झांसी : झांसी में डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी के तबादले से दुखी मोहल्लेवासियों की आंखों से आंसू छलक पड़े. लगभग पिछले एक वर्ष में ड्यूटी पर रहते हुए सिपाही ने मोहल्लेवासियों को इस तरह सुरक्षा का अहसास दिलाया कि उनके तबादले पर यहां का हर शख्स द्रवित हो गया. हालांकि सभी ने आंसू बहाते हुए दुखी मन से सिपाही को विदा किया. यह सिपाही हैं झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में यूपी 112 में तैनात सिपाही अशोक पटेल. देखें पूरी खबर...
दरअसल अशोक पटेल पिछले एक वर्ष से थाना रक्सा में यूपी 112 में तैनात रहे और इस क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. ड्यूटी के दौरान मिली शिकायतों पर तत्काल पहुंचकर शिकायतों का निस्तारण कर धीरे धीरे लोगों का उन्होंने दिल जीत लिया. समय बीतता गया और अब उनके पास पुलिस से जुड़ी शिकायतों के अलावा अन्य परेशानियां भी लोग बताने लगे. अशोक ने उनकी शिकायतों पर अपने परिवार के सदस्य की तरह मदद की. जिससे मोहल्लावासी सिपाही अशोक को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानने लगे. मोहल्ला में रहने वालों का कहना है कि अशोक ने सभी की अलग अलग तरह से मदद की. कई बार तो अशोक ने कई लोगों बीमार होने पर खून तक डोनेट कर जान बचाई. ऐसे कई किस्से हैं जिसे लोग सुनाते नजर आए.
सिपाही अशोक को लोगों ने रो रो कर किया विदा : प्रयागराज के रहने वाले अशोक रविवार सुबह जब अपनी नई तैनाती के लिए सामान लेकर रवाना हुए तो मोहल्ले के लोगों ने उन्हें घेर लिया. इलाके के बुजुर्ग और महिलाओं के आंसू रुक ही नहीं रहे थे. ऐसा नजारा पुलिस के सिपाही के प्रति बहुत कम देखने को मिलता है. सिपाही अशोक ने बताया कि ड्यूटी के दौरान लोगों से जुड़ा था. यहां रहने के दौरान लोगों की कई समस्याएं देखीं. अपने स्तर से और कई बार अपने अधिकारियों व साथियों की मदद से लोगों की समस्याएं हल कराईं. यही आज प्यार के रूप में लोगों से मिल रहा है.