रायपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सत्ता के महासागर की सियासी गोलबंदी बढ़ी हुई है. राजनीतिक दल प्रत्याशी से लेकर जनता के बीच जाने वाले मुद्दे तक की तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में झारखंड फतेह के लिए कांग्रेस अपने घोषणा पत्र पर तेजी से कम कर रही है. झारखंड के लिए घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को दी गई है. उन्होंने झारखंड फतेह का जो फार्मूला दिया है, उसके अनुसार जातीय समीकरण के सियासी गोलबंद जितनी मजबूत होगी, जीत उतनी आसानी से झोली में आ जाएगी.
आदिवासी समाज का वोट बैंक पर फोकस : झारखंड में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर ETV भारत से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि झारखंड की राजनीति आदिवासी के आसपास की होती है. आदिवासी समाज का वोट बैंक जिसके पास जाएगा और जितनी मजबूती से जो उसे पकड़ लेगा, वही सरकार बनाएगा.
लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से हमें परिणाम मिले हैं, वह परिणाम यह बताता है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का जन आधार झारखंड में बहुत मजबूत है. जितनी सीटों पर हमारी पकड़ है और लोकसभा चुनाव में जो हमें परिणाम मिले हैं, वह सभी सीटें यह बताती हैं कि लोकसभा चुनाव में हमारी मजबूती विधानसभा में भी दिखेगी. आदिवासियों की कुल 16 सीटे अगर हम जीत लेते हैं तो वह हमारा चुनाव जीतने का सबसे मजबूत फैक्टर होगा और इसी पर ज्यादा काम करना होगा. : टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
घोषणा पत्र में क्या होगा खास : झारखंड के लिए घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी मिलने को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि महिलाओं के लिए दी जाने वाली योजनाएं, पेंशन योजनाएं, आदिवासी कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को प्राथमिकता में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण संरचना और उसका विकास किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होती है. उस पर भी हम लोग काम करेंगे.
आदिवासी कल्याण को प्राथमिकता : टीएस सिंहदेव ने कहा कि सड़क और विकास के निर्माण के लिए जो पैसा आता है और उसके बाद जो पैसा बचता है, उस पैसे को जनहित की किस योजना में लगाना है, यह उस राज्य की सरकार का बड़ा अहम फैसला होता है. छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने कई योजनाओं को शुरू किया था, जिसका फायदा जनता को मिल रहा है.
झारखंड की सरकार ने भी झारखंड में कई योजनाओं को शुरू किया है, जिसका फायदा झारखंड की जनता को मिला है. इन सभी योजनाओं को जोड़कर के सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना और खास तौर से गरीब, आदिवासी कल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता में रखा जाएगा. यही घोषणा पत्र का मूल स्वरूप भी होगा. : टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
"भ्रष्टाचार मुद्दा नहीं, जनता को पता है" : छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता को इस बात की जानकारी है की कौन सी सरकार किस तरीके से काम करती है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने या रोकने का सरकारी तरीका क्या होता है. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दम नहीं है कि भ्रष्टाचार का मुद्दा झारखंड की सियासत में जनता कहीं रख रही है या विपक्षी दलों को इसका कोई फायदा होगा.