चतराः जिले के सिमरिया विधानसभा सीट के लिए सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2024 से जारी है. ऐसे में महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा 22 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिला करेंगे. जेएमएम प्रत्याशी के नामांकन में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शामिल होंगी और उनकी मौजूदगी में प्रत्याशी का नामांकन प्रपत्र दाखिला किया जाएगा.
सिमरिया के कर्बला मैदान में होगी जनसभा
नामांकन के बाद सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित कर्बला मैदान में जनसभा आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम को लेकर पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां विशाल पंडाल को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे हुए हैं. वहीं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी चल रही है.
तैयारी में जुटे हैं झामुमो कार्यकर्ता
इस संबंध में झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा की धर्मपत्नी सह झामुमो कार्यकर्ता प्रेमलता चंद्रा ने बताया कि मनोज कुमार के नामांकन के बाद गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगी. उन्होंने कहा कि नामांकन कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्रखंडों और गांव-टोलों से पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और आम लोग शामिल होंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
बीजेपी में जाने की फैली थी अफवाह
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा के बारे में अफवाह फैली थी कि वो भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं और सिमरिया से उनका टिकट फिक्स है. जिसके बाद झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनोज कुमार चंद्रा के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन किया था. हालांकि मामले में खुद झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा ने अफवाहों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि वे झामुमो के सच्चे सिपाही हैं और जीवन भर झामुमो में ही रहेंगे. उन्होंने झामुमो के टिकट पर ही चुनाव लड़ने का भी दावा किया था.
ये भी पढ़ें-
नहीं जाऊंगा बीजेपी, झामुमो के टिकट पर ही लड़ूंगा विधानसभा चुनाव- मनोज चंद्रा
Jharkhand Election 2024: पिता चार बार रहे विधायक, अब बेटे उज्जवल दास पर भाजपा ने जताया भरोसा