ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास पत्थर की चपेट में आने से ज्वैलर्स की मौत, चारधाम यात्रा से पहले दुखद घटना - Jewelers die in landslide - JEWELERS DIE IN LANDSLIDE

Jewelers died due to falling of stones from the hill in Uttarkashi चारधाम यात्रा के ठीक एक दिन पहले उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ स्थित धरासू बैंड पर हादसा हुआ है. पत्थर की चपेट में आने से एक ज्वैलर्स की मौत हो गई है. इससे इलाके में शोक की लहर है.

JEWELERS DIE IN LANDSLIDE
उत्तरकाशी हादसा (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 9, 2024, 2:02 PM IST

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ में धरासू बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्य​क्ति की मौत हो गई. टिहरी गढ़वाल के थान जौनपुर निवासी स्वर्णकार नौगांव में अपनी ज्वैलरी की दुकान खोलने जा रहा था. हादसे से नौगांव बाजार सहित थान जौनपुर में शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को 60 वर्षीय विजयपाल पंवार परिजनों के साथ अपनी कार से नौगांव ​स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान खोलने के लिए जा रहा था. धरासू बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे पर वह हाईवे पर आए पत्थर हटाने के लिए कार से उतरा. इस दौरान पत्थर हटाते हुए पहाड़ी से आया एक पत्थर विजयपाल के सिर पर लगा. पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल विजयपाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ ​भिजवाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घो​षित कर दिया. सुनार विजयपाल की मौत से नौगांव बाजार सहित उसके गांव थान जौनपुर में शोक की लहर है. वहीं चारधाम यात्रा शुरू से एक दिन पहले धरासू भूस्खलन जोन में हुई घटना से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

लंबे समय से नासूर बना है भूस्खलन जोन: धरासू बैंड के पास जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां लंबे समय से सक्रिय भूस्खलन जोन नासूर बना हुआ है. भूस्खलन से यहां यमुनोत्री व गंगोत्री दोनों हाईवे एक साथ बंद हो जाते हैं. हालांकि वर्तमान में बीआरओ ने गंगोत्री हाईवे का चौड़ीकरण किया है, जिससे गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन का मलबा आने से भी हाईवे पर यातायात बा​धित नहीं होगा. लेकिन पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय अब भी बरकरार रहता है.
ये भी पढ़ें: यमुनोत्री हाईवे पर अगले पांच दिन तक दिन में तीन बार बंद रहेगी आवाजाही

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ में धरासू बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्य​क्ति की मौत हो गई. टिहरी गढ़वाल के थान जौनपुर निवासी स्वर्णकार नौगांव में अपनी ज्वैलरी की दुकान खोलने जा रहा था. हादसे से नौगांव बाजार सहित थान जौनपुर में शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को 60 वर्षीय विजयपाल पंवार परिजनों के साथ अपनी कार से नौगांव ​स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान खोलने के लिए जा रहा था. धरासू बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे पर वह हाईवे पर आए पत्थर हटाने के लिए कार से उतरा. इस दौरान पत्थर हटाते हुए पहाड़ी से आया एक पत्थर विजयपाल के सिर पर लगा. पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल विजयपाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ ​भिजवाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घो​षित कर दिया. सुनार विजयपाल की मौत से नौगांव बाजार सहित उसके गांव थान जौनपुर में शोक की लहर है. वहीं चारधाम यात्रा शुरू से एक दिन पहले धरासू भूस्खलन जोन में हुई घटना से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

लंबे समय से नासूर बना है भूस्खलन जोन: धरासू बैंड के पास जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां लंबे समय से सक्रिय भूस्खलन जोन नासूर बना हुआ है. भूस्खलन से यहां यमुनोत्री व गंगोत्री दोनों हाईवे एक साथ बंद हो जाते हैं. हालांकि वर्तमान में बीआरओ ने गंगोत्री हाईवे का चौड़ीकरण किया है, जिससे गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन का मलबा आने से भी हाईवे पर यातायात बा​धित नहीं होगा. लेकिन पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय अब भी बरकरार रहता है.
ये भी पढ़ें: यमुनोत्री हाईवे पर अगले पांच दिन तक दिन में तीन बार बंद रहेगी आवाजाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.