ETV Bharat / state

JDU के 'ऑटो वाले सांसद' का अनोखा चुनाव प्रचार, कैंपेन पर निकले दुलाल गोस्वामी, किराया भी लिया - Lok Sabha Election 2024

जेडीयू के सांसद प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने ऑटो चलाकर अपने प्रचार का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने अपने बीते दिनों के बारे में साझा किया. उन्होंने बताया कि ऑटो चलाकर ही उन्होंने अपने परिवार का भरण पोषण किया था. टेम्पू ही उनका पहला रोजगार था. पढ़ें पूरी खबर-

DULAL CHANDRA GOSWAMI
DULAL CHANDRA GOSWAMI
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 6:08 PM IST

कभी परिवार चलाने के लिए ऑटो चलाते थे दुलाल चंद्र गोस्वामी

कटिहार : बिहार के कटिहार लोकसभा 2024 के दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर चल रहा है. इस दौरान नेता अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दिन रात एक करने में जुटे हैं. प्रचार के अनोखे तरीके भी खोजे जा रहे हैं. लेकिन जेडीयू के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने ऑटो चलाकर अपने चुनावी प्रचार की शुरूआत की. यही नहीं बीच-बीच में यात्रियों से किराया भी लिया.

ऑटो चलाते थे जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र : जब इस बारे में दुलाल चंद्र गोस्वामी से मीडियाकर्मियों ने पूछा तो उन्होंने बड़े गर्व के साथ कहा कि कभी इसी ऑटो के सहारे उनके परिवार की गाड़ी चलती थी. परिवार के गुजरबसर के लिए वह पटना में रहकर ऑटो चलाया करते थे. उसी की कमाई से पूरे परिवार का खर्च चलता था.

'मेरा पहला रोजगार ऑटो ही था' : दुलाल चंद्र गोस्वामी ने ऑटो चलाने की वजह बताई कि 1987 में फ्लड आया तो उस वक्त वो ग्रेजुएशन पार्ट-01 में थे. बाढ़ में सबकुछ बह गया. कुछ ऐसी परिस्थिति आई कि हमको घर छोड़ना पड़ा. पटना आकर मैने पहला रोजगार किया तो यही टेम्पू था. बहन की शादी कराए तो इसी टेम्पू की कमाई से किए. घर की खेती को अपटूडेट किए. लेकिन कभी भी गलत रास्ते को नहीं चुना.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

''ईश्वर ने हाथ पैर दिया है, मस्तिष्क दिया है तो परिवार पालने के लिए जब जैसा, तब तैसा काम करना चाहिए. परिवार पालने के लिए कम से कम गलत काम नहीं करना चाहिए. मेहनत करके ही खाना चाहिए और संसार में चलना चाहिए''- दुलाल चंद्र गोस्वामी, जेडीयू प्रत्याशी, कटिहार

ऑटो ड्राइवर से मंत्री तक का किया सफर : दुलाल चंद्र गोस्वामी जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत बीजेपी के बैनर तले बलरामपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल कर की थी, लेकिन फिर वह निर्दलीय चुनाव जीते. दुलाल चंद्र पहले नीतीश कैबिनेट में श्रम मंत्री भी रह चुके हैं. 2019 में जेडीयू ने 2019 में कटिहार लोकसभा सीट से एमपी चुने गए. इस बार फिर जेडीयू ने उन्हें टिकट दिया है.

'अपने दुर्दिन को नहीं भूलना चाहिए' : दुलाल चंद्र गोस्वामी कहते हैं कि उन दिनों को वो नहीं भूल सकते जब उन्होंने ऑटो चलाकर परिवार को चलाया था. काफी संघर्षों के बाद परिवार के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ होता था. संघर्ष किए लेकिन कभी भी गलत रास्ते पर नहीं गए. आदमी को कभी भी अपने गुजरे दिनों को नहीं भूलना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

कभी परिवार चलाने के लिए ऑटो चलाते थे दुलाल चंद्र गोस्वामी

कटिहार : बिहार के कटिहार लोकसभा 2024 के दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर चल रहा है. इस दौरान नेता अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दिन रात एक करने में जुटे हैं. प्रचार के अनोखे तरीके भी खोजे जा रहे हैं. लेकिन जेडीयू के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने ऑटो चलाकर अपने चुनावी प्रचार की शुरूआत की. यही नहीं बीच-बीच में यात्रियों से किराया भी लिया.

ऑटो चलाते थे जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र : जब इस बारे में दुलाल चंद्र गोस्वामी से मीडियाकर्मियों ने पूछा तो उन्होंने बड़े गर्व के साथ कहा कि कभी इसी ऑटो के सहारे उनके परिवार की गाड़ी चलती थी. परिवार के गुजरबसर के लिए वह पटना में रहकर ऑटो चलाया करते थे. उसी की कमाई से पूरे परिवार का खर्च चलता था.

'मेरा पहला रोजगार ऑटो ही था' : दुलाल चंद्र गोस्वामी ने ऑटो चलाने की वजह बताई कि 1987 में फ्लड आया तो उस वक्त वो ग्रेजुएशन पार्ट-01 में थे. बाढ़ में सबकुछ बह गया. कुछ ऐसी परिस्थिति आई कि हमको घर छोड़ना पड़ा. पटना आकर मैने पहला रोजगार किया तो यही टेम्पू था. बहन की शादी कराए तो इसी टेम्पू की कमाई से किए. घर की खेती को अपटूडेट किए. लेकिन कभी भी गलत रास्ते को नहीं चुना.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

''ईश्वर ने हाथ पैर दिया है, मस्तिष्क दिया है तो परिवार पालने के लिए जब जैसा, तब तैसा काम करना चाहिए. परिवार पालने के लिए कम से कम गलत काम नहीं करना चाहिए. मेहनत करके ही खाना चाहिए और संसार में चलना चाहिए''- दुलाल चंद्र गोस्वामी, जेडीयू प्रत्याशी, कटिहार

ऑटो ड्राइवर से मंत्री तक का किया सफर : दुलाल चंद्र गोस्वामी जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत बीजेपी के बैनर तले बलरामपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल कर की थी, लेकिन फिर वह निर्दलीय चुनाव जीते. दुलाल चंद्र पहले नीतीश कैबिनेट में श्रम मंत्री भी रह चुके हैं. 2019 में जेडीयू ने 2019 में कटिहार लोकसभा सीट से एमपी चुने गए. इस बार फिर जेडीयू ने उन्हें टिकट दिया है.

'अपने दुर्दिन को नहीं भूलना चाहिए' : दुलाल चंद्र गोस्वामी कहते हैं कि उन दिनों को वो नहीं भूल सकते जब उन्होंने ऑटो चलाकर परिवार को चलाया था. काफी संघर्षों के बाद परिवार के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ होता था. संघर्ष किए लेकिन कभी भी गलत रास्ते पर नहीं गए. आदमी को कभी भी अपने गुजरे दिनों को नहीं भूलना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 1, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.