ETV Bharat / state

Rajasthan: इस बार सभी परफेक्ट स्कोर पर मिलेगी AIR 1, टाई ब्रेकिंग रूल्स बदलने से होगा असर

NTA ने JEE MAIN 2025 के टाई ब्रेकिंग रूल्स में बदलाव किया है. परफेक्ट स्कोर लाने वाले सभी अभ्यर्थियों को AIR-1 दे दी जाएगी.

JEE MAIN 2025
टाई ब्रेकिंग रूल्स में बदलाव (Photo ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस बार भी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2025) का आयोजन कर रही है. यह परीक्षा 22 से 31 जनवरी के बीच पहले सेशन और 1 से 8 अप्रैल के बीच दूसरे सेशन में होगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अभी से जारी है. एनटीए ने इस बार आवेदन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है. कैंडिडेट्स इस बार एक साथ ही दोनों सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि फिलहाल वे एक सेशन के लिए ही आवेदन वे कर सकते थे. दूसरे सेशन के लिए 24 फरवरी से 31 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है. इधर, आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो चुकी. बीते 4 दिन में ही 40 हजार से ज्यादा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे चुके हैं.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने टाई ब्रेकिंग रूल्स में बदलाव किया है. इसके तहत अब 300 में से 300 नम्बर यानी परफेक्ट स्कोर आया तो उन सभी अभ्यर्थियों को ऑल इंडिया रैंक AIR-1 दे दी जाएगी, जिन्होंने परफेक्ट स्कोर हासिल किया. ऐसा साल 2021 में भी किया गया था. हालांकि, वर्ष 2022 और 2023 में पैरामीटर बदल दिए गए थे. उसके अनुसार टाई होने पर जिसकी उम्र ज्यादा होती थी, उसे एआईआर में प्राथमिकता दी जाती थी. आयु में भी टाई होने पर जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर को लिया जाता था. अब टाई ब्रेकिंग रूल्स में बदलाव के बाद इस साल बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे, जिनकी आईआर व कैटेगिरी रैंक समान आ सकती है.

पढ़ें: JEE MAIN 2025 : 5 दिन में 10 पारियों में परीक्षा होने की संभावना, बोर्ड एग्जाम मार्च में कंप्लीट होना जरूरी

इस तरह तैयार होगा परफेक्ट स्कोर: नए नियमों के अनुसार जेईई-मेंस में समान एनटीए स्कोर आने पर रैंक देने के लिए कैंडिडेट के सब्जेक्ट्स वाइज एनटीए स्कोर देखा जाएगा. सबसे पहले मैथ्स का एनटीए स्कोर देखा जाएगा, इसमें टाई लगने पर फिजिक्स का एनटीए स्कोर देखेंगे. इसके बाद भी टाई होने पर कैमेस्ट्री का एनटीए स्कोर देखा जाएगा. इनमें भी टाई होने पर मैथ्स के कम ऋणात्मक स्कोर, उसके बाद फिजिक्स के कम ऋणात्मक स्कोर उसके बाद कैमेस्ट्री के कम ऋणात्मक स्कोर को लिया जाएगा. इन सभी पैरामीटर में भी टाई लगता है तो उन कैंडिडेट्स को समान आल इंडिया रैंक व कैटेगिरी रैंक दे दी जाएगी.

कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस बार भी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2025) का आयोजन कर रही है. यह परीक्षा 22 से 31 जनवरी के बीच पहले सेशन और 1 से 8 अप्रैल के बीच दूसरे सेशन में होगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अभी से जारी है. एनटीए ने इस बार आवेदन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है. कैंडिडेट्स इस बार एक साथ ही दोनों सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि फिलहाल वे एक सेशन के लिए ही आवेदन वे कर सकते थे. दूसरे सेशन के लिए 24 फरवरी से 31 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है. इधर, आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो चुकी. बीते 4 दिन में ही 40 हजार से ज्यादा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे चुके हैं.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने टाई ब्रेकिंग रूल्स में बदलाव किया है. इसके तहत अब 300 में से 300 नम्बर यानी परफेक्ट स्कोर आया तो उन सभी अभ्यर्थियों को ऑल इंडिया रैंक AIR-1 दे दी जाएगी, जिन्होंने परफेक्ट स्कोर हासिल किया. ऐसा साल 2021 में भी किया गया था. हालांकि, वर्ष 2022 और 2023 में पैरामीटर बदल दिए गए थे. उसके अनुसार टाई होने पर जिसकी उम्र ज्यादा होती थी, उसे एआईआर में प्राथमिकता दी जाती थी. आयु में भी टाई होने पर जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर को लिया जाता था. अब टाई ब्रेकिंग रूल्स में बदलाव के बाद इस साल बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे, जिनकी आईआर व कैटेगिरी रैंक समान आ सकती है.

पढ़ें: JEE MAIN 2025 : 5 दिन में 10 पारियों में परीक्षा होने की संभावना, बोर्ड एग्जाम मार्च में कंप्लीट होना जरूरी

इस तरह तैयार होगा परफेक्ट स्कोर: नए नियमों के अनुसार जेईई-मेंस में समान एनटीए स्कोर आने पर रैंक देने के लिए कैंडिडेट के सब्जेक्ट्स वाइज एनटीए स्कोर देखा जाएगा. सबसे पहले मैथ्स का एनटीए स्कोर देखा जाएगा, इसमें टाई लगने पर फिजिक्स का एनटीए स्कोर देखेंगे. इसके बाद भी टाई होने पर कैमेस्ट्री का एनटीए स्कोर देखा जाएगा. इनमें भी टाई होने पर मैथ्स के कम ऋणात्मक स्कोर, उसके बाद फिजिक्स के कम ऋणात्मक स्कोर उसके बाद कैमेस्ट्री के कम ऋणात्मक स्कोर को लिया जाएगा. इन सभी पैरामीटर में भी टाई लगता है तो उन कैंडिडेट्स को समान आल इंडिया रैंक व कैटेगिरी रैंक दे दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.