रांची: झारखंड में संगठनात्मक रूप से कमजोर जदयू एनडीए के भरोसे चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही संगठन को मजबूत करने मेंं जुटा झारखंड की जदयू इकाई ने 15 जुलाई तक अपने केंद्रीय नेतृत्व को चुनाव लड़ने योग्य विधानसभा क्षेत्र की सूची भेजने का निर्णय लिया है.
झारखंड में चुनाव लड़ने को लेकर 13 जुलाई को रांची के स्वागतम हॉल में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में झारखंड जदयू ने जहां राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव पर निर्णय लिया. वहीं दूसरी प्रस्ताव विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत विधानसभा क्षेत्र के चयन पर निर्णय लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि 15 जुलाई तक जदयू केंद्रीय नेतृत्व को सूची सौंप दी जाएगी.
10-15 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में झारखंड जदयू
झारखंड के एनडीए फोल्डर में चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा जदयू 10 से 15 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने इस संबंध में मीडिया कर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर जानकारी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए फोल्डर में जितनी सीटें मिलेंगी उस हिसाब से चुनाव लड़ा जाएगा. अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम आकलन करने में जुटे हैं की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने में हम सक्षम हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अक्टूबर नवंबर में चुनाव कराने के बजाय दिसंबर में चुनाव हो तो बेहतर होगा. हालांकि चुनाव आयोग का जो निर्णय होगा उसका हम पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें:
एनडीए का हाल: बिहार में बहार, पर झारखंड में जदयू उपेक्षा का शिकार, पढ़िए रिपोर्ट - Lok Sabha Election 2024