ETV Bharat / state

जयंत चौधरी का विपक्ष पर हमला, बोले- हम सीट के साथ गन्ने का रेट भी ले जाएंगे 400 पार - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

जयंत चौधरी ने बिजनौर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी रालोद के चंदन चौहान, नगीना सुरक्षित सीट से बीजेपी के ओम कुमार और अमरोहा से भाजपा ने कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 7:05 PM IST

बिजनौर/अमरोहा: Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में बिजनौर और अमरोहा में जनसभा की. दोनों ही जगह पर जयंत ने विपक्ष पर हमला बोला और अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बताया.

बिजनौर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी रालोद के चंदन चौहान मैदान में हैं. वहीं नगीना सुरक्षित सीट से बीजेपी ने ओम कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि अमरोहा से भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Jayant Chaudhary
Jayant Chaudhary

बिजनौर में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह 10 साल से विपक्ष में रहने के बाद एनडीए से जुड़े हैं. इस दौरान हमारे समर्थकों ने भी उनका पूरा साथ दिया और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले हैं. मैं उन सभी समर्थकों का धन्यवाद करता हूं.

जयंत ने कहा कि हमें बीजेपी से सीखना चाहिए की छोटे-छोटे काम कैसे किए जाते हैं. बड़े सपने ही नहीं देखना चाहिए. मैं किसानों से कहना चाहूंगा कि जिस तरीके से एक किसान अपनी फसल की कटाई से लेकर मंडी तक फसल को पहुंचाने का काम करता है वैसे ही किसान पूरी तरीके से लगकर विपक्ष को सबक सिखाने का काम करेगा. इससे हम 400 के पार जाकर दिखाएंगे और फिर गन्ने का रेट भी 400 पार ले जाएंगे.

Jayant Chaudhary

अमरोहा में जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने में भले ही देरी हुई हो लेकिन भाजपा ने इस पर मोहर लगा दी. पहले की सरकारों ने इसके बारे में एक बार भी नहीं सोचा. मेरा मन सरकार रख रही है तो मैं क्यों ना उनका सम्मान करूं.

किसान और मजदूर ने देश को गति देने का काम किया है. मेरे दिल और दिमाग में किसान है. 2005 के बाद अब फिर हम भाजपा के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने जो कहा है वह करके दिखाया है. मेरा परिवार किसान है. आप लोगों का सम्मान ही मेरा सम्मान है.

आज देश नए पड़ाव पर है. अप्रत्याशित राजनीतिक माहौल के बीच लगातार 10 साल देने के बाद तीसरी बार भाजपा किसानों के साथ खड़ी है. देश में एक नारा है, अबकी बार 400 पार हम जाएंगे और गन्ने का रेट भी 400 पार ले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ लोकसभा सीट: मुसलमानों को अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह देने वाले गुफरान को बसपा ने बनाया प्रत्याशी

बिजनौर/अमरोहा: Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में बिजनौर और अमरोहा में जनसभा की. दोनों ही जगह पर जयंत ने विपक्ष पर हमला बोला और अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बताया.

बिजनौर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी रालोद के चंदन चौहान मैदान में हैं. वहीं नगीना सुरक्षित सीट से बीजेपी ने ओम कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि अमरोहा से भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Jayant Chaudhary
Jayant Chaudhary

बिजनौर में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह 10 साल से विपक्ष में रहने के बाद एनडीए से जुड़े हैं. इस दौरान हमारे समर्थकों ने भी उनका पूरा साथ दिया और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले हैं. मैं उन सभी समर्थकों का धन्यवाद करता हूं.

जयंत ने कहा कि हमें बीजेपी से सीखना चाहिए की छोटे-छोटे काम कैसे किए जाते हैं. बड़े सपने ही नहीं देखना चाहिए. मैं किसानों से कहना चाहूंगा कि जिस तरीके से एक किसान अपनी फसल की कटाई से लेकर मंडी तक फसल को पहुंचाने का काम करता है वैसे ही किसान पूरी तरीके से लगकर विपक्ष को सबक सिखाने का काम करेगा. इससे हम 400 के पार जाकर दिखाएंगे और फिर गन्ने का रेट भी 400 पार ले जाएंगे.

Jayant Chaudhary

अमरोहा में जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने में भले ही देरी हुई हो लेकिन भाजपा ने इस पर मोहर लगा दी. पहले की सरकारों ने इसके बारे में एक बार भी नहीं सोचा. मेरा मन सरकार रख रही है तो मैं क्यों ना उनका सम्मान करूं.

किसान और मजदूर ने देश को गति देने का काम किया है. मेरे दिल और दिमाग में किसान है. 2005 के बाद अब फिर हम भाजपा के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने जो कहा है वह करके दिखाया है. मेरा परिवार किसान है. आप लोगों का सम्मान ही मेरा सम्मान है.

आज देश नए पड़ाव पर है. अप्रत्याशित राजनीतिक माहौल के बीच लगातार 10 साल देने के बाद तीसरी बार भाजपा किसानों के साथ खड़ी है. देश में एक नारा है, अबकी बार 400 पार हम जाएंगे और गन्ने का रेट भी 400 पार ले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ लोकसभा सीट: मुसलमानों को अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह देने वाले गुफरान को बसपा ने बनाया प्रत्याशी

Last Updated : Mar 28, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.