ETV Bharat / state

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: महेशपुर सीट पर कौन होगा उम्मीदवार, झामुमो-भाजपा दोनों में सस्पेंस बरकरार - MAHESHPUR ASSEMBLY CONSTITUENCY

भाजपा-झामुमो की ओर से महेशपुर सीट पर किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा, यह अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि कई नामों की चर्चा है.

jharkhand-assembly-election-2024-bjp-and-jmm-candidate-for-maheshpur-seat
ग्राफिक्स इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Oct 19, 2024, 2:28 PM IST

पाकुड़: जिले के पाकुड़िया और महेशपुर प्रखंड के 2 लाख 39 हजार 466 मतदाता वाले अनुसूचित जनजाति सुरक्षित महेशपुर विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को मतदान है. जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. इधर, इस सीट पर अब तक सत्ता और विपक्षी पार्टी द्वारा प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर दोनों दलों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में चर्चा का माहौल बना हुआ है.

कार्यकर्ताओं में टिकट की चर्चा का माहौल

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई प्रमुख नेता जो पहले से खुद को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावनाओं को लेकर अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के प्रबल दावेदार ही नहीं कार्यकर्ता भी खुलकर तर्क देने लगे हैं कि यदि स्थानीय नेताओं को चुनाव में तवज्जो नहीं दिया गया तो फिर पार्टी को इसका परिणाम भुगतना होगा. झामुमो का एक तबका भी स्थानीय नेताओं के प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर बगावत का तेवर अपनाने का संकेत दे रहे है. ऐसे में इस चर्चा को बल मिल रहा है कि महेशपुर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव में कार्यकर्ताओं की किचकिच कहीं झामुमो और भाजपा की चुनावी पिच खराब न कर दे.

प्रत्याशी के तौर पर इन नामों पर खास जोर

झामुमो के द्वारा स्थानीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी की बेटी उपासना मरांडी को इस बार प्रत्याशी बनाए जाने की प्रबल संभावना है. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेशपुर सीट से पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारने पर लगभग फैसला हो चुका है. अनुसूचित जनजाति सुरक्षित महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया और महेशपुर प्रखंड में हाल के दिनों में सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के साथ उनकी बेटी उपासना मरांडी की लगातार मौजूदगी भी उपासना को प्रत्याशी बनाए जाने का साफ संकेत दे रहा है.

इस बीच एक और चर्चा यह भी है कि अगर दोनों ही पार्टियों ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नहीं समझा तो इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं बल्कि पार्टी को भी भुगतना पड़ेगा. चर्चा के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, सुफल मरांडी और दुर्गा मरांडी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ बतौर प्रत्याशी के नजरिये से चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, जिला परिषद सदस्य सामसुन मुर्मू, जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणि हेम्ब्रम, कुणाल अलफ्रेड हेम्ब्रम भी इस आस में पार्टी का काम कर रहे हैं कि उन्हें 2024 के चुनाव में मौका जरूर मिलेगा.

सबसे ज्यादा झामुमो का रहा कब्जा

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सिर्फ झामुमो को ही नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्रीय और राजनीतिक दलों को भी जिताने का काम किया है. इस सीट से कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी जीत का स्वाद चखा है. इस सीट पर सबसे अधिक बार झामुमो का कब्जा रहा है. आदिवासी, अल्पसंख्यक और खासकर बंगाली भाषी मतदाताओं की बड़ी संख्या होने के कारण महेशपुर विधानसभा सीट पर कई बार अप्रत्याशित नतीजे देखने को मिले हैं. बहरहाल जबतक दोनों पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर दिया जाता है, तब तक चर्चाओं को बल मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में आदिवासी और हिन्दू सुरक्षित नहीं, पाकुड़ में घायलों से मिलने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें: पाकुड़ विधानसभा सीट पर टिकट खींचतान, कांग्रेस में आलमगीर आलम और भाजपा में आजसू न बन जाए ग्रहण

पाकुड़: जिले के पाकुड़िया और महेशपुर प्रखंड के 2 लाख 39 हजार 466 मतदाता वाले अनुसूचित जनजाति सुरक्षित महेशपुर विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को मतदान है. जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. इधर, इस सीट पर अब तक सत्ता और विपक्षी पार्टी द्वारा प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर दोनों दलों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में चर्चा का माहौल बना हुआ है.

कार्यकर्ताओं में टिकट की चर्चा का माहौल

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई प्रमुख नेता जो पहले से खुद को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावनाओं को लेकर अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के प्रबल दावेदार ही नहीं कार्यकर्ता भी खुलकर तर्क देने लगे हैं कि यदि स्थानीय नेताओं को चुनाव में तवज्जो नहीं दिया गया तो फिर पार्टी को इसका परिणाम भुगतना होगा. झामुमो का एक तबका भी स्थानीय नेताओं के प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर बगावत का तेवर अपनाने का संकेत दे रहे है. ऐसे में इस चर्चा को बल मिल रहा है कि महेशपुर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव में कार्यकर्ताओं की किचकिच कहीं झामुमो और भाजपा की चुनावी पिच खराब न कर दे.

प्रत्याशी के तौर पर इन नामों पर खास जोर

झामुमो के द्वारा स्थानीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी की बेटी उपासना मरांडी को इस बार प्रत्याशी बनाए जाने की प्रबल संभावना है. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेशपुर सीट से पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारने पर लगभग फैसला हो चुका है. अनुसूचित जनजाति सुरक्षित महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया और महेशपुर प्रखंड में हाल के दिनों में सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के साथ उनकी बेटी उपासना मरांडी की लगातार मौजूदगी भी उपासना को प्रत्याशी बनाए जाने का साफ संकेत दे रहा है.

इस बीच एक और चर्चा यह भी है कि अगर दोनों ही पार्टियों ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नहीं समझा तो इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं बल्कि पार्टी को भी भुगतना पड़ेगा. चर्चा के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, सुफल मरांडी और दुर्गा मरांडी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ बतौर प्रत्याशी के नजरिये से चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, जिला परिषद सदस्य सामसुन मुर्मू, जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणि हेम्ब्रम, कुणाल अलफ्रेड हेम्ब्रम भी इस आस में पार्टी का काम कर रहे हैं कि उन्हें 2024 के चुनाव में मौका जरूर मिलेगा.

सबसे ज्यादा झामुमो का रहा कब्जा

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सिर्फ झामुमो को ही नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्रीय और राजनीतिक दलों को भी जिताने का काम किया है. इस सीट से कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी जीत का स्वाद चखा है. इस सीट पर सबसे अधिक बार झामुमो का कब्जा रहा है. आदिवासी, अल्पसंख्यक और खासकर बंगाली भाषी मतदाताओं की बड़ी संख्या होने के कारण महेशपुर विधानसभा सीट पर कई बार अप्रत्याशित नतीजे देखने को मिले हैं. बहरहाल जबतक दोनों पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर दिया जाता है, तब तक चर्चाओं को बल मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में आदिवासी और हिन्दू सुरक्षित नहीं, पाकुड़ में घायलों से मिलने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें: पाकुड़ विधानसभा सीट पर टिकट खींचतान, कांग्रेस में आलमगीर आलम और भाजपा में आजसू न बन जाए ग्रहण

Last Updated : Oct 19, 2024, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.