ETV Bharat / state

जशपुर में सजायाफ्ता कैदी की मौत के बाद सड़कों पर हुआ बवाल - Jashpur jail Prisoner dies

जशपुर जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि कैदी के साथ जेल में मारपीट होने से उसकी मौत हो गई.

Jashpur jail Prisoner dies
जशपुर में कैदी की मौत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 7, 2024, 9:09 PM IST

जशपुर जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत

जशपुर: जशपुर जेल में विचाराधीन बंदी की जेल में मौत हो गई है. कैदी के मौत की जानकारी के बाद उसके परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम करके जमकर हंगामा किया.मृत कैदी के परिजनों का आरोप है कि जेल में हुई मारपीट में उसे गंभीर चोट आ गई, इससे उसकी मौत हुई है. वहीं, इस मामले में एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया है कि जेल के अंदर पीपल पेड़ से गिर कर कैदी घायल हो गया था. इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई.

शराब बेचने के जुर्म में जेल में था कैद: दरअसल, ये मामला जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के कंदरई गांव के जगतपाल राम को पुलिस ने 3 अप्रैल को शराब बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जेल प्रशासन की ओर से रविवार को जगतपाल राम की मौत होने की सूचना दी गई. सूचना के बाद जगतपाल के परिजन नाराज हो गए. नाराज परिजन और ग्रामीणों ने सन्ना के बस स्टैंड के पास चक्का जाम कर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे. नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि जगलपाल की मृत्यु जेल में उसके साथ हुई मारपीट की वजह से हुई है.

सन्ना में अभी चक्काजाम हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि जगत राम की मृत्यु संदेहास्पद हुआ है. 3 अप्रैल को सन्ना पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत मेडिकल चेकअप करके उसे जेल भेजा गया था. 5 अप्रैल को जगतराम जेल के अंदर पीपल पेड़ में चढ़ गया था. जब इस बात की जानकारी जेल प्रसाशन को हुई तो उसे पेड़ से उतरने का रिक्वेस्ट किया गया, लेकिन मृतक जगतपाल पेड़ से कूद गया, जिससे उसको गम्भीर चोटें आई थी. इलाज के दौरान गम्भीर चोट लगने की वजह से उसकी जिला अस्पताल अम्बिकापुर में आज मौत हो गई. कैदी की मौत के बाद ग्रामीणों ने रविवार को चक्काजाम कर दिया. फिलहाल ग्रामीणों को समझाइस दी जा रही है. -शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक

बता दें कि पुलिस की ओर से नाराज ग्रामीणों को कैदी के परिजनों को समझाईश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चक्काजाम हटा लिया जाएगा.

Bemetara News बीमार पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति की मौत
राजनांदगांव जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी की हुई मौत
Prisoner Death In Kurud Police Station: धमतरी के कुरूद थाने में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

जशपुर जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत

जशपुर: जशपुर जेल में विचाराधीन बंदी की जेल में मौत हो गई है. कैदी के मौत की जानकारी के बाद उसके परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम करके जमकर हंगामा किया.मृत कैदी के परिजनों का आरोप है कि जेल में हुई मारपीट में उसे गंभीर चोट आ गई, इससे उसकी मौत हुई है. वहीं, इस मामले में एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया है कि जेल के अंदर पीपल पेड़ से गिर कर कैदी घायल हो गया था. इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई.

शराब बेचने के जुर्म में जेल में था कैद: दरअसल, ये मामला जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के कंदरई गांव के जगतपाल राम को पुलिस ने 3 अप्रैल को शराब बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जेल प्रशासन की ओर से रविवार को जगतपाल राम की मौत होने की सूचना दी गई. सूचना के बाद जगतपाल के परिजन नाराज हो गए. नाराज परिजन और ग्रामीणों ने सन्ना के बस स्टैंड के पास चक्का जाम कर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे. नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि जगलपाल की मृत्यु जेल में उसके साथ हुई मारपीट की वजह से हुई है.

सन्ना में अभी चक्काजाम हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि जगत राम की मृत्यु संदेहास्पद हुआ है. 3 अप्रैल को सन्ना पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत मेडिकल चेकअप करके उसे जेल भेजा गया था. 5 अप्रैल को जगतराम जेल के अंदर पीपल पेड़ में चढ़ गया था. जब इस बात की जानकारी जेल प्रसाशन को हुई तो उसे पेड़ से उतरने का रिक्वेस्ट किया गया, लेकिन मृतक जगतपाल पेड़ से कूद गया, जिससे उसको गम्भीर चोटें आई थी. इलाज के दौरान गम्भीर चोट लगने की वजह से उसकी जिला अस्पताल अम्बिकापुर में आज मौत हो गई. कैदी की मौत के बाद ग्रामीणों ने रविवार को चक्काजाम कर दिया. फिलहाल ग्रामीणों को समझाइस दी जा रही है. -शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक

बता दें कि पुलिस की ओर से नाराज ग्रामीणों को कैदी के परिजनों को समझाईश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चक्काजाम हटा लिया जाएगा.

Bemetara News बीमार पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति की मौत
राजनांदगांव जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी की हुई मौत
Prisoner Death In Kurud Police Station: धमतरी के कुरूद थाने में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.