ETV Bharat / state

पतरातू लेक रिसॉर्ट में तीन दिनों तक चलेगा झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल, वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक - Jharkhand Adventure Festival 2024 - JHARKHAND ADVENTURE FESTIVAL 2024

Water sports in patratu lake. झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल 2024 का आयोजन पतरातू लेक रिसॉर्ट में किया गया है. तीन दिनों तक पर्यटक यहां वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकेंगे.

Jharkhand Adventure Festival 2024
पतरातू लेक रिसॉर्ट में झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन करते अधिकारी और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठाते पर्यटक. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 10:11 PM IST

रामगढ़ः जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू लेक रिसॉर्ट में पर्यटन निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा 7 सितंबर से 9 सितंबर 2024 तक झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल का उद्घाटन शनिवार को जेटीडीसी निदेशक अंजली यादव ने किया.

जानकारी देतीं जेटीडीसी निदेशक अंजली यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

तीन दिनों तक निःशुल्क रहेगा प्रवेश

झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल 2024 के दौरान पर्यटकों के लिए पतरातू लेक रिसॉर्ट परिसर में प्रवेश निःशुल्क रहेगा.

वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक

वहीं तीन दिनों तक चलने वाले झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल के दौरान पर्यटक बेहद कम दर पर वाटर स्पोर्ट्स के तहत बनाना राइड, डिस्को राइड,ट्रैकिंग, जिप लाइनिंग, हाई स्पीड बोटिंग, कियाक्स, वाक बोर्डिंग, रिंगो राइड, माउंटेन बाइकिंग, जिओ साइकलिंग, वाटर रोलर आदि का आनंद उठा सकेंगे.

कई तरह के एडवेंचर देखने को मिलेंगे

इस दौरान पर्यटकों को नए-नए एडवेंचर देखने को मिलेंगे, जो दूसरे राज्यों में समुद्र में या माउंटेन पर जाकर किया जाता है वैसी एक्टिविटी यहां पर इन तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी.

जेटीडीसी निदेशक ने दी जानकारी

वहीं इस संबंध में जेटीडीसी निदेशक अंजली यादव ने बताया कि झारखंड में पर्यटन को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि जैसा दूसरे राज्यों में पानी में जिस तरह की वॉटर स्पोर्ट्स देखने को मिलता है वैसा रामगढ़ के पतरातू डैम में देखने को मिलेगा. साथ ही साथ लैंड बेस्ड एक्टिविटी का भी आनंद यहां पहुंचने वाले पर्यटक उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ के पतरातू में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़, साइबेरियन पक्षी और खूबसूरत नजारों का आंनद लेने पहुंच रहे हैं पर्यटक

Ramgarh News: पतरातू लेक रिसॉर्ट में वीआइपी गेस्ट का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, जिले को देंगे योजनाओं की सौगात

Patratu Lake Resort: परिवार के साथ मनरोम वादियों का करना चाहते हैं दीदार, पतरातू लेक रिसॉर्ट कर रहा है इंतजार

रामगढ़ः जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू लेक रिसॉर्ट में पर्यटन निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा 7 सितंबर से 9 सितंबर 2024 तक झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल का उद्घाटन शनिवार को जेटीडीसी निदेशक अंजली यादव ने किया.

जानकारी देतीं जेटीडीसी निदेशक अंजली यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

तीन दिनों तक निःशुल्क रहेगा प्रवेश

झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल 2024 के दौरान पर्यटकों के लिए पतरातू लेक रिसॉर्ट परिसर में प्रवेश निःशुल्क रहेगा.

वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक

वहीं तीन दिनों तक चलने वाले झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल के दौरान पर्यटक बेहद कम दर पर वाटर स्पोर्ट्स के तहत बनाना राइड, डिस्को राइड,ट्रैकिंग, जिप लाइनिंग, हाई स्पीड बोटिंग, कियाक्स, वाक बोर्डिंग, रिंगो राइड, माउंटेन बाइकिंग, जिओ साइकलिंग, वाटर रोलर आदि का आनंद उठा सकेंगे.

कई तरह के एडवेंचर देखने को मिलेंगे

इस दौरान पर्यटकों को नए-नए एडवेंचर देखने को मिलेंगे, जो दूसरे राज्यों में समुद्र में या माउंटेन पर जाकर किया जाता है वैसी एक्टिविटी यहां पर इन तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी.

जेटीडीसी निदेशक ने दी जानकारी

वहीं इस संबंध में जेटीडीसी निदेशक अंजली यादव ने बताया कि झारखंड में पर्यटन को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि जैसा दूसरे राज्यों में पानी में जिस तरह की वॉटर स्पोर्ट्स देखने को मिलता है वैसा रामगढ़ के पतरातू डैम में देखने को मिलेगा. साथ ही साथ लैंड बेस्ड एक्टिविटी का भी आनंद यहां पहुंचने वाले पर्यटक उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ के पतरातू में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़, साइबेरियन पक्षी और खूबसूरत नजारों का आंनद लेने पहुंच रहे हैं पर्यटक

Ramgarh News: पतरातू लेक रिसॉर्ट में वीआइपी गेस्ट का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, जिले को देंगे योजनाओं की सौगात

Patratu Lake Resort: परिवार के साथ मनरोम वादियों का करना चाहते हैं दीदार, पतरातू लेक रिसॉर्ट कर रहा है इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.