ETV Bharat / state

JEE Advanced 2024 Result, कोटा के छात्रों का दबदबा, टॉपर वेद लाहोटी ने बनाया एतिहासिक रिकॉर्ड - JEE ADVANCED 2024 RESULT

आईआईटी मद्रास की ओर से जारी किए गए जेईई एडवांस्ड के परिणाम के साथ फाइनल आंसर की के आधार पर आल इंडिया रैंक जारी की गई है. जेईई एडवांस्ड में कोटा के स्टूडेंट वेद लाहोटी ने ऑल इंडिया टॉप किया है.

JEE ADVANCED 2024 RESUL
JEE ADVANCED 2024 RESUL (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 7:19 PM IST

JEE ADVANCED 2024 RESULT (ETV Bharat Kota)

कोटा. प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. आईआईटी मद्रास की ओर से जारी परिणामों के साथ फाइनल आंसर की के आधार पर आल इंडिया रैंक जारी की गई. जेईई एडवांस्ड के नतीजों में एक बार फिर कोटा चमका है. कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट वेद लाहोटी ने आल इंडिया टॉप किया है. आईआईटी जेईई के 64 वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वाधिक पर्सेन्ट स्कोर प्राप्त करने का इतिहास रचा है. इसके साथ रैंक 4 पर रिदम केड़िया व रैंक 6 पर राजदीप मिश्रा भी रहे हैं. कोटा की कोचिंग संस्थान की ही राजकोट ब्रांच से रैंक 7 पर द्विजा पटेल आई हैं. वे ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर भी रही हैं.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि वेद लाहोटी एवं द्विजा पटेल को आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर ने फोन कर सफलता के लिए बधाई दी. परिणाम जारी होने के साथ ही कॅरियर सिटी कोटा में जोश और उत्साह का माहौल है. संस्थान में वेद लाहौटी व अन्य टॉप रैंकर्स तथा उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया. निजी कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि एक बार फिर कोटा ने श्रेष्ठता में विश्वास रखा है. श्रेष्ठ माहौल, श्रेष्ठ फैकल्टीज के साथ स्टूडेंट्स के साथ का नतीजा ही श्रेष्ठ परिणाम होते हैं.

इसे भी पढ़ें-जेईई एडवांस्ड में जयपुर के होनहारों का शानदार प्रदर्शन, सक्षम खंडेलवाल रहे सिटी टॉपर - JEE ADVANCED 2024 Jaipur Topper

कोटा के निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि इस साल 48 हजार 248 स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया. काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई स्टूडेंट्स में से सामान्य श्रेणी के 14,319, ओबीसी के 10 हजार 39, ईडब्ल्यूएस के 5508, एससी के 13,835, एसटी के 5087 स्टूडेंट्स काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किए गए. काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई स्टूडेंट्स में 40 हजार 284 छात्र व 7,964 छात्राएं हैं, जबकि ओसीआई कैटेगिरी से 179 व विदेशी नागरिकता से 7 क्वालीफाई हुए.

JEE ADVANCED 2024 RESULT (ETV Bharat Kota)

कोटा. प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. आईआईटी मद्रास की ओर से जारी परिणामों के साथ फाइनल आंसर की के आधार पर आल इंडिया रैंक जारी की गई. जेईई एडवांस्ड के नतीजों में एक बार फिर कोटा चमका है. कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट वेद लाहोटी ने आल इंडिया टॉप किया है. आईआईटी जेईई के 64 वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वाधिक पर्सेन्ट स्कोर प्राप्त करने का इतिहास रचा है. इसके साथ रैंक 4 पर रिदम केड़िया व रैंक 6 पर राजदीप मिश्रा भी रहे हैं. कोटा की कोचिंग संस्थान की ही राजकोट ब्रांच से रैंक 7 पर द्विजा पटेल आई हैं. वे ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर भी रही हैं.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि वेद लाहोटी एवं द्विजा पटेल को आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर ने फोन कर सफलता के लिए बधाई दी. परिणाम जारी होने के साथ ही कॅरियर सिटी कोटा में जोश और उत्साह का माहौल है. संस्थान में वेद लाहौटी व अन्य टॉप रैंकर्स तथा उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया. निजी कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि एक बार फिर कोटा ने श्रेष्ठता में विश्वास रखा है. श्रेष्ठ माहौल, श्रेष्ठ फैकल्टीज के साथ स्टूडेंट्स के साथ का नतीजा ही श्रेष्ठ परिणाम होते हैं.

इसे भी पढ़ें-जेईई एडवांस्ड में जयपुर के होनहारों का शानदार प्रदर्शन, सक्षम खंडेलवाल रहे सिटी टॉपर - JEE ADVANCED 2024 Jaipur Topper

कोटा के निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि इस साल 48 हजार 248 स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया. काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई स्टूडेंट्स में से सामान्य श्रेणी के 14,319, ओबीसी के 10 हजार 39, ईडब्ल्यूएस के 5508, एससी के 13,835, एसटी के 5087 स्टूडेंट्स काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किए गए. काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई स्टूडेंट्स में 40 हजार 284 छात्र व 7,964 छात्राएं हैं, जबकि ओसीआई कैटेगिरी से 179 व विदेशी नागरिकता से 7 क्वालीफाई हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.