जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को कार्यपालक सहायक और पंचायत सेवक के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में शहर के एक नामी होटल से मंगाए गए खाने में गंभीर लापरवाही सामने आई है. भोजन में छिपकली पाई गई. इस घटना ने होटल की गुणवत्ता और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे प्रशिक्षण में भाग लेने वाले करीब 55 लोगों की सेहत खतरे में पड़ गई.
क्या है मामलाः जहानाबाद सदर प्रखंड के प्रशिक्षण केंद्र में मुखिया कार्यपालक सहायक एवं पंचायत सेवक का प्रशिक्षण चल रहा है. बुधवार को इस प्रशिक्षण में लगभग 55 लोगों ने भाग लिया था. तभी इन लोगों को खाना खिलाया जा रहा था. कुछ लोगों ने खाना खा लिया था. रवि कुमार कार्यपालक सहायक खाना खाने के लिए जैसे ही खाना लिया, सब्जी में छिपकली गिरी हुई दिखी. इसके बाद प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारी हंगामा करने लगे. इस दौरान वेंडर ने लापरवाही वाला बयान दिया, कहा कि 'इस खाना से सेहत पर कोइ असर नहीं पड़ेगा'.
"सभी कर्मचारियों की हालात स्थिर है. होटल के कर्मचारियों द्वारा जिस तरह से खाने को पैक किया गया है इसे प्रतीत होता है कि बिना देखे सुने ही खाना को पैक किया गया. गनीमत रही कि सभी कर्मचारी सही सलामत हैं."- रवि कुमार, कार्यपालक सहायक
क्या हो सकता है परिणामः छिपकली का खाना अत्यधिक जहरीला हो सकता है. जिसके परिणामस्वरूप उल्टी, दस्त, पेट दर्द और गंभीर मामलों में फूड पॉइज़निंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में त्वरित चिकित्सा हस्तक्षेप की आवश्यकता हो सकती है, अन्यथा यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. होटल की यह लापरवाही न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि जिम्मेदारी से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अनदेखी करती है.
इसे भी पढ़ेंः Sitamarhi News: स्कूल में छिपकली वाला खाना खाने से 60 बच्चे बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती