ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: गौरव गोगोई ने भाजपा पर बोला हमला, लगाया बड़ा आरोप - GAURAV GOGOI PRESS CONFERENCE

सांसद गौरव गोगोई ने भाजपा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अहंकारी भाजपा से हर वर्ग के लोग नाराज हैं.

jharkhand-assembly-election-2024-assam-mp-gaurav-gogoi-targeted-bjp-in-dhanbad
असम सांसद गौरव गोगोई की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Nov 18, 2024, 10:44 AM IST

धनबाद: कांग्रेस संसदीय दल के उपनेता और असम राज्य से सांसद गौरव गोगोई ने धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में जब से कांग्रेस जेएमएम की सरकार बनी, भाजपा ने अस्थिरता का वातावरण पैदा करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि विधायक लेन देन से लेकर मुख्यमंत्री को षड्यंत्र के तहत जेल भी भेजा गया. इस चुनाव में भाजपा कई तरह से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सांसद गौरव गोगोई (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद जनता ने राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले चरण के चुनाव में मतदान किया और अब दूसरे चरण का चुनाव भी होने जा रहा है. निश्चित रूप से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जब महागठबंधन की सरकार बनेगी और जब अध्ययन होगा तो यह भी दिखेगा कि सरकार बनाने में महिलाओं और युवाओं की बड़ी भूमिका रही. आज न सिर्फ महिलाएं, युवा वर्ग बल्कि हर वर्ग के लोग महागठबंधन के साथ हैं. लोग भाजपा के अहंकार को देख और समझ रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी युवाओं की उच्च शिक्षा की बात नहीं करते हैं, उनके रोजगार की बात नहीं करते हैं, युवा वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है. युवा अब समझ चुके हैं. इसलिए झारखंड में इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है. अहंकारी भाजपा से हर वर्ग नाराज हैं. भाजपा आज अराजकता फैलाने का काम कर रही है और मणिपुर इसका प्रमाण है. जहां आज भाजपा की राजनीति के कारण लोग दो हिस्सों में बट चुके हैं. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अपने भाषणों में सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठिये की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हिमंता पर साधा निशाना, कहा- असम में एनआरसी क्यों लागू नहीं हुआ

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: धनबाद में हिमंता बोले- बस भाजपा की सरकार बनने दो, फिर चुन-चुनकर मारेंगे और भेजेंगे जेल

धनबाद: कांग्रेस संसदीय दल के उपनेता और असम राज्य से सांसद गौरव गोगोई ने धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में जब से कांग्रेस जेएमएम की सरकार बनी, भाजपा ने अस्थिरता का वातावरण पैदा करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि विधायक लेन देन से लेकर मुख्यमंत्री को षड्यंत्र के तहत जेल भी भेजा गया. इस चुनाव में भाजपा कई तरह से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सांसद गौरव गोगोई (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद जनता ने राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले चरण के चुनाव में मतदान किया और अब दूसरे चरण का चुनाव भी होने जा रहा है. निश्चित रूप से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जब महागठबंधन की सरकार बनेगी और जब अध्ययन होगा तो यह भी दिखेगा कि सरकार बनाने में महिलाओं और युवाओं की बड़ी भूमिका रही. आज न सिर्फ महिलाएं, युवा वर्ग बल्कि हर वर्ग के लोग महागठबंधन के साथ हैं. लोग भाजपा के अहंकार को देख और समझ रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी युवाओं की उच्च शिक्षा की बात नहीं करते हैं, उनके रोजगार की बात नहीं करते हैं, युवा वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है. युवा अब समझ चुके हैं. इसलिए झारखंड में इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है. अहंकारी भाजपा से हर वर्ग नाराज हैं. भाजपा आज अराजकता फैलाने का काम कर रही है और मणिपुर इसका प्रमाण है. जहां आज भाजपा की राजनीति के कारण लोग दो हिस्सों में बट चुके हैं. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अपने भाषणों में सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठिये की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हिमंता पर साधा निशाना, कहा- असम में एनआरसी क्यों लागू नहीं हुआ

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: धनबाद में हिमंता बोले- बस भाजपा की सरकार बनने दो, फिर चुन-चुनकर मारेंगे और भेजेंगे जेल

Last Updated : Nov 18, 2024, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.