ETV Bharat / state

जस्सी गिल के साथ जया किशोरी की धाकड़ जोड़ी, लाखों ने देखा तो लव इमोजी पोस्ट कर कहा इतना प्यार... - jaya kishori jassi collaboration - JAYA KISHORI JASSI COLLABORATION

कथावाचिका जया किशोरी युवाओं में काफी चर्चित चेहरा हैं. लोग उन्हें देखना और उनकी बातें सुनना खूब पसंद करते हैं. आज आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर जया किशोरी ने आखिर किसे दिल वाला इमोजी देकर ढेर सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा है.

jaya kishori jassi gill collaboration
जस्सी गिल के साथ जया किशोरी की धाकड़ जोड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 4:14 PM IST

Jaya Kishori Jassi Gill Song: मशहूर कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी इतनी फेमस हो चुकी हैं, कि अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कृष्ण भक्त व अपनी सुंदरता को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली जया किशोरी कथा के साथ-साथ लोगों को मोटिवेट भी करती हैं, लेकिन अब उनकी कामयाबी का दायरा भी उनकी ही तरह बढ़ता जा रहा है. जया किशोर अब कथा और मोटिवेशनल स्पीकर के साथ-साथ गायकी में भी खूब हाथ आजमा रही हैं. इसका नजारा बॉलीवुड गायिका नीति मोहन और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ देखने मिला.

जया किशोरी के भजन को मिले 72.5 मिलियन

कथावाचिका जया किशोरी आजकल गायिकी करते भी नजर आ रही हैं. उन्होंने पंजाब के मशहूर सिंगर जसदीप सिंह गिल यानि की जस्सी गिल के साथ एक भजन गाया. यह भजन पंजाबी में था, जिसके बोल 'सौ दुख पावे कैसा' था. दोनों की जोड़ी और इस भजन को फैंस काफी पसंद किया. सोशल मीडिया पर जस्सी गिल और जया किशोरी के इस भजन को 72.5 मिलियन व्यू मिले हैं. वहीं इस उपलब्धि से खुश जया किशोरी ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर की.

जया किशोरी ने दिया दिल वाला इमोजी

जया किशोरी ने इंस्टाग्राम पर इस भजन की क्लिप डालकर एक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद दिया. साथ ही प्यारा सा पोस्ट में दिल वाली इमोजी डालते हुए लिखा 'इतने प्यार के लिए आपका धन्यवाद.' बता दें जया और जस्सी के इस भजन को फैंस ने खूब पसंद किया है. वहीं इस भजन को करने से पहले जस्सी गिल ने भी लिखा था कि मैं एक ऐसे इंसान के साथ काम कर रहा हूं, जो ना केवल अचछी बल्कि दयालु प्रवृत्ति की भी हैं, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि जल्द ही कुछ नया आने वाला है.' इस भजन की क्लिप और फोटो देख फैंस तो दोनों की जोड़ी देखकर कई तरह के कयास भी लगाने लगे थे. हालांकि चर्चाओं पर विराम तब लगा जब दोनों का भजन सामने आया.

यहां पढ़ें...

जया किशोरी या धीरेंद्र शास्त्री, इंफ्लूएंस और अमीरी में कौन किस पर है भारी, छनी हुई जानकारी

अवार्ड लेने पहुंची जया किशोरी, पीएम मोदी ने क्यों कहा ''झोला लेकर चले जाना'', कथावचक ने दिया यह जवाब

जया किशोरी के चाहने वालों की कमी नहीं

जस्सी गिल के अलावा जया किशोरी बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन के साथ भी होली पर एक भजन लेकर आईं थी. जिसके बोल थे 'आज ब्रिज में होली रे रसिया' था. धीरे-धीरे जया किशोरी भजन के जरिए गायिकी में भी अपने पैर पसार रही हैं. भजन के अलावा आजकल वे कई सारे पॉडकास्ट में भी खूब नजर आती हैं. जहां भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी बातें और लोगों को जिंदगी जीने के तरीके सिखाती हैं. बता दें जया किशोरी की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. उनके इंस्टाग्राम पर 11.7 मिलियन फॉलोअर हैं. साथ ही जया किशोरी शादी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. उनका नाम बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी जुड़ा था, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें अपनी बहन बोलकर सारी चर्चाएं ही खत्म कर दी थी.

Jaya Kishori Jassi Gill Song: मशहूर कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी इतनी फेमस हो चुकी हैं, कि अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कृष्ण भक्त व अपनी सुंदरता को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली जया किशोरी कथा के साथ-साथ लोगों को मोटिवेट भी करती हैं, लेकिन अब उनकी कामयाबी का दायरा भी उनकी ही तरह बढ़ता जा रहा है. जया किशोर अब कथा और मोटिवेशनल स्पीकर के साथ-साथ गायकी में भी खूब हाथ आजमा रही हैं. इसका नजारा बॉलीवुड गायिका नीति मोहन और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ देखने मिला.

जया किशोरी के भजन को मिले 72.5 मिलियन

कथावाचिका जया किशोरी आजकल गायिकी करते भी नजर आ रही हैं. उन्होंने पंजाब के मशहूर सिंगर जसदीप सिंह गिल यानि की जस्सी गिल के साथ एक भजन गाया. यह भजन पंजाबी में था, जिसके बोल 'सौ दुख पावे कैसा' था. दोनों की जोड़ी और इस भजन को फैंस काफी पसंद किया. सोशल मीडिया पर जस्सी गिल और जया किशोरी के इस भजन को 72.5 मिलियन व्यू मिले हैं. वहीं इस उपलब्धि से खुश जया किशोरी ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर की.

जया किशोरी ने दिया दिल वाला इमोजी

जया किशोरी ने इंस्टाग्राम पर इस भजन की क्लिप डालकर एक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद दिया. साथ ही प्यारा सा पोस्ट में दिल वाली इमोजी डालते हुए लिखा 'इतने प्यार के लिए आपका धन्यवाद.' बता दें जया और जस्सी के इस भजन को फैंस ने खूब पसंद किया है. वहीं इस भजन को करने से पहले जस्सी गिल ने भी लिखा था कि मैं एक ऐसे इंसान के साथ काम कर रहा हूं, जो ना केवल अचछी बल्कि दयालु प्रवृत्ति की भी हैं, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि जल्द ही कुछ नया आने वाला है.' इस भजन की क्लिप और फोटो देख फैंस तो दोनों की जोड़ी देखकर कई तरह के कयास भी लगाने लगे थे. हालांकि चर्चाओं पर विराम तब लगा जब दोनों का भजन सामने आया.

यहां पढ़ें...

जया किशोरी या धीरेंद्र शास्त्री, इंफ्लूएंस और अमीरी में कौन किस पर है भारी, छनी हुई जानकारी

अवार्ड लेने पहुंची जया किशोरी, पीएम मोदी ने क्यों कहा ''झोला लेकर चले जाना'', कथावचक ने दिया यह जवाब

जया किशोरी के चाहने वालों की कमी नहीं

जस्सी गिल के अलावा जया किशोरी बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन के साथ भी होली पर एक भजन लेकर आईं थी. जिसके बोल थे 'आज ब्रिज में होली रे रसिया' था. धीरे-धीरे जया किशोरी भजन के जरिए गायिकी में भी अपने पैर पसार रही हैं. भजन के अलावा आजकल वे कई सारे पॉडकास्ट में भी खूब नजर आती हैं. जहां भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी बातें और लोगों को जिंदगी जीने के तरीके सिखाती हैं. बता दें जया किशोरी की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. उनके इंस्टाग्राम पर 11.7 मिलियन फॉलोअर हैं. साथ ही जया किशोरी शादी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. उनका नाम बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी जुड़ा था, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें अपनी बहन बोलकर सारी चर्चाएं ही खत्म कर दी थी.

Last Updated : Jun 19, 2024, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.