झालावाड़. नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त का पद संभाल रहे ट्रेनी आईएएस ऑफिसर शुभम बैसारे इन दिनों शहर में सुर्खियों में बने हुए हैं. शहर में उनकी कार्यशैली का अब हर कोई कायल होता नजर आ रहा है. ताजा मामला शुक्रवार देर रात का है, जहां शहर में आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने और शहर में आवारा घूम रहे गोवंश को गोशाला पहुंचाने के लिए शुभम बैसारे खुद लाठी लेकर सड़कों पर दौड़ पड़े. उन्होंने हाईवे पर घूम रहे गोवंश को नगर परिषद के वाहन से शहर की गोशाला में पहुंचाया. इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के कर्मचारियों सहित सभापति संजय शुक्ला व उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत भी मौजूद रहे.
देर रात तक चले इस ऑपरेशन के बाद शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंश से आमजन को निजात मिलने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इन दिनों झालावाड़ नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा का स्थानांतरण धौलपुर हो जाने के बाद से ही नगर परिषद झालावाड़ में आयुक्त का पद रिक्त है. ऐसे में वर्तमान में झालावाड़ नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त पद को शुभम बेसारे संभाल रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही शुभम बेसारे ने शहर के अलग-अलग वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था. इस दौरान आईएएस ने सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही हाजिरी ली थी और सड़कों पर फैली गंदगी के बारे में नगर परिषद के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई थी. वहीं, मौखिक चेतावनी जारी करते हुए सफाई कर्मचारियों की जगह किसी अन्य कर्मचारियों के काम करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
इसे भी पढ़ें : झालावाड़ की सड़कों पर गंदगी देख भड़के IAS शुभम बैसारे, सफाईकर्मियों को लगाई फटकार
अब ये है नगर परिषद की चुनौती : शुभम बेसारे की ओर से कार्यवाहक आयुक्त का पद संभालने के बाद शहर वासियों की उम्मीद अब शहर के तालाबों पर भू माफियाओं की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर जागी है. साथ ही शहर वासी बस स्टैंड और अन्य इलाकों में खुलेआम हो रही मांस की बिक्री से भी परेशान है. इसको लेकर कई समाजसेवी जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं. अब देखना होगा कि कार्यवाहक आयुक्त कैसे शहर वासियों को इन समस्या से निजात दिलाएंगे.