जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मिनी गन फैक्ट्री पकड़ायी है. पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान पुलिस ने देसी कट्टा सहित कई और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने सत्येंद्र विश्वकर्मा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मौके से 4 अर्द्धनिर्मित थ्रिनट और हथियार बनाने का सामान इत्यादि बरामद किया गया.
कैसे पकड़ायी फैक्ट्रीः जहानाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी टेहटा बाजार में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इस सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद की. जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी वर्ष 2000 में हथियार सप्लाई करने के आरोप में जेल जा चुका है. उसकी पत्नी भी इस काम में साथ देती है. उसकी पत्नी को भी पूर्व में हथियार के साथ पकड़ा गया था.
पुलिर कर रही कार्रवाईः एसपी ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कहां कहां हथियार सप्लाई कर रहा था. कुछ दिन पहले जहानाबाद में एक युवक को पकड़ा गया था उसके पास से हथियार बरामद किया गया था. उसी से पूछताछ के आधार पर छापामारी की गयी. इसके संपर्क में कौन-कौन लोग हैं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि सत्येंद्र विश्वकर्मा शहर के राजा बाजार दक्षिण दौलतपुर का रहने वाला है. टेहटा में किराए के मकान में मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था.
"हम लोगों को सूचना मिली थी टेहटा बाजार में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इस सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. सत्येंद्र विश्वकर्मा नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. मौके से 4 अर्द्धनिर्मित थ्रिनट और हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया."- अरविंद प्रताप सिंह, जहानाबाद एसपी
इसे भी पढ़ेंः बिहार के जहानाबाद में सेना के जवान ने पत्नी को भून डाला, बीच सड़क बरसाई अंधाधुंध गोलियां