रायपुर: रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी मामले में पुलिस ने 3 इंटरेस्टेट आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ओडिशा के रायगढ़ा के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपी डीडी नगर थाना क्षेत्र में सूने मकान में लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी किए थे.
सभी आरोपी ओडिशा के रहने वाले: पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ओडिशा के रायगढ़ा में आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन के साथ ही 5 लाख 60 हजार रुपये के सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना डीडीनगर में धारा 331(4), 305, 317(2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है.
"सुमन तिवारी विप्र नगर अग्रोहा कॉलोनी रायपुर की रहने वाली है, जो कि 27 अगस्त की शाम को अपने घर में ताला लगाकर अपनी मायके चांगोरभाटा चली गई थी. 29 अगस्त की शाम 6 बजे अपने घर वापस पहुंची, तो मेन गेट का ताला लगा हुआ था. लेकिन अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था. कमरे के अंदर अलमारी में रखे सोने-चांदी और नगदी रकम की चोरी हो गई थी. इस सूचना के आधार पर डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है." -संदीप मित्तल, एडिशनल एसपी, क्राइम
जांच के लिए पुलिस ने गठित की टीम: थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डीडी नगर पुलिस की टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. इसके बाद संदिग्ध रवि शंकर महानंदिया से सख्ती से पूछताछ की ग,ई तो उन्होंने अपने दो साथी बिज्जू और पी श्रीकांत के साथ चोरी को अंजाम देने की बात बताई. इसके साथ ही आधा सोने और चांदी के जेवरात को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखना भी बताया गया. कुछ सोने-चांदी के आभूषण को अपने साथी के अनिल कुमार के घर में आरोपी मने रखा थी.
तीन आरोपी गिरफ्तार: आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने मुथूट फाइनेंस से जेवरात बरामद कर लिया है. आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के कुछ दिनों पहले रायपुर आया था. शहर के अलग-अलग क्षेत्र में रेकी करने के बाद डीडी नगर थाना क्षेत्र में मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में डीडी नगर पुलिस ने ओडिशा रायगढ़ा के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रवि शंकर महानंदिया, के. अनिल कुमार और पी. श्रीकांत शामिल है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.