जशपुर: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने का झांसा देकर व्यवसायी से 87 लाख की ठगी करने वाला पकड़ा गया है. आरोपी लंबे वक्त से फरार चल रहा था. शातिर ठग अंकित ताम्रकार को जशपुर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा. 87 लाख के ठगी के मामले में पुलिस को इस ठग की तलाश थी. कोतवाली पुलिस अब पकड़े गए ठग से पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि इसने अबतक कितने लोगों को चूना लगाया है.
दूसरे की जमीन दिखाकर किया ठगी : पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि ''शहर के कॉलेज रोड निवासी प्रार्थी कमलेश जैन ने 27 मार्च को जशपुर एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि अंकित ताम्रकार ने जमीन बेचने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 87 लाख 60 हजार रूपये की ठगी की है. व्यवसायी कमलेश जैन की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई. जांच में पुलिस खुलासा हुआ कि आरोपी अंकित ताम्रकार ने कमलेश जैन को भूमि स्वामी मनबोध महतो की जमीन दिखाकर 87 लाख 60 हजार में सौदा तय किया था''.
रजिस्ट्री के दौरान हुआ ठगी का अहसास: पुलिस के मुताबिक तय सौदे के अनुसार पीड़ित व्यवसायी ने अंकित ताम्रकार को 87 लाख 60 हजार रूपये का भुगतान भी कर दिया. जमीन की रजिस्ट्री के दौरान आरोपी द्वारा दिखाई गई जमीन और पंजिकरण के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों की जमीन में अंतर मिलने पर व्यवसायी कमलेश जैन को ठगी का अहसास हुआ. कोतवाली पुलिस की जांच में साफ हुआ कि भूमि स्वामी मनबोध महतो ने आरोपी अंकित ताम्रकार से किसी प्रकार के भूमि सौदे के लिए बात नहीं की थी. आरोपी ने जिस व्यक्ति को मनबोध का रिश्तेदार बताकर पीड़ित व्यवसायी से मिलाया था वह भी फर्जी था. पीड़ित को दिये गए भूमि संबंधी दस्तावेज भी जांच में फर्जी पाया गया. जांच में पीड़ित के साथ 87 लाख 60 हजार की ठगी की पुष्टि हुई. सबूतों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंकित ताम्रकार के खिलाफ केस दर्ज किया.