ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जमीन की रसीद नहीं कटने के कारण 4 घंटे तक बूथ पर रहा सन्नाटा, आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया मतदान - VOTERS ON SECOND PHASE IN RAMGARH

रामगढ़ विधानसभा के चार इलाकों के ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की. जिसके चलते सुबह 11 बजे तक बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा.

jharkhand-assembly-election-2024-2nd-phase-voting-in-ramgarh
ग्रामीणों को समझाते अधिकारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 2:59 PM IST

रामगढ़: जिले के रामगढ़ विधानसभा के दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत के अंतर्गत उरबा गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ नंबर 184 और 185 मतदान केंद्र बनाया गया है. इस मतदान केंद्र में गांव के चार इलाके उरवा टोला, डुमरिया टोला, माथागोंडा और सरना टोला को शामिल किया गया है. यहां के ग्रामीण नाराजगी जाहिर करते हुए बूथ पर वोट डालने नहीं पहुंचे. इसके बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया. लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान कर रहे हैं.

यह रामगढ़ जिले का दुलमी प्रखंड राजकीय प्राथमिक विद्यालय उरबा के बूथ संख्या 184 और 185 का मामला है. जहां सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक एक भी मत बूथ में नहीं पड़ा. इसके बाद पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए डीसी चंदन कुमार ने डीडीसी, एलआरडीसी, सीओ दुलमी, बीडीओ दुलमी को उरबा गांव भेजा. जहां ग्रामीणों ने अधिकारियों को वोट नहीं डालने का कारण बताया.

संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

ग्रामीणों का कहना है कि 1990-92 के बाद से उनकी जमीन की रसीद नहीं कट रही है, जिसके कारण वे लोग सरकार की कई योजनाओं से वंचित रहते हैं. लोकसभा चुनाव में भी उन्हें आश्वासन दिया गया था लेकिन उसे आश्वासन के आलोक में उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया. डीडीसी ने करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों को खूब समझाया. साथ ही दुलमी अंचल अधिकारी की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया. इसके बाद 11 बजे से बूथ पर बड़ी संख्या में चारों टोला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी, कुल 406 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक ओवरऑल 47.92 % मतदान

रामगढ़: जिले के रामगढ़ विधानसभा के दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत के अंतर्गत उरबा गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ नंबर 184 और 185 मतदान केंद्र बनाया गया है. इस मतदान केंद्र में गांव के चार इलाके उरवा टोला, डुमरिया टोला, माथागोंडा और सरना टोला को शामिल किया गया है. यहां के ग्रामीण नाराजगी जाहिर करते हुए बूथ पर वोट डालने नहीं पहुंचे. इसके बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया. लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान कर रहे हैं.

यह रामगढ़ जिले का दुलमी प्रखंड राजकीय प्राथमिक विद्यालय उरबा के बूथ संख्या 184 और 185 का मामला है. जहां सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक एक भी मत बूथ में नहीं पड़ा. इसके बाद पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए डीसी चंदन कुमार ने डीडीसी, एलआरडीसी, सीओ दुलमी, बीडीओ दुलमी को उरबा गांव भेजा. जहां ग्रामीणों ने अधिकारियों को वोट नहीं डालने का कारण बताया.

संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

ग्रामीणों का कहना है कि 1990-92 के बाद से उनकी जमीन की रसीद नहीं कट रही है, जिसके कारण वे लोग सरकार की कई योजनाओं से वंचित रहते हैं. लोकसभा चुनाव में भी उन्हें आश्वासन दिया गया था लेकिन उसे आश्वासन के आलोक में उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया. डीडीसी ने करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों को खूब समझाया. साथ ही दुलमी अंचल अधिकारी की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया. इसके बाद 11 बजे से बूथ पर बड़ी संख्या में चारों टोला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी, कुल 406 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक ओवरऑल 47.92 % मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.