ETV Bharat / state

नाबालिग का चलती ट्रेन से रेस्क्यू, जशपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा - JASHPUR POLICE

जशपुर पुलिस ने एक बार फिर नाबालिग की जिंदगी खराब होने से बचा ली है.नाबालिग को भगाकर ले जा रहे युवक को दबोचा गया है.

Jashpur Police
चलती ट्रेन में नाबालिग का रेस्क्यू (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

जशपुर : छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने चलती ट्रेन से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले जा रहा था.इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को ट्रेन से ही दबोच लिया.इसके बाद नाबालिग को सकुशल बरामद करके वापस घरवालों के सुपुर्द किया गया है.

कहां की है घटना : ये घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है. थाना प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र में ईंटभट्टा में काम करने वाले एक प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. प्रार्थी ने बताया कि 15 दिसंबर की रात उसकी बड़ी बेटी कहीं चली गई है.काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है.पीड़ित प्रार्थी और उसकी पत्नी ने ईट भट्ठा में काम करने वाले अन्य मजदूरों के साथ पता तलाश की.लेकिन नाबालिग का कोई भी पता नहीं चला. इसके बाद प्रार्थी को संदेह हुआ कि कोई अनजान शख्स उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है. जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137(2),87 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.

थाना प्रभारी ने बताया कि इसी दौरान साइबर सेल की सहायता से नाबालिग पीड़िता का मोबाइल लोकेशन बिलासपुर उसलापुर में मिला. पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की संवेदनशीलता समझकर टीम को उसलापुर रवाना किया. इस दौरान रेलवे पुलिस से भी लगातार जिला पुलिस संपर्क में रही.

बिलासपुर पहुंचकर जशपुर पुलिस ने चलती ट्रेन से नाबालिग को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराया.जिस पर पीड़िता ने बताया कि आरोपी शादी करने की बात कहकर उसे दिल्ली ले जा रहा था. जिस पर आरोपी के पास से नाबालिग को बरामद करके बीएनएस की धारा 137(2), 87 पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा है- रविशंकर तिवारी, थाना प्रभारी

आपको बता दें कि जशपुर क्षेत्र से इसी तरह कई नाबालिग किशोरियों को बहला फुसलाकर दूसरे राज्यों में ले जाया गया है.जहां उनके साथ अनैतिक कार्य हुए हैं. कई मामलों में बेटियों का कुछ अता पता भी नहीं चला है.ऐसे में पुलिस की सक्रियता ने एक बार फिर एक परिवार को बर्बाद होने से बचा लिया है.

पोटाकेबिन के दो छात्रों की संदिग्ध मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
सहायक शिक्षकों ने सरगुजा से निकाली पदयात्रा, सरकार से नौकरी बचाने लगाई गुहार
प्लेसमेंट कर्मचारियों का हल्लाबोल, निकाय चुनाव बहिष्कार करने दी चेतावनी

जशपुर : छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने चलती ट्रेन से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले जा रहा था.इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को ट्रेन से ही दबोच लिया.इसके बाद नाबालिग को सकुशल बरामद करके वापस घरवालों के सुपुर्द किया गया है.

कहां की है घटना : ये घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है. थाना प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र में ईंटभट्टा में काम करने वाले एक प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. प्रार्थी ने बताया कि 15 दिसंबर की रात उसकी बड़ी बेटी कहीं चली गई है.काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है.पीड़ित प्रार्थी और उसकी पत्नी ने ईट भट्ठा में काम करने वाले अन्य मजदूरों के साथ पता तलाश की.लेकिन नाबालिग का कोई भी पता नहीं चला. इसके बाद प्रार्थी को संदेह हुआ कि कोई अनजान शख्स उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है. जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137(2),87 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.

थाना प्रभारी ने बताया कि इसी दौरान साइबर सेल की सहायता से नाबालिग पीड़िता का मोबाइल लोकेशन बिलासपुर उसलापुर में मिला. पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की संवेदनशीलता समझकर टीम को उसलापुर रवाना किया. इस दौरान रेलवे पुलिस से भी लगातार जिला पुलिस संपर्क में रही.

बिलासपुर पहुंचकर जशपुर पुलिस ने चलती ट्रेन से नाबालिग को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराया.जिस पर पीड़िता ने बताया कि आरोपी शादी करने की बात कहकर उसे दिल्ली ले जा रहा था. जिस पर आरोपी के पास से नाबालिग को बरामद करके बीएनएस की धारा 137(2), 87 पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा है- रविशंकर तिवारी, थाना प्रभारी

आपको बता दें कि जशपुर क्षेत्र से इसी तरह कई नाबालिग किशोरियों को बहला फुसलाकर दूसरे राज्यों में ले जाया गया है.जहां उनके साथ अनैतिक कार्य हुए हैं. कई मामलों में बेटियों का कुछ अता पता भी नहीं चला है.ऐसे में पुलिस की सक्रियता ने एक बार फिर एक परिवार को बर्बाद होने से बचा लिया है.

पोटाकेबिन के दो छात्रों की संदिग्ध मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
सहायक शिक्षकों ने सरगुजा से निकाली पदयात्रा, सरकार से नौकरी बचाने लगाई गुहार
प्लेसमेंट कर्मचारियों का हल्लाबोल, निकाय चुनाव बहिष्कार करने दी चेतावनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.