ETV Bharat / state

झांसी में 19 सालों से एक हजार हिंदू-मुस्लिम बहनों से राखी बंधवा रहे ये पूर्व विधायक, मुलायम सिंह ने सराहा था - SP MLA tied Rakhi thousands sisters

सपा के गरौठा क्षेत्र से विधायक रह चुके दीप नारायण सिंह की कलाई पर हजारों बहनें राखी बांधेंगी. इसमें केवल हिंदू ही नहीं मुस्लिस बहनें भी शामिल होंगी. यह परंपरा लगभग 19 सालों से चली आ रही है.

Etv Bharat
सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 8:49 AM IST

झांसी: जिले के गरौठा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव हजारों बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाते हुए खुद की बनाई परंपरा को इस वर्ष भी निभाने जा रहे है. बुंदेलखंड के इकलौते हजारों बहनों के भाई पूर्व विधायक को हिंदू बहनों के अलावा सैंकड़ों मुस्लिम बहनें भी राखी बांधकर गंगा जमुनी तहजीब निभाती हैं.


बुंदेलखंड में सपा के गरौठा क्षेत्र से विधायक रह चुके दीप नारायण सिंह ने बताया, कि पिछले लगभग 19 वर्षों से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की चली परंपरा का 21 अगस्त को गुरसराय में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इसमें, एक हजार से ज्यादा सभी धर्मों की बहनें उनकी कलाई पर राखी बांधने के लिए पहुंचेंगी. इसको लेकर सभी घरों पर निमंत्रण भेज दिया गया है. पूर्व विधायक ने बताया कि समाजवादियों ने हमेशा ऊंच नीच जातपात से हटकर काम करते हुए समाज को जोड़ने का काम किया है.

इसे भी पढ़े-UP में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने जेल में बंद भाइयों को बांधी राखी - Raksha Bandhan in UP

इस दौरान उन्होंने अपने नेता मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा, कि हम आज भी नेताजी की कही बातों को ध्यान में रखकर राजनीति करते है. इस आयोजन की जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब नेताजी मुलायम सिंह यादव झांसी पहुंचकर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभी धर्म जाति की महिलाओं को देखकर कहा था, कि ये सामाजिक विवाह यज्ञ नहीं है, ये कार्यक्रम सामाजिक लोगों को जोड़ने का तरीका है.

पूर्व विधायक ने कहा, कि वह इन महिलाओं से राखी बंधवाकर ही इतिश्री नहीं करते, बल्कि उन सभी के हर दुख तकलीफ की जानकारी होने पर उनकी मदद करते है. जिसके लिए अलग अलग क्षेत्रों में टीम बना रखी है, जो समय समय पर सभी के घर जाकर हलचल जानती रहती है. आपको बता दें, कि पूर्व विधायक की धर्मपत्नी मीरा यादव समाजवादी पार्टी की से विधायक रह चुकीं है.


यह भी पढ़े-17 साल से भाई की राखी के लिए लड़ रही बहन; 'डाक विभाग ने क्यों नहीं भेजा रक्षासूत्र?', अब सीएम योगी से लगाई गुहार - Rakshabandhan 2024

झांसी: जिले के गरौठा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव हजारों बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाते हुए खुद की बनाई परंपरा को इस वर्ष भी निभाने जा रहे है. बुंदेलखंड के इकलौते हजारों बहनों के भाई पूर्व विधायक को हिंदू बहनों के अलावा सैंकड़ों मुस्लिम बहनें भी राखी बांधकर गंगा जमुनी तहजीब निभाती हैं.


बुंदेलखंड में सपा के गरौठा क्षेत्र से विधायक रह चुके दीप नारायण सिंह ने बताया, कि पिछले लगभग 19 वर्षों से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की चली परंपरा का 21 अगस्त को गुरसराय में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इसमें, एक हजार से ज्यादा सभी धर्मों की बहनें उनकी कलाई पर राखी बांधने के लिए पहुंचेंगी. इसको लेकर सभी घरों पर निमंत्रण भेज दिया गया है. पूर्व विधायक ने बताया कि समाजवादियों ने हमेशा ऊंच नीच जातपात से हटकर काम करते हुए समाज को जोड़ने का काम किया है.

इसे भी पढ़े-UP में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने जेल में बंद भाइयों को बांधी राखी - Raksha Bandhan in UP

इस दौरान उन्होंने अपने नेता मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा, कि हम आज भी नेताजी की कही बातों को ध्यान में रखकर राजनीति करते है. इस आयोजन की जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब नेताजी मुलायम सिंह यादव झांसी पहुंचकर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभी धर्म जाति की महिलाओं को देखकर कहा था, कि ये सामाजिक विवाह यज्ञ नहीं है, ये कार्यक्रम सामाजिक लोगों को जोड़ने का तरीका है.

पूर्व विधायक ने कहा, कि वह इन महिलाओं से राखी बंधवाकर ही इतिश्री नहीं करते, बल्कि उन सभी के हर दुख तकलीफ की जानकारी होने पर उनकी मदद करते है. जिसके लिए अलग अलग क्षेत्रों में टीम बना रखी है, जो समय समय पर सभी के घर जाकर हलचल जानती रहती है. आपको बता दें, कि पूर्व विधायक की धर्मपत्नी मीरा यादव समाजवादी पार्टी की से विधायक रह चुकीं है.


यह भी पढ़े-17 साल से भाई की राखी के लिए लड़ रही बहन; 'डाक विभाग ने क्यों नहीं भेजा रक्षासूत्र?', अब सीएम योगी से लगाई गुहार - Rakshabandhan 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.