ETV Bharat / state

सिपाही ने पहली पत्नी को धोखा देकर रचाई दूसरी शादी, ऐसे खुली पोल - Police Constable cheated first wife

झांसी में सिपाही ने पहली पत्नी के रहते दूसरी युवती से शादी कर ली. युवती को सिपाही के पहले से शादिशुदा होने की जानकारी नहीं थी. भांडा फूटने पर युवती ने सिपाही पर मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 9:15 AM IST


झांसी: जिले में यूपी पुलिस के सिपाही ने पहली पत्नी के चलते युवती को धोखा देकर उससे शादी कर ली. जब युवती को सिपाही के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने आरोपी पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. झांसी पुलिस ने कानून के रखवाले सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस सिपाही ने पहली पत्नी के रहते दूसरी युवती को धोखा देकर चोरी-चुपके दूसरी शादी रचा ली. कुछ दिनों पहले उसका भंडा फूट गया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

दरअसल, झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी छाया वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, कि मेट्रोमोनियल साइट के जरिए पिछले साल उसकी मुलाकात मथुरा के जज कॉलोनी निवासी सत्येंद्र यादव पुत्र वदन सिंह से हुई. सत्येंद्र पुलिस में सिपाही है. इन दिनों उसकी तैनाती इटावा में है. उन दोनों के बीच मोबाइल पर बात होने लगी. सत्येंद्र की ओर से विवाह का प्रस्ताव दिया गया. परिवार की सहमति से झांसी स्थित एक होटल में उन दोनों ने शादी कर ली. कुछ समय तक दोनों में सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में सिपाही सत्येंद्र के बर्ताव में बदलाव आने लगा.

इसे भी पढ़े-शौहर के लिए सौतन कबूल:दूसरी शादी कराने की जिद्द पर अड़ी, काम वाली से हो गया था प्यार

दोनों में विवाद होने पर छाया के पिता जब सत्येंद्र के गांव पहुंचे तब उनको पता चला कि सत्येंद्र पहले से शादीशुदा है. यह बात लौटकर उन्होंने छाया को बताई. यह सुनकर छाया के होश उड़ गए. दूसरी शादी की बात मालूम चलने पर दोनों में विवाद होने लगा. परेशान छाया ने डीआईजी से इस धोखाधड़ी पर कार्रवाई की गुहार लगाई. अफसर के निर्देश पर सीपरी बाजार थाना पुलिस ने आरोपी सिपाही सत्येंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-दुष्कर्म के मुकदमे से बचने को युवक ने खेला गेम, पहली पत्नी से बोला-सौतन के साथ रहो, नहीं तो निकल जाओ


झांसी: जिले में यूपी पुलिस के सिपाही ने पहली पत्नी के चलते युवती को धोखा देकर उससे शादी कर ली. जब युवती को सिपाही के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने आरोपी पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. झांसी पुलिस ने कानून के रखवाले सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस सिपाही ने पहली पत्नी के रहते दूसरी युवती को धोखा देकर चोरी-चुपके दूसरी शादी रचा ली. कुछ दिनों पहले उसका भंडा फूट गया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

दरअसल, झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी छाया वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, कि मेट्रोमोनियल साइट के जरिए पिछले साल उसकी मुलाकात मथुरा के जज कॉलोनी निवासी सत्येंद्र यादव पुत्र वदन सिंह से हुई. सत्येंद्र पुलिस में सिपाही है. इन दिनों उसकी तैनाती इटावा में है. उन दोनों के बीच मोबाइल पर बात होने लगी. सत्येंद्र की ओर से विवाह का प्रस्ताव दिया गया. परिवार की सहमति से झांसी स्थित एक होटल में उन दोनों ने शादी कर ली. कुछ समय तक दोनों में सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में सिपाही सत्येंद्र के बर्ताव में बदलाव आने लगा.

इसे भी पढ़े-शौहर के लिए सौतन कबूल:दूसरी शादी कराने की जिद्द पर अड़ी, काम वाली से हो गया था प्यार

दोनों में विवाद होने पर छाया के पिता जब सत्येंद्र के गांव पहुंचे तब उनको पता चला कि सत्येंद्र पहले से शादीशुदा है. यह बात लौटकर उन्होंने छाया को बताई. यह सुनकर छाया के होश उड़ गए. दूसरी शादी की बात मालूम चलने पर दोनों में विवाद होने लगा. परेशान छाया ने डीआईजी से इस धोखाधड़ी पर कार्रवाई की गुहार लगाई. अफसर के निर्देश पर सीपरी बाजार थाना पुलिस ने आरोपी सिपाही सत्येंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-दुष्कर्म के मुकदमे से बचने को युवक ने खेला गेम, पहली पत्नी से बोला-सौतन के साथ रहो, नहीं तो निकल जाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.