जशपुर: बीते 6 जून को थाना क्षेत्र के चिकनीपानी के भरारी नाला के पास मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक सफेद रंग की कार को घेराबंदी कर पकड़ा. पुलिस को देख कर कार में सवार 3 आरोपी जंगल की ओर भाग निकले. कार में सवार एक आरोपी संपत्त कुमार टोप्पो उर्फ शोभित पुलिस के हत्थे चढ़ा.
जशपुर में जाली नोट खपाने का मामला: पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सरगुजा के सिलसिला निवासी आरोपी ललित त्रिपाठी ने असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट देने का झांसा दिया था. झांसे में आकर संपत 50 हजार रुपये लेकर नकली नोट लेने के लिए पकड़े गए कार में पहुंचा था. जिसे पुलिस ने धर दबोचा. कार की तलाशी में पुलिस ने 150 जाली नोट 98 असली नोट और नोट के साइड में कटे हुए सादे कागज जब्त किए गए थे. इस मामले में बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर 498 (बी),(सी) के अंर्तगत केस दर्ज किया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया.
जाली नोटों का मास्टर माइंड जुलाई में गिरफ्तार: जाली नोट के इस मामले की जांच और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी शशि मोहन सिंह ने विशेष टीम का गठन किया. इस टीम ने मामले के मास्टर माइंड ललित त्रिपाठी उर्फ महाराज को 31 जुलाई को और अर्जुन राम को बालाछापर से गिरफ्तार किया.
साधारण इंक टैंक प्रिंटर से छापा जाली नोट: पुलिस अधिक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि बागबाहर थाने में जाली नोट के मामले की जांच के दौरान फरार चल रहे आरोपी सुधन यादव और मंगलू मालाकार को गिरफ्तार किया गया है. मंगलू मालाकार के पास से कलर प्रिंटर मिला है. जिससे नकली नोट बनाया जाता था. दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है. दोनों आरोपी पहले भी इस तरह के मामले में संलिप्त थे. इनके पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.