ETV Bharat / state

एक अधिकारी की प्रेम कहानी; JE और महिला AE में तीन साल का अफेयर, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा - Wife Created Rusk

Officer Love Story: ये प्रेम कहानी सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और सहकर्मी महिला जूनियर इंजीनयर (JE) के बीच की है. जो 3 साल से चल रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 5:25 PM IST

झांसी: यूपी के झांसी में अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक महिला अपने बेटे और भाई के साथ पुलिस को लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गई. वहां काफी देर हंगामा किया. पुलिस ने एफआईआर लिखकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये प्रेम कहानी सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और सहकर्मी महिला जूनियर इंजीनयर (JE) के बीच की है. दोनों के बीच 3 साल से प्रेम कहानी चल रही थी. इस प्रेम कहानी में AE शादीशुदा है, जबकि महिला JE अनमैरिड है.

पत्नी ने पति पर बिना तलाक दिए प्रेमिका के साथ रहने का आरोप लगाते हुए कई गंभीर धाराओं में AE पति और उसकी JE प्रेमिका पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

झांसी के महिला थाने में फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजीवन नगर निवासी रचना सिंह ने अपने पति सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) की प्रेम कहानी का भंडाफोड़ कर मुकदमा दर्ज कराया है. रचना सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरी शादी 22 अप्रैल 2018 को वाराणसी के करौता गांव निवासी षष्टेश्वर नाथ से हुई थी.

उस समय उसके पति षष्टेश्वर नाथ झांसी सिंचाई विभाग में एई थे. शादी के बाद अगस्त 2020 में हमारा एक बेटा हुआ. बेटा छोटा होने की वजह से वह बेटे को लेकर ससुराल चली गई और सास-ससुर के साथ रहने लगी. अक्टूबर 2020 में एक महिला जेई की झांसी सिंचाई विभाग में नियुक्ति हो गई.

वो मेरे पति के अधीन काम करने लगी. कुछ समय बाद ही दोनों के बीच नजदीयां बढ़ीं जो बाद में गहरी दोस्ती में बदल गई. तब से ही पति उसे इग्नोर करने लगे. जब उसको पति पर कुछ शक हुआ तो नवंबर 2020 में पति के साथ रहने के लिए झांसी आई तो पति ने 15 दिन बाद ही बहाना बनाकर मायके भेज दिया.

फरवरी 2021 में जब उसकी पहली मुलाकात पति की प्रेमिका जेई से हुई तब तक दोनों की प्रेम कहानी आगे निकल चुकी थी. वह दोनो पति पत्नी की तरह साथ रहने लगे थे. पति दिन रात उससे छुपकर फोन पर बातें किया करते थे. जब उसने विरोध किया तो पति ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया.

पिछले ढाई साल से मैं अपने माता पिता के साथ मायके में ही रह रही हूं. जब भी उसने झांसी आने की बात कही तो पति ने उसको अपने साथ 10 लाख रुपए साथ लेकर आने को कहा. साथ ही कहा कि पैसे नहीं लाई तो उसकी हत्या कर देगा. अब मैं अपनी प्रेमिका के साथ ही रहूंगा मेरा तेरे से कोई नाता नहीं रहा.

फिर जुलाई 2022 में पति का ट्रांसफर सिद्धार्थनगर हो गया. पत्नी ने बताया कि 25 फरवरी 2024 को सूचना मिली कि उसका पति जेई अपनी प्रेमिका के साथ है. तब उसने पति को फोन लगाया. पति ने भी धमकाते हुए कहा कि वह जेई के साथ है और उसी के घर में रह रहा हूं.

पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए वह अपने बेटे, भाई और पुलिस को साथ लेकर 26 फरवरी को झांसी जेई के घर पहुंच गई. लेकिन पुलिस ने जेई के कमरे का दरवाजा नहीं खुलवाया. पुलिस के जाने के बाद जेई ने मुझे जान से मरवाने की धमकी दी.

तब कहीं जाकर मैंने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई. महिला थाना प्रभारी किरन रावत ने बताया की रचना सिंह की तहरीर पर पति षष्टेश्वर नाथ और उसकी प्रेमिका महिला जेई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः 'मैंने कर दी मां की हत्या, मुझे गिरफ्तार कर लो', अयोध्या में कांग्रेस नेता कबूलनामा लेकर पहुंच पुलिस थाने

झांसी: यूपी के झांसी में अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक महिला अपने बेटे और भाई के साथ पुलिस को लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गई. वहां काफी देर हंगामा किया. पुलिस ने एफआईआर लिखकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये प्रेम कहानी सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और सहकर्मी महिला जूनियर इंजीनयर (JE) के बीच की है. दोनों के बीच 3 साल से प्रेम कहानी चल रही थी. इस प्रेम कहानी में AE शादीशुदा है, जबकि महिला JE अनमैरिड है.

पत्नी ने पति पर बिना तलाक दिए प्रेमिका के साथ रहने का आरोप लगाते हुए कई गंभीर धाराओं में AE पति और उसकी JE प्रेमिका पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

झांसी के महिला थाने में फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजीवन नगर निवासी रचना सिंह ने अपने पति सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) की प्रेम कहानी का भंडाफोड़ कर मुकदमा दर्ज कराया है. रचना सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरी शादी 22 अप्रैल 2018 को वाराणसी के करौता गांव निवासी षष्टेश्वर नाथ से हुई थी.

उस समय उसके पति षष्टेश्वर नाथ झांसी सिंचाई विभाग में एई थे. शादी के बाद अगस्त 2020 में हमारा एक बेटा हुआ. बेटा छोटा होने की वजह से वह बेटे को लेकर ससुराल चली गई और सास-ससुर के साथ रहने लगी. अक्टूबर 2020 में एक महिला जेई की झांसी सिंचाई विभाग में नियुक्ति हो गई.

वो मेरे पति के अधीन काम करने लगी. कुछ समय बाद ही दोनों के बीच नजदीयां बढ़ीं जो बाद में गहरी दोस्ती में बदल गई. तब से ही पति उसे इग्नोर करने लगे. जब उसको पति पर कुछ शक हुआ तो नवंबर 2020 में पति के साथ रहने के लिए झांसी आई तो पति ने 15 दिन बाद ही बहाना बनाकर मायके भेज दिया.

फरवरी 2021 में जब उसकी पहली मुलाकात पति की प्रेमिका जेई से हुई तब तक दोनों की प्रेम कहानी आगे निकल चुकी थी. वह दोनो पति पत्नी की तरह साथ रहने लगे थे. पति दिन रात उससे छुपकर फोन पर बातें किया करते थे. जब उसने विरोध किया तो पति ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया.

पिछले ढाई साल से मैं अपने माता पिता के साथ मायके में ही रह रही हूं. जब भी उसने झांसी आने की बात कही तो पति ने उसको अपने साथ 10 लाख रुपए साथ लेकर आने को कहा. साथ ही कहा कि पैसे नहीं लाई तो उसकी हत्या कर देगा. अब मैं अपनी प्रेमिका के साथ ही रहूंगा मेरा तेरे से कोई नाता नहीं रहा.

फिर जुलाई 2022 में पति का ट्रांसफर सिद्धार्थनगर हो गया. पत्नी ने बताया कि 25 फरवरी 2024 को सूचना मिली कि उसका पति जेई अपनी प्रेमिका के साथ है. तब उसने पति को फोन लगाया. पति ने भी धमकाते हुए कहा कि वह जेई के साथ है और उसी के घर में रह रहा हूं.

पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए वह अपने बेटे, भाई और पुलिस को साथ लेकर 26 फरवरी को झांसी जेई के घर पहुंच गई. लेकिन पुलिस ने जेई के कमरे का दरवाजा नहीं खुलवाया. पुलिस के जाने के बाद जेई ने मुझे जान से मरवाने की धमकी दी.

तब कहीं जाकर मैंने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई. महिला थाना प्रभारी किरन रावत ने बताया की रचना सिंह की तहरीर पर पति षष्टेश्वर नाथ और उसकी प्रेमिका महिला जेई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः 'मैंने कर दी मां की हत्या, मुझे गिरफ्तार कर लो', अयोध्या में कांग्रेस नेता कबूलनामा लेकर पहुंच पुलिस थाने

Last Updated : Mar 1, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.