रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए फोल्डर में जदयू चुनाव लड़ने की तैयारी में है. झारखंड दौरे पर पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि केंद्र और बिहार में एनडीए के साथ हम हैं. झारखंड में भी हम विधानसभा चुनाव साथ में लड़ेंगे इसके लिए बीजेपी के साथ वार्ता चल रही है.
झारखंड में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसे टालते हुए संजय कुमार झा ने कहा कि जल्द ही इसपर निर्णय हो जायेगा. झारखंड से जदयू का नैसर्गिक संबंध रहा है जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चिंतित रहते हैं. उनकी इच्छा है कि झारखंड में भी संगठन मजबूती के साथ खड़ा हो. विधानसभा चुनाव को लेकर हमने एक महीने के अंदर विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है जिसके जरिए संगठन को ताकत मिलेगी.
प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य में जिस तरह की सरकार चल रही है उससे निजात पाने के लिए जनता व्याकुल है. जनता पूछ रही है कि आखिर अंतिम समय में मंईयां सम्मान जैसी योजना क्यों लाई गई है. इससे पहले पुराना झारखंड विधानसभा भवन में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो सहित बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने सरयू राय को सर्वमान्य बताते हुए कहा है कि इनकी पार्टी के अंदर और बाहर बड़ी भूमिका होगी. इनके आशीर्वाद और सलाह से संगठन को मजबूती मिलेगी. वे बिहार के मुख्यमंत्री के मित्र हैं और उनका विशेष इनपर ध्यान है. ये एक मजबूत पीलर के रूप में पार्टी के लिए हैं. जाहिर तौर पर संगठन मजबूती और विस्तार को लेकर इनकी जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ें-