रोहतास : बिहार में एक बार फिर से पलटी मारने को लेकर नीतीश कुमार महागठबंधन के नेताओं पर निशाने पर हैं. तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान लगातार पूछ रहे हैं कि, 'बीजेपी वाले गारंटी दें कि नीतीश कुमार फिर पलटी नहीं मारेंगे'. इसी बीच काराकाट सांसद महाबली सिंह का बयान सुर्खियों में आ गया है.
JDU सांसद का विस्फोटक बयान : महाबली सिंह ने एक कदम आगे बढ़कर कह दिया कि एक बार क्या 10 बार नीतीश कुमार पलटी मारेंगे. वैसे उन्होंने इसके लिए अपना तर्क भी दिया. विकास और जनता को आगे रखकर उन्होंने पलटी मारने को उचित ठहराया. महाबली सिंह डेहरी में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी बुधन राय वर्मा की पुण्यतिथि में शिरकत करने पहुंचे थे.
''नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं, जो विकास की बात करते हैं. वह 14 करोड़ बिहारियों की हित की बात करते हैं. नीतीश कुमार ने जो भी काम किया है, बिहार के लोगों के लिए किया है. वो दस बार भी पलटी मारेंगे तो यह कार्यकर्ताओं तथा लोगो में खुशी होगी. बिहार तथा बिहार की जनता के हित में अगर नीतीश कुमार आगे भी पलटी मारी तो भी वे लोग इसके लिए तैयार हैं.''- महाबली सिंह, काराकाट सांसद
'नीतीश कुमार का एजेंडा है महत्वपूर्ण' : इस दौरान महाबली सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की प्राथमिकता सिर्फ बिहार का विकास है. इसके लिए ही वह काम कर रहे हैं. इसलिए यह मायने नहीं रखता कि वे कब किधर जा रहे हैं. मायने यह रखता है कि नीतीश कुमार किस एजेंडा के तहत काम कर रहे हैं.
17 महीने चली महागठबंधन सरकार : बता दें कि नीतीश कुमार जब से महागठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ आए हैं, तब से इस तरह की चर्चाएं आम हो गई है. मात्र 17 महीने तक राष्ट्रीय जनता दल, वामदलो एवं कांग्रेस के साथ गठबंधन कर बिहार में सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार फिर से भाजपा के साथ आ गए. इसके बाद कई मौके पर जदयू के नेताओं से इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन इस बार महाबली सिंह ने बेबाकी से सवाल का जवाब दिया है. कहा है कि यह एक सहज प्रक्रिया है. अगर राज्य और राज्य की जनता की हित में कोई भी काम करना होगा, जनता दल यूनाइटेड पीछे नहीं हटेगा.
ये भी पढ़ें :-
'हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है', मोतिहारी में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना
'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD ने पूछा- 'सम्राट चौधरी कब खोलेंगे अपना मुरैठा'
'नीतीश कुमार की पलटीमार नीति से आहत हूं', BJP के साथ जाने से नाराज नेता ने छोड़ा JDU