
वीआईपी वोटरों ने किया मतदान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को अपने गांव तिसरी प्रखंड के कोदाईबांध में अवस्थित बूथ पर मतदान किया. वोटिंग से पहले बाबूलाल मरांडी मंदिर गए और बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया. पूजा अर्चना करने के बाद अपनी माता का आशीर्वाद लेते हुए बूथ केंद्र पहुंचे और मतदान किया.

वोटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे चरण के मतदान की जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार झारखंड की जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है. सूबे में एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है. एनडीए के समर्थन में जन समर्थन दिख रहा है. उन्होंने कहा कि लोग हेमंत सोरेन सरकार की कार्यशैली से लोग खासे नाराज भी हैं.

देवघर में निशिकांत दूबे ने किया मतदान

देवघर में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने दावा किया झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ उनकी सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले बार बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. पूर्व डिप्टी सीएम और महेशपुर झामुमो के प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में 18 में 16 सीटें जीतेंगे. दुमका में नलिन सोरेन ने वोट डाला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में उनकी ही सरकार बनेगी. मतदान के बाद नलिन सोरेन ने कहा कि वे हमेशा से ही सबसे पहले वोट करने वालों में से एक रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में एक बार फिर उनकी सरकार बनने जा रही है.

महगामा में दीपिका पांडेय ने किया मतदान

गोड्डा में महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करें. आपका एक वोट लोकतंत्र को सशक्त बना सकता है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोकारो इंप्लाइज कोऑपरेटिव हाउस कंस्ट्रक्शन सोसाइटी लिमिटेड के कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 198 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में विकास के नाम पर वोट मांगा गया है और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के लिए विकास किया गया है, उसी के आधार पर जनता फिर से हमें चुन रही है और हमारी सरकार बन रही है.

गिरिडीह में सुदिव्य कुमार ने किया मतदान

गिरिडीह विधानसभा सीट पर जेएमएम प्रत्याशी सुदिव्य कुमार ने मतदान किया. अपनी पत्नी के साथ सुदिव्य कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बोकारो विधायक सह एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने बूथ संख्या 131 आदर्श उच्च विद्यालय सोनाटांड़ में मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी नीना नारायण भी मौजूद थी. उन्होंने कहा कि जनता मुझ पर विश्वास करती है. जनता के साथ मेरा रिश्ता बहुत ही अच्छा है. इस कारण मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे जनता का प्यार मिलेगा और जीत होगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक ओवरऑल 12.71 % मतदान

ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2024 Live: निशिकांत दुबे ने किया मतदान, कहा- बीजेपी पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: मतदान के पल-पल की जानकारी रख रहा सीईओ कार्यालय, सीसीटीवी वेबकास्टिंग से रखी जा रही नजर

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को अपने गांव तिसरी प्रखंड के कोदाईबांध में अवस्थित बूथ पर मतदान किया. वोटिंग से पहले बाबूलाल मरांडी मंदिर गए और बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया. पूजा अर्चना करने के बाद अपनी माता का आशीर्वाद लेते हुए बूथ केंद्र पहुंचे और मतदान किया.

वोटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे चरण के मतदान की जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार झारखंड की जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है. सूबे में एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है. एनडीए के समर्थन में जन समर्थन दिख रहा है. उन्होंने कहा कि लोग हेमंत सोरेन सरकार की कार्यशैली से लोग खासे नाराज भी हैं.

देवघर में निशिकांत दूबे ने किया मतदान

देवघर में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने दावा किया झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ उनकी सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले बार बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. पूर्व डिप्टी सीएम और महेशपुर झामुमो के प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में 18 में 16 सीटें जीतेंगे. दुमका में नलिन सोरेन ने वोट डाला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में उनकी ही सरकार बनेगी. मतदान के बाद नलिन सोरेन ने कहा कि वे हमेशा से ही सबसे पहले वोट करने वालों में से एक रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में एक बार फिर उनकी सरकार बनने जा रही है.

महगामा में दीपिका पांडेय ने किया मतदान

गोड्डा में महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करें. आपका एक वोट लोकतंत्र को सशक्त बना सकता है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोकारो इंप्लाइज कोऑपरेटिव हाउस कंस्ट्रक्शन सोसाइटी लिमिटेड के कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 198 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में विकास के नाम पर वोट मांगा गया है और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के लिए विकास किया गया है, उसी के आधार पर जनता फिर से हमें चुन रही है और हमारी सरकार बन रही है.

गिरिडीह में सुदिव्य कुमार ने किया मतदान

गिरिडीह विधानसभा सीट पर जेएमएम प्रत्याशी सुदिव्य कुमार ने मतदान किया. अपनी पत्नी के साथ सुदिव्य कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बोकारो विधायक सह एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने बूथ संख्या 131 आदर्श उच्च विद्यालय सोनाटांड़ में मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी नीना नारायण भी मौजूद थी. उन्होंने कहा कि जनता मुझ पर विश्वास करती है. जनता के साथ मेरा रिश्ता बहुत ही अच्छा है. इस कारण मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे जनता का प्यार मिलेगा और जीत होगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक ओवरऑल 12.71 % मतदान

ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2024 Live: निशिकांत दुबे ने किया मतदान, कहा- बीजेपी पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: मतदान के पल-पल की जानकारी रख रहा सीईओ कार्यालय, सीसीटीवी वेबकास्टिंग से रखी जा रही नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.