ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर में बच्चे बनेंगे नटखट कन्हैया, CM योगी रात में कान्हा को झुलाएंगे झूला, शाम को भजन संध्या - Gorakhnath Temple Janmashtami

गोरखनाथ मंदिर में भी जन्माष्टमी पर्व की धूम है. भजन संध्या के साथ बच्चों की प्रतियोगिता भी कराई जाएगी. सीएम योगी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. वह मथुरा के बाद सीधे गोरखपुर पहुंचेंगे.

गोरखपुर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी.
गोरखपुर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 1:38 PM IST

गोरखपुर : पूरे देश में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व की बधाई दी है. पुलिस थानों से लेकर पुलिस लाइन-जेल में भी कान्हा का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में रविवार को शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम गोरखपुर पहुंचेंगे. वह गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व मनाएंगे. कान्हा को झूला झुलाएंगे.

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि सोमवार को सप्तमी तिथि प्रातः 8:20 बजे तक थी. उसके उपरांत अष्टमी तिथि प्राप्त हो रही है एवं कृतिका नक्षत्र सोमवार की रात्रि 9:10 बजे तक है. उसके बाद रात्रि 9:11 बजे से रोहिणी नक्षत्र प्राप्त हो रही . ऐसे में 26 अगस्त 2024 विक्रम संवत 2081 भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र मध्य रात्रि में मिलने के कारण, श्रीकृष्ण जन्म जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा.

योगी कमलनाथ ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में दिनांक 26 अगस्त को सायंकाल 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रीकृष्ण बाल-रूप सज्जा एवं भजन का कार्यक्रम होना है. श्रीकृष्ण बाल-रूप सज्जा एवं भजन के कार्यक्रम संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा दो वर्गों में होगी. पहला वर्ग कान्हा वर्ग होगा जिसमें एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग करेंगे.

दूसरा वर्ग गोपाल वर्ग है. इसमें छह वर्ष से आठ उम्र तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे. पंजीकरण आज गोरखनाथ मंदिर में हो रहा है. आज रात्रि 10.00 बजे से रात्रि 12:00 तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं भजन कार्यक्रम श्री गोरखनाथ जी मुख्य मंदिर में श्री हनुमत संगीत आश्रम, राजेंद्र नगर, गोरखपुर की टीम द्वारा किया जाएगा. इसके पूर्व गोरखनाथ मंदिर स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में 36 घंटा कीर्तन एवं भजन 25 अगस्त से चल रहा है. 26 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक गौतम पाठक की भजन मंडली भी प्रस्तुति देगी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर उपस्थित होकर, गोरखनाथ मंदिर की चली आ रही परंपरा का निर्वहन करेंगे. वह कान्हा का पालन झुलाएंगे. इस दौरान वह नन्हे मुन्ने बच्चों को लाड-प्यार भी करेंगे और विजेता बच्चों को उपहार भी देंगे.

यह भी पढ़ें : 'मेरे मुश्किल दौर में भाजपा साथ खड़ी थी...,' मायावती ने गेस्ट हाउस कांड को यादकर कांग्रेस-सपा पर बोला हमला

गोरखपुर : पूरे देश में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व की बधाई दी है. पुलिस थानों से लेकर पुलिस लाइन-जेल में भी कान्हा का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में रविवार को शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम गोरखपुर पहुंचेंगे. वह गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व मनाएंगे. कान्हा को झूला झुलाएंगे.

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि सोमवार को सप्तमी तिथि प्रातः 8:20 बजे तक थी. उसके उपरांत अष्टमी तिथि प्राप्त हो रही है एवं कृतिका नक्षत्र सोमवार की रात्रि 9:10 बजे तक है. उसके बाद रात्रि 9:11 बजे से रोहिणी नक्षत्र प्राप्त हो रही . ऐसे में 26 अगस्त 2024 विक्रम संवत 2081 भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र मध्य रात्रि में मिलने के कारण, श्रीकृष्ण जन्म जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा.

योगी कमलनाथ ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में दिनांक 26 अगस्त को सायंकाल 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रीकृष्ण बाल-रूप सज्जा एवं भजन का कार्यक्रम होना है. श्रीकृष्ण बाल-रूप सज्जा एवं भजन के कार्यक्रम संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा दो वर्गों में होगी. पहला वर्ग कान्हा वर्ग होगा जिसमें एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग करेंगे.

दूसरा वर्ग गोपाल वर्ग है. इसमें छह वर्ष से आठ उम्र तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे. पंजीकरण आज गोरखनाथ मंदिर में हो रहा है. आज रात्रि 10.00 बजे से रात्रि 12:00 तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं भजन कार्यक्रम श्री गोरखनाथ जी मुख्य मंदिर में श्री हनुमत संगीत आश्रम, राजेंद्र नगर, गोरखपुर की टीम द्वारा किया जाएगा. इसके पूर्व गोरखनाथ मंदिर स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में 36 घंटा कीर्तन एवं भजन 25 अगस्त से चल रहा है. 26 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक गौतम पाठक की भजन मंडली भी प्रस्तुति देगी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर उपस्थित होकर, गोरखनाथ मंदिर की चली आ रही परंपरा का निर्वहन करेंगे. वह कान्हा का पालन झुलाएंगे. इस दौरान वह नन्हे मुन्ने बच्चों को लाड-प्यार भी करेंगे और विजेता बच्चों को उपहार भी देंगे.

यह भी पढ़ें : 'मेरे मुश्किल दौर में भाजपा साथ खड़ी थी...,' मायावती ने गेस्ट हाउस कांड को यादकर कांग्रेस-सपा पर बोला हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.