चंडीगढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी की छटा पूरे देश में देखने को मिल रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर 36 स्थित इस्कॉन मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इस्कॉन मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. राधा रानी और श्री कृष्ण को सुंदर वस्त्र पहनाया गया है. इस बीच इस्कॉन मंदिर में भक्ति नृत्य, भजन संध्या, पूजा महोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी : श्रीकृष्ण के अभिषेक के बाद आधी रात को जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. दूसरे दिन 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलेगा. इस बार इस्कॉन मंदिर में भव्य पंडाल के साथ-साथ श्री कृष्ण से जुड़ी स्टॉल भी लगाई गई है. इनमें धार्मिक किताबें और श्री कृष्ण के वस्त्र की स्टॉल भी शामिल है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनता है. इस्कॉन मंदिर में कई छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में देखे गए. वहीं महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई नजर आई. इस बार युवाओं में जन्माष्टमी को लेकर एक अलग ही उत्साह देखा गया. इस मौके पर लड़कियां गोपियां बनकर आई हुई थी, तो कई लड़के धोती-कुर्ता पहन कर श्री कृष्ण के रंग में रंगे हुए नज़र आये.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर अपने फ्रेंड्स को भेजिए ये प्यारे-प्यारे 10 संदेश, पढ़ते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सजाए गए चंडीगढ़ के मंदिर, हर तरफ सुनाई दे रही "राधे-कृष्ण" की गूंज
ये भी पढ़ें : कृष्ण जन्माष्टमी पर आज शुभ मुहूर्त में करें पूजन, इस विधि से करिए पूजा तो बरसेगी कृपा