रोहतास : बिहार के काराकाट हॉट सीट पर इन दोनों सियासी घमासान मचा है. यहां से पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा जहां चुनावी मैदान में हैं, वहीं भोजपुरी सिने जगत के चर्चित अभिनेता व गायक पावर स्टार के नाम से जाने जाने वाले पवन सिंह भी ताल ठोक रहे हैं. जबकि राजाराम कुशवाहा इंडिया गठबंधन से हैं. ऐसे में चर्चित भोजपुरी स्टार पवन सिंह से मिलने तथा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. राजनीतिक दल के नेता भी पवन सिंह से मिलने पहुंचे रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि पावर स्टार पवन सिंह से मिलने वालों में जदयू तथा भाजपा के कई नेता भी शामिल हैं.
पवन सिंह के साथ दिखे तो निलंबित : इसी कड़ी में पवन सिंह के समर्थन में आना जदयू के तीन नेताओं को महंगा पड़ गया. दअरसल काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व भोजपुरी अभिनेता तथा गायक पवन सिंह का साथ देने के मामले को लेकर जदयू के तीन नेताओं पर गाज गिर गई है. काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पावर स्टार पवन सिंह का साथ देने के मामले में रोहतास जिला जनता दल यू के जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर जेडीयू से निलंबित करने की मांग की है. पूरे मामले पर प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए जदयू के तीनों पदाधिकारी नेताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
जेडीयू के तीन नेताओं पर गिरी गाज : जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने बताया कि पावर स्टार पवन सिंह का साथ देने के मामले को लेकर राजपुर प्रखंड अध्यक्ष झुन्ना सिंह, जिला महासचिव सूरज पासी एवं सूर्यवंश कुशवाहा को पवन सिंह के साथ देखा गया था. वहीं यह सभी लोग निर्दलीय प्रत्याशी को सम्मान करते दिखाई दिए. मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों नेताओं के विरुद्ध पार्टी आलाकमान ने कार्रवाई की है. साफ तौर पर यह पार्टी विरोधी गतिविधि है, इस तरह के पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तीनों लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
''लोकसभा चुनाव में जदयू के किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी व नेता विरोधी दल के नेताओं, प्रत्याशी के साथ देखे जाते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''- अजय कुमार कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रोहतास जेडीयू
ये भी पढ़ें-
- 'काराकाट में सब चकाचक' उपेन्द्र कुशवाहा बोले- 'गर्मी का माहौल है इसलिए..' - Karakat candidate Upendra Kushwaha
- 'पवन सिंह होंगे BJP से निष्कासित', बोले केंद्रीय मंत्री- जो NDA कैंडिडेट के खिलाफ लड़ेगा, वो PM मोदी का विरोधी - Pawan Singh
- 'कबले जनता जिताइब मोदी जी के नाम पर', पवन सिंह ने फिर कहा- PM का समर्थक हूं लेकिन विकास के लिए वोट करिये - PAWAN SINGH