पटना : एक बार फिर से नीतीश के खास विधायक गोपाल मंडल ने विधानसभा परिसर से नवगछिया एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने उसी अंदाज में उन्हें लड़कीबाज बताया और कहा कि उसे रोज लड़की और दारू चाहिए. गोपाल मंडल ने एसपी पूरण झा को ही नवगछिया गैंगरेप केस का जिम्मेदार बताया.
''हमें अच्छा एसपी नहीं मिला है. बढ़िया एसपी मिलना चाहिए. ये दूसरे टाइप का है. इसका बदमाशों से संगत है. इनको शाम में दारू चाहिए और लड़की चाहिए. नवगछिया में महिला के साथ जो कुछ भी हुआ वह सब एसपी की देन है''- गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू
रंगरा गैंगरेप कांड पर गोपाल मंडल : बता दें कि नवगछिया के रंगरा में महिला के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया. जिसको लेकर पूरे इलाके में तनाव पसर गया. गांव में पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने भारी विरोध किया. पुलिस के वाहन को पलटकर आग लगा दी. रंगरा थाना क्षेत्र में पुलिस को कैंप करना पड़ा.
एसपी को हटाने की कर चुके हैं मांग : उस वक्त भी गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पूरण झा को टारगेट पर लिया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि ये एसपी लड़कीबाज है, जातपात की राजनीति के साथ वह दारू भी पीता है. उन्होंने नीतीश से उस एसपी को हटाने की मांग की थी और ये भी कहा था कि अगर नहीं हटाया तो वो पार्टी से रिजाइन कर देंगे.
''नवगछिया एसपी पूरण झा लड़कीबाज है और दारू भी पीता है. एसपी जातपात की राजनीति करते हैं. जब इज्जत नहीं बचेगा तब रहके हम क्या करेंगे? बिहार में प्रशासन फेल है. एसपी को हटाइए नहीं तो हम रिजाइन दे देंगे.'' - गोपाल मंडल का 18 फरवरी को दिया बयान
ये भी पढ़ें
- 'ये SP लड़कीबाज है', MLA गोपाल मंडल ने दी नीतीश को धमकी- 'इसे हटाइए नहीं तो इस्तीफा दे दूंगा'
- JDU विधायक गोपाल मंडल की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी के भागलपुर MP पर कह दी ये बात
- चिराग पासवान की कहानी खत्म, पारस को नीतीश ने बनवाया मंत्री : JDU
- भागलपुर: बैरिकेडिंग हटाने के मामले में MLA गोपाल मंडल समेत 3 पर FIR