झालावाड़: जिले के घाटोली थाना पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे 52 पर वाहन चालकों तथा राहगीरों से लूट की साजिश रचते पांच शातिर बदमाशों को धर दबोचा है. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से धारदार हथियार मिर्च पाउडर और एक लोडिंग ऑटो भी बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए घाटोली थाना प्रभारी रामकरण ने बताया कि झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर गस्त की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को इनपुट मिला कि कुछ लोग पचोला घाटी के जंगल में वाहन चालको और राहगीरों से लूट की फिराक में बैठे हुए हैं. बाद में पुलिस टीम ने पचौला घाटी में घेराबंदी की और मौके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
रामकरण ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार मिर्च पाउडर और एक लोडिंग ऑटो बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे सभी नेशनल हाईवे 52 पर पचौला घाटी क्षेत्र से निकलने वाले वाहन चालकों और राहगीरों से लूटपाट की फिराक में बैठे हुए थे. हालांकि, वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस टीमों ने आरोपियों को दबोच लिया.
करौली में ठगी करने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे : वहीं, करौली पुलिस ने शुक्रवार को जालसाजी कर 3 लाख रुपये की नकदी हड़पने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. ठगों ने पीड़ित मजदूर को टीवी का सेल खरीदकर 70-80 लाख रुपये में बेचने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी की. खास बात इसमें यह देखने को मिली कि पीड़ित ने ठगी की यह जानकारी पुलिस अधीक्षक को डाक के जरिए दी और पुलिस अधीक्षक ने फौरन पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए.