ETV Bharat / state

'लालू का बयान अपमानजनक, भाषाई उदंडनता से संविधान को खतरा', नीरज कुमार का बड़ा हमला - लालू यादव

JDU On Lalu Yadav: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जिस प्रकार से लालू यादव ने कहा कि हिंदू नहीं हैं, यह अपमानजनक है. लालू प्रसाद यादव को अब अपने चौथे पड़ाव पर इस तरह फूहड़ टिप्पणी नहीं करना चाहिए. आप जिस संविधान के खतरे की बात कर रहे हैं इसी भाषाई उदंडनता से खतरा है.

'लालू का बयान अपमानजनक, भाषाई उदंडनता से संविधान को खतरा', नीरज कुमार का बड़ा हमला
'लालू का बयान अपमानजनक, भाषाई उदंडनता से संविधान को खतरा', नीरज कुमार का बड़ा हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 4:02 PM IST

लालू यादव पर नीरज कुमार का तंज

पटना: बिहार के पटना के गांधी मैदान में हुई जन विश्वास रैली को लेकर सियासत खत्म नहीं हो रही है. बयानबाजी लगातार जारी है. लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर कि हम लोगों से गलती हो गई पता था नीतीश कुमार पलटू राम है, इस पर नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीरज ने कहा कि लालू प्रसाद राजनीति के एहसान फरामोश हैं.

लालू यादव पर नीरज कुमार का तंज: नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को विपक्ष का नेता नीतीश कुमार जी ने बनाया, राज्य का मुख्यमंत्री बनाया और सलटू राम बनाया सलटा दिया ,पद से हटा दिया. उनके बेटे को नीतीश कुमार ने दो बार उपमुख्यमंत्री बनाया, लेकिन लूर लक्षण से लाचार हैं तो फिर इनको भी सलटा दिया.

"लालू प्रसाद जी अब चौथे पड़ाव पर हैं. किडनी बदला जा सकता है लेकिन सत्य नहीं बदला जा सकता है. आप पुत्र की ताजपोशी कर रहे थे. तेजस्वी यादव का आपने ( लालू) हाथ पकड़ा तो बगल में तेज प्रताप यादव खड़े थे उन्होंने कहा मेरा भी. उसके बाद डर से उन्होंने हाथ उठा लिया."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

इन लोगों को संन्यास लेने की जेडीयू ने दी सलाह: उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा, सीताराम येचुरी, क्या ये राजनीतिक खुजली हैं. पूरा परिवार लॉन्च कर रहे थे. कौन किडनी दिया, हमको 7 बेटी है दो बेटा है, यह बताने की क्या जरूरत थी. परिवार में ही 9 दावेदार हैं इसलिए उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, जगदानंद सिंह, अब राजनीतिक संन्यास ले लें.

'फैमिली लॉन्चिंग रैली'- नीरज कुमार: नीरज ने कहा कि प्रधानमंत्री को जिस प्रकार से लालू यादव ने कहा कि हिंदू नहीं हैं, यह अपमानजनक है. लालू प्रसाद यादव को अब अपने चौथे पड़ाव पर इस तरह फूहड़ टिप्पणी नहीं करना चाहिए. आप जिस संविधान की खतरा की बात कर रहे हैं इसी भाषाई उदंडनता से खतरा है. प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं, आप भी अपने खिलाफ सुनने के लिए तैयार रहिए आपके खिलाफ भी प्रमाण पत्र जारी होगा. भीड़ को लेकर हो रहे दावे पर नीरज ने चुटकी लेते हुए कहा कि 10 लाख का दावा था लेकिन 70 लाख से भी कम लोग नहीं आए थे. यह पूरी तरह से फैमिली लॉन्चिंग रैली थी.

पढ़ें-'मोदी हिंदू नहीं' लालू के बचाव में उतरी RJD, बोले मृत्युंजय तिवारी- 'हिंदू धर्म की बात करने वाले को आईना दिखाया'

लालू यादव पर नीरज कुमार का तंज

पटना: बिहार के पटना के गांधी मैदान में हुई जन विश्वास रैली को लेकर सियासत खत्म नहीं हो रही है. बयानबाजी लगातार जारी है. लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर कि हम लोगों से गलती हो गई पता था नीतीश कुमार पलटू राम है, इस पर नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीरज ने कहा कि लालू प्रसाद राजनीति के एहसान फरामोश हैं.

लालू यादव पर नीरज कुमार का तंज: नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को विपक्ष का नेता नीतीश कुमार जी ने बनाया, राज्य का मुख्यमंत्री बनाया और सलटू राम बनाया सलटा दिया ,पद से हटा दिया. उनके बेटे को नीतीश कुमार ने दो बार उपमुख्यमंत्री बनाया, लेकिन लूर लक्षण से लाचार हैं तो फिर इनको भी सलटा दिया.

"लालू प्रसाद जी अब चौथे पड़ाव पर हैं. किडनी बदला जा सकता है लेकिन सत्य नहीं बदला जा सकता है. आप पुत्र की ताजपोशी कर रहे थे. तेजस्वी यादव का आपने ( लालू) हाथ पकड़ा तो बगल में तेज प्रताप यादव खड़े थे उन्होंने कहा मेरा भी. उसके बाद डर से उन्होंने हाथ उठा लिया."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

इन लोगों को संन्यास लेने की जेडीयू ने दी सलाह: उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा, सीताराम येचुरी, क्या ये राजनीतिक खुजली हैं. पूरा परिवार लॉन्च कर रहे थे. कौन किडनी दिया, हमको 7 बेटी है दो बेटा है, यह बताने की क्या जरूरत थी. परिवार में ही 9 दावेदार हैं इसलिए उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, जगदानंद सिंह, अब राजनीतिक संन्यास ले लें.

'फैमिली लॉन्चिंग रैली'- नीरज कुमार: नीरज ने कहा कि प्रधानमंत्री को जिस प्रकार से लालू यादव ने कहा कि हिंदू नहीं हैं, यह अपमानजनक है. लालू प्रसाद यादव को अब अपने चौथे पड़ाव पर इस तरह फूहड़ टिप्पणी नहीं करना चाहिए. आप जिस संविधान की खतरा की बात कर रहे हैं इसी भाषाई उदंडनता से खतरा है. प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं, आप भी अपने खिलाफ सुनने के लिए तैयार रहिए आपके खिलाफ भी प्रमाण पत्र जारी होगा. भीड़ को लेकर हो रहे दावे पर नीरज ने चुटकी लेते हुए कहा कि 10 लाख का दावा था लेकिन 70 लाख से भी कम लोग नहीं आए थे. यह पूरी तरह से फैमिली लॉन्चिंग रैली थी.

पढ़ें-'मोदी हिंदू नहीं' लालू के बचाव में उतरी RJD, बोले मृत्युंजय तिवारी- 'हिंदू धर्म की बात करने वाले को आईना दिखाया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.