रांची: पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार भारत के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद सभी को है. जिन स्पर्धाओं में इस बार देश को पदक लाने की सबसे अधिक उम्मीदें हैं, उसमें तीरंदाजी भी शामिल है. पेरिस ओलंपिक में गयी महिला तीरंदाजी टीम में झारखंड की बेटी पद्मश्री दीपिका कुमारी भी शामिल है.
तीरंदाजी की दुनिया में अपने बेमिसाल प्रदर्शन से झारखंड और भारत के नाम खेल जगत में रौशन करने वाली दीपिका कुमारी इस बार पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर ही स्वदेश लौटेंगी, इसकी उम्मीद दीपिका के घरवालों को है. उनके भाई दीपक के साथ साथ उनके पैतृक निवास रांची के रातू चट्टी गांव के उन तमाम लोगों को भी है जिन्होंने दीपिका के संघर्ष को अपनी आंखों से देखा है.
बेहद साधारण परिवार, ऑटो ड्राइवर पिता शिवनारायण प्रजापति और नर्स मां गीता देवी की पहली संतान दीपिका का बचपन से ही निशानेबाजी से लगाव रहा. इसी को देखते हुए उनकी मां ने दीपिका का नाम सरायकेला-खरसावां के तीरंदाजी सेंटर में करा दिया. इसके बाद तो नैसर्गिक प्रतिभा की धनी दीपिका एक के बाद एक सफलता के मुकाम हासिल करती चली गयी. वर्ल्ड वीमेन आर्चरी में 2011 और 2015 में भाग लेने वाली दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी की एशियन चैंपियनशिप में अलग अलग वर्षों में अलग अलग इवेंट्स में एक गोल्ड, दो सिल्वर और तीन कांस्य पदक जीता.
इसी तरह तीरंदाजी के विश्व कप प्रतियोगिता में उन्होंने टीम स्पर्धा, व्यक्तिगत स्पर्धा में कुल मिलाकर 11 गोल्ड, 17 सिल्वर और 07 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर पूरी दुनिया में महिला तीरंदाजी के क्षेत्र में भारत का परचम लहरा दिया. 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल में भी दीपिका ने रिकर्व व्यक्तिगत और रिकर्व टीम इवेंट में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.
'ओलंपिक में पदक लाने का भरोसा देकर दीदी पेरिस गयी है'
महिला तीरंदाजी की दुनिया में नाम कमाने वाली झारखंड की बिटिया दीपिका कुमारी के भाई दीपक ने अपने रातू आवास पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनकी दीदी ने पेरिस ओलंपिक के लिए बहुत मेहनत की है. पेरिस जाने से पहले उन्होंने घर में सबसे कहा है कि इस बार वह पेरिस से ओलंपिक से पदक लेकर ही लौटेंगी. दीपक ने ईटीवी भारत के माध्यम से देशवासियों से अपील की है कि बड़े इवेंट्स में जीतोड़ मेहनत के साथ साथ दुआओं की भी जरूरत होती है. इसलिए देशवासी पेरिस ओलंपिक में महिला तीरंदाजी टीम की सफलता के लिए खास प्रार्थना करें ताकि इस इवेंट में भी भारत का नाम पदक तालिका में शामिल हो.
19 माह की नन्हीं बेटी के पेरिस में है दीपिका
यह दीपिका कुमारी का खेल और देश के प्रति समर्पण ही है कि ओलंपिक जैसे बड़े खेल में पदक लाने के लिए जहां वह जबरदस्त मेहनत और प्रैक्टिस कर रही हैं. वहीं दीपिका एक मां की भूमिका भी वहां निभा रही हैं. 19 माह की नन्ही बेटी वेदिका भी पेरिस में दीपिका कुमारी के साथ हैं और उसका ख्याल भी वह रखती हैं.
अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री से सम्मानित दीपिका कुमारी की सफलता की प्रार्थना उनके घरवालों के साथ साथ उनके पड़ोसी भी कर रहे हैं. दीपिका के पैतृक गांव की पड़ोसी नीतू ने कहा कि वो अपनी दीदी से कहती है कि दीदी, इस बार ओलंपिक में पदक जरूर जीत कर आना. वहीं 1990 में 13 जून को जन्मी एक छोटी सी बच्ची से स्टार अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज बनने तक की दीपिका को देखने वाली उनके गांव की चाची कृतिका देवी को उम्मीद है कि इस बार दीपिका कुमारी जरूर ओलंपिक में मेडल जीत कर पेरिस से लौटेंगी.
महिला तीरंदाजी में भारत का प्रदर्शन
भारत ने ओलंपिक में महिला तीरंदाजी टीम इवेंट में शानदार आगाज किया है. तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और भजन कौर से सजी भारतीय टीम ने टीम इवेंट्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम रैंकिंग के हिसाब से भारत ने इस राउंड को चौथे स्थान पर समाप्त किया. भारत के 1983 अंक रहे, जबकि कोरिया ने रिकॉर्ड 2046 अंकों के साथ टॉप किया. चीन और मैक्सिको की टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर खत्म किया. अंकिता भगत ने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11वां स्थान प्राप्त किया. भजन और दीपिका 22वें और 23वें स्थान पर रहीं. टीम इंडिया ने 21 बुल्सआई और 83 टेन (10) के साथ 1983 अंक बनाए. अंकिता ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 666 अंक बनाए, जबकि भजन और दीपिका ने क्रमशः 659 और 658 अंक अर्जित किए.
28 जुलाई को होगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
भारत 28 जुलाई को महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस/नीदरलैंड मैच के विजेता से भिड़ेगा. पदकों का फैसला उसी दिन होगा. अगर भारत क्वार्टर फाइनल की बाधा पार करने में सफल होता है तो दक्षिण कोरिया की ताकतवर टीम सेमीफाइनल में उसका इंतजार करेगी.
राउंड ऑफ-64 मुकाबला
राउंट ऑफ मुकाबलों में व्यक्तिगत तौर पर दो खिलाड़ी एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे. जिसमें अंकिता भगत का सामना राउंड ऑफ 64 में पोलैंड की मैसजोर वायलेटा से होगा. जबकि भजन कौर का मुकाबला पोलैंड की कमल साइफा नूराफिफा से होगा. दीपिका कुमारी का सामना परनात रीना के रूप में एस्टोनियाई चुनौती से होगा.