ETV Bharat / state

जयंत चौधरी बोले- उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भी होगा दंगल, जनता की अदालत में होगा फैसला - JAYANT CHAUDHARY

गंगादास जी की स्मृति में आयोजित दंगल देखने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल, कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर किया समर्पण

जयंत चौधरी.
जयंत चौधरी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2024, 7:13 PM IST

हापुड़ः राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और केन्द्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी शुक्रवार को दंगल देखने हापुड़ पहुंचे. सबसे पहले छिजारसी से टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मंत्री जयंत चौधरी का काफिला बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपाला पर पहुंचा, जहां पर दंगल का आयोजन किया जा रहा है. जयंत चौधरी ने इस दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया. इसके बाद जयंत चौधरी ने दोनों पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुआत करवाई. इस दौरान जयंत चौधरी ग्रामीणों से मिलकर बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना.

इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि गंगादास जी की स्मृति में दंगल का आयोजन किया जा रहा है. गांव देहात में हमेशा परंपरा रही है. गंगादास जी का 1857 की क्रांति में बड़ी भूमिका और योगदान रहा है. बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार पैदा करना सामाजिकता से जुड़ना, संस्कार पैदा करना हमारी प्राथमिकता रही है. दिल्ली में खेल आयोजन हो रहे हैं.

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे हापुड़. (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि ओलंपिक 2036 में भारत सरकार का प्रयास है. युवा इस तरह के खेल के आयोजन देखने जाते हैं और उन्हें वहां से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हमारे मंत्रालय ने भी इसमें पहल की है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान और नौजवान जानते हैं. देश में पहली स्पोर्ट्स की यूनिवर्सिटी का प्रॉजेक्ट भी एक महत्वपूर्ण परियोजना है. जिसका उद्घाटन सराधना में प्रधानमंत्री ने किया था. यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे भी हम गति देने का प्रयास करेंगे. आने वाले उपचुनावों को लेकर बोले जयंत चौधरी की हरियाणा ओर जम्मू कश्मीर में अप्रत्याशित नतीजे आए हैं, इसमें कोई शक नहीं हैं और वही गति बनी रहेगी. अभी हम दंगल देखने आए हैं. यूपी में जो दस सीटों पर उपचुनाव होगा वह भी दंगल है. हमारी मेहनत का जनता की अदालत में फैसला होगा.

इसे भी पढ़ें-RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी; बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.