ETV Bharat / state

मां के साथ रेप का मुकदमा कोर्ट में, अब घर में घुसकर नाबालिग बेटी के साथ भी घिनौनी हरकत, झांसी में बढ़े दुष्कर्म के मामले - Jhansi teenager raped - JHANSI TEENAGER RAPED

झांसी के मोंठ में किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 12:02 PM IST

झांसी : जिले में किशोरी से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता की मां के साथ भी इसी तरह की घटना हो चुकी है. उनकी मौत भी हो चुकी है. मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. वहीं बेटी के साथ घिनौनी हरकत से पिता टूट गया है. उसने पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जिले में पिछले 45 दिनों में लगभग 8 से 10 रेप के केस सामने आ चुके हैं. 3 साल की मासूम के साथ हुई घिनौनी हरकत की गूंज लखनऊ तक सुनाई पड़ी थी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घटना का संज्ञान लेकर एक प्रतिनिधिमंडल भी झांसी भी भेजा. वहीं अब जिले के मोंठ इलाके के एक गांव में किशोरी से रेप का मामला सामने आया है.

शनिवार की दोपहर गांव निवासी शख्स मजदूरी करने गया था. आरोप है कि घर में एक वृद्ध थे. वह देखने-सुनने में असमर्थ हैं. नाबालिग बेटी घर में थी. इस दौरान एक उम्रदराज शख्स घर में घुस गया. उसने बेटी के साथ रेप किया. दोपहर में मजदूर खाना खाने के लिए घर पहुंचा तो उसे इसकी जानकारी हुई.

उस दौरान आरोपी घर में ही मौजूद था, वह उन्हें धक्का देकर फरार हो गया. पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. कोतवाल ने तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं घटना के बाद से किशोरी डरी-सहमी हुई है. मोंठ कोतवाल दिनेश कुरील ने कहा कि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर की गोली लगने से मौत; सरकारी बंदूक से गोली कैसे लगी, पुलिस कर रही जांच

झांसी : जिले में किशोरी से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता की मां के साथ भी इसी तरह की घटना हो चुकी है. उनकी मौत भी हो चुकी है. मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. वहीं बेटी के साथ घिनौनी हरकत से पिता टूट गया है. उसने पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जिले में पिछले 45 दिनों में लगभग 8 से 10 रेप के केस सामने आ चुके हैं. 3 साल की मासूम के साथ हुई घिनौनी हरकत की गूंज लखनऊ तक सुनाई पड़ी थी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घटना का संज्ञान लेकर एक प्रतिनिधिमंडल भी झांसी भी भेजा. वहीं अब जिले के मोंठ इलाके के एक गांव में किशोरी से रेप का मामला सामने आया है.

शनिवार की दोपहर गांव निवासी शख्स मजदूरी करने गया था. आरोप है कि घर में एक वृद्ध थे. वह देखने-सुनने में असमर्थ हैं. नाबालिग बेटी घर में थी. इस दौरान एक उम्रदराज शख्स घर में घुस गया. उसने बेटी के साथ रेप किया. दोपहर में मजदूर खाना खाने के लिए घर पहुंचा तो उसे इसकी जानकारी हुई.

उस दौरान आरोपी घर में ही मौजूद था, वह उन्हें धक्का देकर फरार हो गया. पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. कोतवाल ने तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं घटना के बाद से किशोरी डरी-सहमी हुई है. मोंठ कोतवाल दिनेश कुरील ने कहा कि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर की गोली लगने से मौत; सरकारी बंदूक से गोली कैसे लगी, पुलिस कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.