झांसी: जिले के गरौठा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव हजारों बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाते हुए खुद की बनाई परंपरा को इस वर्ष भी निभाने जा रहे है. बुंदेलखंड के इकलौते हजारों बहनों के भाई पूर्व विधायक को हिंदू बहनों के अलावा सैंकड़ों मुस्लिम बहनें भी राखी बांधकर गंगा जमुनी तहजीब निभाती हैं.
बुंदेलखंड में सपा के गरौठा क्षेत्र से विधायक रह चुके दीप नारायण सिंह ने बताया, कि पिछले लगभग 19 वर्षों से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की चली परंपरा का 21 अगस्त को गुरसराय में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इसमें, एक हजार से ज्यादा सभी धर्मों की बहनें उनकी कलाई पर राखी बांधने के लिए पहुंचेंगी. इसको लेकर सभी घरों पर निमंत्रण भेज दिया गया है. पूर्व विधायक ने बताया कि समाजवादियों ने हमेशा ऊंच नीच जातपात से हटकर काम करते हुए समाज को जोड़ने का काम किया है.
इस दौरान उन्होंने अपने नेता मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा, कि हम आज भी नेताजी की कही बातों को ध्यान में रखकर राजनीति करते है. इस आयोजन की जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब नेताजी मुलायम सिंह यादव झांसी पहुंचकर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभी धर्म जाति की महिलाओं को देखकर कहा था, कि ये सामाजिक विवाह यज्ञ नहीं है, ये कार्यक्रम सामाजिक लोगों को जोड़ने का तरीका है.
पूर्व विधायक ने कहा, कि वह इन महिलाओं से राखी बंधवाकर ही इतिश्री नहीं करते, बल्कि उन सभी के हर दुख तकलीफ की जानकारी होने पर उनकी मदद करते है. जिसके लिए अलग अलग क्षेत्रों में टीम बना रखी है, जो समय समय पर सभी के घर जाकर हलचल जानती रहती है. आपको बता दें, कि पूर्व विधायक की धर्मपत्नी मीरा यादव समाजवादी पार्टी की से विधायक रह चुकीं है.