बोकारो: कांग्रेस, जेएमएम और राजद के द्वारा टिकट बेचाना पुराना इतिहास है. यह कोई नई बात नहीं है. यह बातें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. वह कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के द्वारा कांग्रेस झारखंड प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ दिए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पैसे लेकर टिकट बांटना, इन लोगों की फितरत है. उन्होंने कहा कि बोकारो और धनबाद में भी टिकट के लिए बोली लग रही है, जिस कारण टिकट की घोषणा अब तक नहीं हो पायी है. अभी तक बोकारो सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का नाम नहीं घोषित किया गया है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के द्वारा सीता को रिजेक्टेड माल कह दिए बयान पर अमर बाउरी ने कहा कि इरफान अंसारी बड़बोले नेता है. हर समय इस तरह की बात करते हैं. नारी सम्मान इन लोगों के मन में कभी नहीं रहा है और न ही उनका आदिवासी समाज से कोई लेना देना है. वह स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा, जिसमें पहला मतदान 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी. पहले चरण के 43 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें 804 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है. जबकि दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया अभी जारी है. भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी सीट से अपना नामांकन किया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: अमर कुमार बाउरी ने किया नामांकन, हेमंत सरकार पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें: पहले केवल बंटी थे, अब बंटी और बबली मिलकर झारखंड की जनता को दे रहे धोखाः अमर बाउरी
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, सीता सोरेन पर की अभद्र टिप्पणी