ETV Bharat / state

जौनपुर पुलिस की 4 गो तस्करों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली - JAUNPUR NEWS

वाहन, अवैध असलहे समेत दो गोवंश बरामद किए. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया.

jaunpur police encounter with 4 cow smugglers one shot in the leg latest news crime.
जौनपुर पुलिस ने दबोचे चार गो तस्कर. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 8:45 AM IST

जौनपुरः जिले की पुलिस की चार गो तस्करों से बीती रात मुठभेड़ हो गई. इस बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने चारों गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तस्करों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, वाहन समेत और दो गोवंश बरामद किए हैं.


पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश का नाम राहुल यादव है. वह वाराणसी का रहने वाला है. उसके पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा गो तस्कर आजाद यादव, उस्मान व अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये तीनों जौनपुर के रहने वाले हैं.

क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की थी. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई थी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर तमंचा और गोवंश बरामद कर लिया गया है. गो तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जौनपुरः जिले की पुलिस की चार गो तस्करों से बीती रात मुठभेड़ हो गई. इस बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने चारों गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तस्करों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, वाहन समेत और दो गोवंश बरामद किए हैं.


पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश का नाम राहुल यादव है. वह वाराणसी का रहने वाला है. उसके पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा गो तस्कर आजाद यादव, उस्मान व अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये तीनों जौनपुर के रहने वाले हैं.

क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की थी. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई थी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर तमंचा और गोवंश बरामद कर लिया गया है. गो तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.



ये भी पढ़ेंः संभल में 46 साल बाद मिला मंदिर कार्तिक महादेव का, हनुमानजी-शिवजी की मूर्तियों कितनी पुरानी पता लगाया जाएगा, कार्बन डेटिंग की तैयारी

ये भी पढ़ेंः लखनवी नवाबों की चांदी की जूतियां 3 पीढ़ी से बना रहा ये परिवार, कीमत 5000 से शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.