हजारीबाग: जेबीकेएसएस समर्थित प्रत्याशी संजय मेहता ने मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा सीट से नामांकन किया है. संजय मेहता के नामांकन के पूर्व मटवारी गांधी मैदान से रैली निकाली गई. रैली में शामिल प्रत्याशी और हजारों समर्थक विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए हजारीबाग समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. इसके बाद संजय मेहता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. रैली में जयराम महतो समेत भारी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
जनता मौका देगी तो समर्पित भाव से माटी की करूंगा सेवाः संजय मेहता
इस मौके पर प्रत्याशी संजय मेहता ने कहा समर्पित सेवा भाव से माटी की सेवा करना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले तीन वर्षों से झारखंड बचाने के लिए हमलोगों ने जनता की आवाज बुलंद की है, आगे भी सड़क से लेकर सदन तक झारखंडियों की आवाज बुलंद करते रहेंगे.
हजारीबाग के लोगों ने परिवर्तन का लिया है संकल्पः जयराम महतो
वहीं संजय के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे जयराम महतो ने कहा कि जनता इस बार पार्टियों को यह संदेश जरूर देगी की अगर अच्छा जनप्रतिनिधि नही देंगे तो वो उन्हें वोट नहीं देगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हजारीबाग के जन-जन ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों से समर्थन मांगा और संजय मेहता के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं जयराम ने कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों पर सवाल खड़ा किया. कहा कि आज स्थिति यह है कि बड़ी पार्टियों को भी प्रत्याशी उतारने के लिए सोचना पड़ता है. जयराम ने कहा कि अगर उनकी पार्टी जीत दर्ज करती है तो आगे, क्या भूमिका रहेगी? उस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
गिरिडीह सीट के लिए जयराम ने बजा दी डुगडुगी, एनडीए और इंडी गठबंधन में किसके लिए बन सकते हैं चुनौती
दोनों राष्ट्रीय पार्टियां दे रही हैं ऑफर, आपका जहां से मन वहां से चुनाव लड़िए: जयराम महतो