अयोध्या : जन्माष्टमी पर रामनगरी में भी जगह-जगह कार्यक्रम हुए. सुबह से श्रीराम के साथ श्रीकृष्ण के जयकारे भी गूंजते रहे. रात 12 बजे लड्डू गोपाल के जन्म लेते ही भक्त खुशी से झूम उठे. लोगों ने भगवान को झूला झुलाया. इसके बाद डीजे के भक्ति गीतों पर रातभर थिरकते रहे. हनुमानगढ़ी और कनक भवन में भी आयोजन हुए. शहर से लेकर गांव तक में झांकी सजाई गई. जबकि राम मंदिर में आज कार्यक्रम होगा.
रामनगरी में हनुमानगढ़ी और कनक भवन में जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत सोमवार से हुई. आज भी यहां कार्यक्रम होंगे. सोमवार की रात कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर 2000 से अधिक मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अयोध्या धाम में कोतवाली अयोध्या और थाना राम जन्मभूमि समेत लगभग 14 स्थानों पर झांकी सजाई गई. रात 12 बजे भगवान के जन्म पर जमकर आतिशबाजी की गई.
रामनगरी में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए देर रात काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. स्थान स्थान पर झांकियां सजाई गईं. डीजे की धुन पर लोग नाचते-थिरकते नजर आए. अयोध्या के नया घाट, छोटी देवकाली, स्टेशन रोड, शहीद गली, रायगंज, कनीगंज, टेढ़ी बाजार चौराहा सहित अन्य कई स्थानों पर भगवान की झांकियां सजाई गईं. शहर के अलावा ग्रामीण इलाके बीकापुर, मिल्कीपुर, अमानीगंज आदि जगहों पर भी भक्त जश्न में डूबे रहे. राम मंदिर में भी जन्माष्टमी को लेकर खास तैयारी की गई है.