ETV Bharat / state

जींद बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, एजेंट भी अरेस्ट - जींद बिजली विभाग में रिश्वतखोरी

JE Arrested in Jind: जींद में बिजली विभाग के जेई को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ एक एजेंट को भी अरेस्ट किया गया है. जेई पर आरोप है कि वो होटल को बिजली कनेक्शन देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था.

JE Arrested in Jind
JE Arrested in Jind
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 4, 2024, 11:01 PM IST

जींद: एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार को जींद में एक होटल को बिजली कनेक्शन देने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक जेई और एजेंट को गिरफ्तार कर लिया. एजेंट पर आरोप है कि उसने बिजली निगम उचाना के जेई के कहने पर रिश्वत राशि ली है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने एजेंट और जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

गांव छात्तर निवासी जैकी उर्फ जोनी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसका गांव में होटल है. होटल के लिए उसे बिजली का कमर्शियल कनेक्शन लेना था, जिसकी एवज में उचाना बिजली निगम का जेई 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया. जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नायब तहसीलदार प्रतीक को डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया.

टीम ने शिकायतकर्ता को 20 हजार के नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करवा कर दे दिए गए. शिकायतकर्ता ने जेई से संपर्क साधा तो उसने गांव छात्तर निवासी एक एजेंट से मिलने के लिए कहा. जिस पर शिकायतकर्ता ने उसकी आवाज रिकार्ड कर ली. शिकायतकर्ता ने बताए गए स्थान पर उसे रिश्वत की राशि सौंपी तो इशारा मिलते ही छापामार दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद हो गई.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जेई के कहने पर रिश्वत राशि ली है. जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने जेई को भी गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत ने बताया कि होटल का बिजली कनेक्शन लेने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जेई और एजेंट को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है.

ये भी पढ़ें:

जींद: एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार को जींद में एक होटल को बिजली कनेक्शन देने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक जेई और एजेंट को गिरफ्तार कर लिया. एजेंट पर आरोप है कि उसने बिजली निगम उचाना के जेई के कहने पर रिश्वत राशि ली है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने एजेंट और जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

गांव छात्तर निवासी जैकी उर्फ जोनी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसका गांव में होटल है. होटल के लिए उसे बिजली का कमर्शियल कनेक्शन लेना था, जिसकी एवज में उचाना बिजली निगम का जेई 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया. जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नायब तहसीलदार प्रतीक को डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया.

टीम ने शिकायतकर्ता को 20 हजार के नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करवा कर दे दिए गए. शिकायतकर्ता ने जेई से संपर्क साधा तो उसने गांव छात्तर निवासी एक एजेंट से मिलने के लिए कहा. जिस पर शिकायतकर्ता ने उसकी आवाज रिकार्ड कर ली. शिकायतकर्ता ने बताए गए स्थान पर उसे रिश्वत की राशि सौंपी तो इशारा मिलते ही छापामार दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद हो गई.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जेई के कहने पर रिश्वत राशि ली है. जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने जेई को भी गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत ने बताया कि होटल का बिजली कनेक्शन लेने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जेई और एजेंट को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.