ETV Bharat / state

आप भी जमीन खरीदकर बनाना चाहते हैं सुंदर आशियाना तो ऐसे ठगों से रहिए 100 फीसदी सावधान - thug caught by Jashpur police

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 4:32 PM IST

जशपुर पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो फर्जी कागजात बनाकर दूसरी की जमीन को बेचने का धंधा करता था. पकड़े गए ठग ने व्यपारी को जमीन दिलाने का झांसा देकर 87 लाख का चूना लगाया है. आरोपी ठग अब हवालात में है. कोतवाली पुलिस अब उसकी क्राइम कुंडली खंगाल रही है.

thug caught by Jashpur police
जमीन दिलाने के नाम पर ठगी (ETV Bharat)

जशपुर: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने का झांसा देकर व्यवसायी से 87 लाख की ठगी करने वाला पकड़ा गया है. आरोपी लंबे वक्त से फरार चल रहा था. शातिर ठग अंकित ताम्रकार को जशपुर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा. 87 लाख के ठगी के मामले में पुलिस को इस ठग की तलाश थी. कोतवाली पुलिस अब पकड़े गए ठग से पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि इसने अबतक कितने लोगों को चूना लगाया है.

जमीन दिलाने के नाम पर ठगी (ETV Bharat)

दूसरे की जमीन दिखाकर किया ठगी : पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि ''शहर के कॉलेज रोड निवासी प्रार्थी कमलेश जैन ने 27 मार्च को जशपुर एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि अंकित ताम्रकार ने जमीन बेचने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 87 लाख 60 हजार रूपये की ठगी की है. व्यवसायी कमलेश जैन की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई. जांच में पुलिस खुलासा हुआ कि आरोपी अंकित ताम्रकार ने कमलेश जैन को भूमि स्वामी मनबोध महतो की जमीन दिखाकर 87 लाख 60 हजार में सौदा तय किया था''.

रजिस्ट्री के दौरान हुआ ठगी का अहसास: पुलिस के मुताबिक तय सौदे के अनुसार पीड़ित व्यवसायी ने अंकित ताम्रकार को 87 लाख 60 हजार रूपये का भुगतान भी कर दिया. जमीन की रजिस्ट्री के दौरान आरोपी द्वारा दिखाई गई जमीन और पंजिकरण के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों की जमीन में अंतर मिलने पर व्यवसायी कमलेश जैन को ठगी का अहसास हुआ. कोतवाली पुलिस की जांच में साफ हुआ कि भूमि स्वामी मनबोध महतो ने आरोपी अंकित ताम्रकार से किसी प्रकार के भूमि सौदे के लिए बात नहीं की थी. आरोपी ने जिस व्यक्ति को मनबोध का रिश्तेदार बताकर पीड़ित व्यवसायी से मिलाया था वह भी फर्जी था. पीड़ित को दिये गए भूमि संबंधी दस्तावेज भी जांच में फर्जी पाया गया. जांच में पीड़ित के साथ 87 लाख 60 हजार की ठगी की पुष्टि हुई. सबूतों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंकित ताम्रकार के खिलाफ केस दर्ज किया.

रामानुजगंज में नेपाली व्यापारी ने पूरे गांव को लगाया चूना, FIR दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस - BALRAMPUR NEWS
भिलाई की महिला को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 41 लाख की ठगी
सराफा व्यापारी को ठगों ने लगाया चूना, सोने की नकली चेन गिरवी रख ले उड़े असली सोने का हार - Surguja News

जशपुर: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने का झांसा देकर व्यवसायी से 87 लाख की ठगी करने वाला पकड़ा गया है. आरोपी लंबे वक्त से फरार चल रहा था. शातिर ठग अंकित ताम्रकार को जशपुर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा. 87 लाख के ठगी के मामले में पुलिस को इस ठग की तलाश थी. कोतवाली पुलिस अब पकड़े गए ठग से पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि इसने अबतक कितने लोगों को चूना लगाया है.

जमीन दिलाने के नाम पर ठगी (ETV Bharat)

दूसरे की जमीन दिखाकर किया ठगी : पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि ''शहर के कॉलेज रोड निवासी प्रार्थी कमलेश जैन ने 27 मार्च को जशपुर एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि अंकित ताम्रकार ने जमीन बेचने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 87 लाख 60 हजार रूपये की ठगी की है. व्यवसायी कमलेश जैन की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई. जांच में पुलिस खुलासा हुआ कि आरोपी अंकित ताम्रकार ने कमलेश जैन को भूमि स्वामी मनबोध महतो की जमीन दिखाकर 87 लाख 60 हजार में सौदा तय किया था''.

रजिस्ट्री के दौरान हुआ ठगी का अहसास: पुलिस के मुताबिक तय सौदे के अनुसार पीड़ित व्यवसायी ने अंकित ताम्रकार को 87 लाख 60 हजार रूपये का भुगतान भी कर दिया. जमीन की रजिस्ट्री के दौरान आरोपी द्वारा दिखाई गई जमीन और पंजिकरण के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों की जमीन में अंतर मिलने पर व्यवसायी कमलेश जैन को ठगी का अहसास हुआ. कोतवाली पुलिस की जांच में साफ हुआ कि भूमि स्वामी मनबोध महतो ने आरोपी अंकित ताम्रकार से किसी प्रकार के भूमि सौदे के लिए बात नहीं की थी. आरोपी ने जिस व्यक्ति को मनबोध का रिश्तेदार बताकर पीड़ित व्यवसायी से मिलाया था वह भी फर्जी था. पीड़ित को दिये गए भूमि संबंधी दस्तावेज भी जांच में फर्जी पाया गया. जांच में पीड़ित के साथ 87 लाख 60 हजार की ठगी की पुष्टि हुई. सबूतों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंकित ताम्रकार के खिलाफ केस दर्ज किया.

रामानुजगंज में नेपाली व्यापारी ने पूरे गांव को लगाया चूना, FIR दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस - BALRAMPUR NEWS
भिलाई की महिला को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 41 लाख की ठगी
सराफा व्यापारी को ठगों ने लगाया चूना, सोने की नकली चेन गिरवी रख ले उड़े असली सोने का हार - Surguja News
Last Updated : Jun 27, 2024, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.