ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024:हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह का भाजपा से टिकट फाइनल, कहीं बागी नेता न काट दे जीत का रास्ता

हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह का टिकट फाइनल के बाद भाजपा के दो नेताओं में से एक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.

jharkhand-assembly-election-2024-bjp-candidate-kamlesh-singh-from-hussainabad
ग्राफिक्स इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2024, 9:02 AM IST

Updated : Oct 21, 2024, 2:30 PM IST

पलामू: बीजेपी से हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह का टिकट फाइनल होने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद भाजपा के एक नेता कर्नल संजय कुमार सिंह ने बागी तेवर अपनाते हुए चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, तो दूसरी ओर विनोद कुमार सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाए हैं.

बागी नेताओं का चुनाव लड़ना तय

भाजपा के दो बागी नेताओं में कर्नल संजय कुमार सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वह 24 अक्टूबर को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. भाजपा के विनोद कुमार सिंह पिछले 2019 के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार थे. वह इस बार भी मैदान में आने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर कमलेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है. विनोद कुमार सिंह के भी बागी बनकर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक उन्होंने पत्ता नहीं खोला है. संभवतः विनोद कुमार सिंह भी चुनाव लड़ सकते हैं.

हुसैनाबाद सीट से राजद से संजय कुमार सिंह यादव का भी चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. जबकि आजसू के कुशवाहा शिवपूजन भी निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. कुशवाहा शिवपूजन मेहता किसी अन्य दल या पुराने घर बसपा में जा सकते हैं. लेकिन अगर बीएसपी इस सीट पर फिर से शेर अली को खड़ा करती है, तो यह लड़ाई काफी दिलचस्प हो सकती है. चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा, आजसू और बीएसपी में टूट होने के संकेत मिल रहे हैं. हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह एनसीपी से भाजपा में शामिल होने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में भाजपा कार्यकर्ताओं का क्या रुख होता है. कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनका नामांकन 23 अक्टूबर को होगा. नामांकन के अवसर पर भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के अलावा प्रदेश, जिला व क्षेत्र के नेता कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.

झामुमो के खिलाफ खड़ा हो सकता है राजद

झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद में बात नहीं बनने की स्थिति में हुसैनाबाद सीट से राजद के संजय कुमार सिंह यादव के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी भी मैदान में उतर सकते हैं. पलामू जिला की हुसैनाबाद विधानसभा सीट हॉट मानी जाती रही है. इस सीट पर सबसे अधिक कांग्रेस का कब्जा रहा है.

1990-2019 तक के चुनाव परिणामों का इतिहास

1990 में इस सीट पर भाजपा के दशरथ कुमार सिंह ने जीत हासिल कर हुसैनाबाद विधानसभा चुनाव का इतिहास बदलने का काम किया था. 1995 में जनता दल के टिकट पर अवधेश कुमार सिंह चुनाव जीते थे. वर्ष 2000 में आरजेडी से संजय कुमार सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. जबकि 2005 में कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद सीट पर महाराष्ट्र की पार्टी एनसीपी से चुनाव जीत कर झारखंड सरकार में मंत्री बने थे.2009 में पुनः इस सीट पर आरजेडी के संजय कुमार सिंह यादव ने विजय प्राप्त किया. वहीं, 2014 में मोदी लहर के बावजूद बीएसपी के टिकट पर कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. अभी तक उनका रिकॉर्ड किसी ने नहीं तोड़ा है.

2019 के चुनाव में कुशवाहा शिवपूजन मेहता आजसू में चले गए. आजसू और बीजेपी में अंतिम समय तक ताल मेल नहीं बैठा. आजसू के टिकट पर कुशवाहा शिवपूजन मेहता और भाजपा के समर्थित उम्मीदवार के रूप में भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह मैदान में डटे रहे. दोनों के बीच ताल मेल नहीं होने का नतीजा यह रहा कि विनोद कुमार सिंह को 27789 और कुशवाहा शिवपूजन मेहता को 15544 ही मत मिले. जबकि आरजेडी के संजय कुमार सिंह यादव को 31,444 व बीएसपी के शेर अली को 28877 मत प्राप्त हुए थे. विजेता एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह को 41293 मत प्राप्त हुए थे.

2009 के बाद कांग्रेस कमजोर होता रहा

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि जिस हुसैनाबाद को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, वहां 2009 के बाद कांग्रेस पार्टी का संगठन कमजोर होने लगा. लोग इसकी वजह गठबंधन की राजनीति को मानते है. लगातार जनता दल और राष्ट्रीय जनता दल को गठबंधन में टिकट मिलने की वजह कांग्रेस पूरी तरह बिखर गई. 2019 के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक, प्रदेश सचिव धनंजय तिवारी, डॉ एम तौसीफ, सत्यनारायण सिंह समेत अन्य नेताओं ने हुसैनाबाद में कांग्रेस संगठन में जान फूंकने की कोशिश की है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है, लेकिन 2024 में भी आरजेडी को यह सीट मिलना तय माना जा रहा है. इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता दिख रहा है.

हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 1985 तक राजपूत जाति के वोट, मुस्लिम मतदाता के साथ-साथ दलितों का भी समर्थन रहा. 1990 में राम मंदिर लहर का दशरथ कुमार सिंह को फायदा मिला. 1990 में जनता दल और कांग्रेस दोनों में मुस्लिम अल्पसंख्यक वोट बटने का फायदा भी भाजपा को मिला. साथ ही सीपीआई से वरिष्ठ अधिवक्ता औरंगजेब खान भी दशरथ कुमार सिंह को जिताने में मददगार साबित हुए. दशरथ कुमार सिंह सिर्फ 163 मतों से जीत हासिल की थी. 1995 के चुनाव में जनता दल के अवधेश कुमार सिंह को 28551 मत मिले. जबकि भाजपा के कामेश्वर कुशवाहा को सिर्फ 13802 मत ही मिल सके. इस चुनाव में बीएसपी के हरि यादव को सिर्फ 9426 मत मिले थे.

यहां सबसे ज्यादा राजपूत उम्मीदवार जीते

जानकारों का कहना है कि हुसैनाबाद विधानसभा चुनाव में शुरू से राजपूत और मुस्लिम मतदाता गोलबंद होते रहे हैं. हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर सबसे अधिक राजपूत प्रत्याशियों की जीत हुई है. दशरथ कुमार सिंह को छोड़कर विभिन्न पार्टियों से जीते राजपूत प्रत्याशियों के साथ मुस्लिम मतदाताओं के अलावा अन्य जातियों का भी समर्थन मिलता रहा है.

लगातार मुस्लिम प्रत्याशी के आने से यह गठजोड़ टूट सा गया है. 2019 के चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी शेर अली को दलितों और मुस्लिमो का समर्थन मिला. वह हुसैनाबाद के पहले मुस्लिम नेता बन गए, जिन्हें 28877 मत प्राप्त हुए. अब तक इस विधानसभा क्षेत्र में शेर अली को छोड़कर किसी मुस्लिम नेता को 11 हजार से अधिक मत नहीं मिले हैं.

हुसैनाबाद सीट का जातीय समीकरण

हुसैनाबाद में राजपूत वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. पचास हजार से ज्यादा राजपूत वोटर हैं. संख्या के लिहाज से दूसरे स्थान पर दलित वोटर हैं. इनकी संख्या करीब 85 हजार के आस- पास है, लेकिन दलित समाज की अलग-अलग जातियों का रुझान बसपा, राजद और भाजपा की तरफ रहा है. तीसरे स्थान पर मुस्लिम वोटर की संख्या करीब 42 हजार है. चौथे नंबर पर यादव हैं, जिनकी संख्या करीब 30 हजार है. इसके बाद कोयरी, कुर्मी वोटर करीब 25 हजार हैं. अन्य में बनिया, ब्राह्मण, चौधरी, चंद्रवंशी जातियां हैं. जानकारों के मुताबिक चंद्रवंशी का वोट राजद और भाजपा में बंटता है.

ये भी पढ़ें: भाजपा में बगावत! कमलेश सिंह प्रत्याशी बने तो सभी कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा, उतारेंगे अपना प्रत्याशी

ये भी पढ़ें: पलामू में भाजपा का कौन होगा प्रत्याशी? डालटनगंज और छत्तरपुर में फंसा पेंच

ये भी पढ़ें: AJSU Candidates List 2024: आजसू ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

पलामू: बीजेपी से हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह का टिकट फाइनल होने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद भाजपा के एक नेता कर्नल संजय कुमार सिंह ने बागी तेवर अपनाते हुए चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, तो दूसरी ओर विनोद कुमार सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाए हैं.

बागी नेताओं का चुनाव लड़ना तय

भाजपा के दो बागी नेताओं में कर्नल संजय कुमार सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वह 24 अक्टूबर को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. भाजपा के विनोद कुमार सिंह पिछले 2019 के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार थे. वह इस बार भी मैदान में आने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर कमलेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है. विनोद कुमार सिंह के भी बागी बनकर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक उन्होंने पत्ता नहीं खोला है. संभवतः विनोद कुमार सिंह भी चुनाव लड़ सकते हैं.

हुसैनाबाद सीट से राजद से संजय कुमार सिंह यादव का भी चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. जबकि आजसू के कुशवाहा शिवपूजन भी निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. कुशवाहा शिवपूजन मेहता किसी अन्य दल या पुराने घर बसपा में जा सकते हैं. लेकिन अगर बीएसपी इस सीट पर फिर से शेर अली को खड़ा करती है, तो यह लड़ाई काफी दिलचस्प हो सकती है. चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा, आजसू और बीएसपी में टूट होने के संकेत मिल रहे हैं. हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह एनसीपी से भाजपा में शामिल होने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में भाजपा कार्यकर्ताओं का क्या रुख होता है. कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनका नामांकन 23 अक्टूबर को होगा. नामांकन के अवसर पर भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के अलावा प्रदेश, जिला व क्षेत्र के नेता कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.

झामुमो के खिलाफ खड़ा हो सकता है राजद

झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद में बात नहीं बनने की स्थिति में हुसैनाबाद सीट से राजद के संजय कुमार सिंह यादव के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी भी मैदान में उतर सकते हैं. पलामू जिला की हुसैनाबाद विधानसभा सीट हॉट मानी जाती रही है. इस सीट पर सबसे अधिक कांग्रेस का कब्जा रहा है.

1990-2019 तक के चुनाव परिणामों का इतिहास

1990 में इस सीट पर भाजपा के दशरथ कुमार सिंह ने जीत हासिल कर हुसैनाबाद विधानसभा चुनाव का इतिहास बदलने का काम किया था. 1995 में जनता दल के टिकट पर अवधेश कुमार सिंह चुनाव जीते थे. वर्ष 2000 में आरजेडी से संजय कुमार सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. जबकि 2005 में कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद सीट पर महाराष्ट्र की पार्टी एनसीपी से चुनाव जीत कर झारखंड सरकार में मंत्री बने थे.2009 में पुनः इस सीट पर आरजेडी के संजय कुमार सिंह यादव ने विजय प्राप्त किया. वहीं, 2014 में मोदी लहर के बावजूद बीएसपी के टिकट पर कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. अभी तक उनका रिकॉर्ड किसी ने नहीं तोड़ा है.

2019 के चुनाव में कुशवाहा शिवपूजन मेहता आजसू में चले गए. आजसू और बीजेपी में अंतिम समय तक ताल मेल नहीं बैठा. आजसू के टिकट पर कुशवाहा शिवपूजन मेहता और भाजपा के समर्थित उम्मीदवार के रूप में भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह मैदान में डटे रहे. दोनों के बीच ताल मेल नहीं होने का नतीजा यह रहा कि विनोद कुमार सिंह को 27789 और कुशवाहा शिवपूजन मेहता को 15544 ही मत मिले. जबकि आरजेडी के संजय कुमार सिंह यादव को 31,444 व बीएसपी के शेर अली को 28877 मत प्राप्त हुए थे. विजेता एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह को 41293 मत प्राप्त हुए थे.

2009 के बाद कांग्रेस कमजोर होता रहा

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि जिस हुसैनाबाद को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, वहां 2009 के बाद कांग्रेस पार्टी का संगठन कमजोर होने लगा. लोग इसकी वजह गठबंधन की राजनीति को मानते है. लगातार जनता दल और राष्ट्रीय जनता दल को गठबंधन में टिकट मिलने की वजह कांग्रेस पूरी तरह बिखर गई. 2019 के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक, प्रदेश सचिव धनंजय तिवारी, डॉ एम तौसीफ, सत्यनारायण सिंह समेत अन्य नेताओं ने हुसैनाबाद में कांग्रेस संगठन में जान फूंकने की कोशिश की है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है, लेकिन 2024 में भी आरजेडी को यह सीट मिलना तय माना जा रहा है. इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता दिख रहा है.

हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 1985 तक राजपूत जाति के वोट, मुस्लिम मतदाता के साथ-साथ दलितों का भी समर्थन रहा. 1990 में राम मंदिर लहर का दशरथ कुमार सिंह को फायदा मिला. 1990 में जनता दल और कांग्रेस दोनों में मुस्लिम अल्पसंख्यक वोट बटने का फायदा भी भाजपा को मिला. साथ ही सीपीआई से वरिष्ठ अधिवक्ता औरंगजेब खान भी दशरथ कुमार सिंह को जिताने में मददगार साबित हुए. दशरथ कुमार सिंह सिर्फ 163 मतों से जीत हासिल की थी. 1995 के चुनाव में जनता दल के अवधेश कुमार सिंह को 28551 मत मिले. जबकि भाजपा के कामेश्वर कुशवाहा को सिर्फ 13802 मत ही मिल सके. इस चुनाव में बीएसपी के हरि यादव को सिर्फ 9426 मत मिले थे.

यहां सबसे ज्यादा राजपूत उम्मीदवार जीते

जानकारों का कहना है कि हुसैनाबाद विधानसभा चुनाव में शुरू से राजपूत और मुस्लिम मतदाता गोलबंद होते रहे हैं. हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर सबसे अधिक राजपूत प्रत्याशियों की जीत हुई है. दशरथ कुमार सिंह को छोड़कर विभिन्न पार्टियों से जीते राजपूत प्रत्याशियों के साथ मुस्लिम मतदाताओं के अलावा अन्य जातियों का भी समर्थन मिलता रहा है.

लगातार मुस्लिम प्रत्याशी के आने से यह गठजोड़ टूट सा गया है. 2019 के चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी शेर अली को दलितों और मुस्लिमो का समर्थन मिला. वह हुसैनाबाद के पहले मुस्लिम नेता बन गए, जिन्हें 28877 मत प्राप्त हुए. अब तक इस विधानसभा क्षेत्र में शेर अली को छोड़कर किसी मुस्लिम नेता को 11 हजार से अधिक मत नहीं मिले हैं.

हुसैनाबाद सीट का जातीय समीकरण

हुसैनाबाद में राजपूत वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. पचास हजार से ज्यादा राजपूत वोटर हैं. संख्या के लिहाज से दूसरे स्थान पर दलित वोटर हैं. इनकी संख्या करीब 85 हजार के आस- पास है, लेकिन दलित समाज की अलग-अलग जातियों का रुझान बसपा, राजद और भाजपा की तरफ रहा है. तीसरे स्थान पर मुस्लिम वोटर की संख्या करीब 42 हजार है. चौथे नंबर पर यादव हैं, जिनकी संख्या करीब 30 हजार है. इसके बाद कोयरी, कुर्मी वोटर करीब 25 हजार हैं. अन्य में बनिया, ब्राह्मण, चौधरी, चंद्रवंशी जातियां हैं. जानकारों के मुताबिक चंद्रवंशी का वोट राजद और भाजपा में बंटता है.

ये भी पढ़ें: भाजपा में बगावत! कमलेश सिंह प्रत्याशी बने तो सभी कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा, उतारेंगे अपना प्रत्याशी

ये भी पढ़ें: पलामू में भाजपा का कौन होगा प्रत्याशी? डालटनगंज और छत्तरपुर में फंसा पेंच

ये भी पढ़ें: AJSU Candidates List 2024: आजसू ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

Last Updated : Oct 21, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.