बिजनौर/अमरोहा: Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में बिजनौर और अमरोहा में जनसभा की. दोनों ही जगह पर जयंत ने विपक्ष पर हमला बोला और अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बताया.
बिजनौर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी रालोद के चंदन चौहान मैदान में हैं. वहीं नगीना सुरक्षित सीट से बीजेपी ने ओम कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि अमरोहा से भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बिजनौर में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह 10 साल से विपक्ष में रहने के बाद एनडीए से जुड़े हैं. इस दौरान हमारे समर्थकों ने भी उनका पूरा साथ दिया और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले हैं. मैं उन सभी समर्थकों का धन्यवाद करता हूं.
जयंत ने कहा कि हमें बीजेपी से सीखना चाहिए की छोटे-छोटे काम कैसे किए जाते हैं. बड़े सपने ही नहीं देखना चाहिए. मैं किसानों से कहना चाहूंगा कि जिस तरीके से एक किसान अपनी फसल की कटाई से लेकर मंडी तक फसल को पहुंचाने का काम करता है वैसे ही किसान पूरी तरीके से लगकर विपक्ष को सबक सिखाने का काम करेगा. इससे हम 400 के पार जाकर दिखाएंगे और फिर गन्ने का रेट भी 400 पार ले जाएंगे.
अमरोहा में जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने में भले ही देरी हुई हो लेकिन भाजपा ने इस पर मोहर लगा दी. पहले की सरकारों ने इसके बारे में एक बार भी नहीं सोचा. मेरा मन सरकार रख रही है तो मैं क्यों ना उनका सम्मान करूं.
किसान और मजदूर ने देश को गति देने का काम किया है. मेरे दिल और दिमाग में किसान है. 2005 के बाद अब फिर हम भाजपा के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने जो कहा है वह करके दिखाया है. मेरा परिवार किसान है. आप लोगों का सम्मान ही मेरा सम्मान है.
आज देश नए पड़ाव पर है. अप्रत्याशित राजनीतिक माहौल के बीच लगातार 10 साल देने के बाद तीसरी बार भाजपा किसानों के साथ खड़ी है. देश में एक नारा है, अबकी बार 400 पार हम जाएंगे और गन्ने का रेट भी 400 पार ले जाएंगे.