ETV Bharat / state

'जन सुराज पार्टी' के बारे में जदयू के मंत्री को नहीं पता, अपने नेता नीतीश कुमार पर जताया विश्वास - Jan suraj - JAN SURAJ

जदयू कोटे के मंत्री जमा खान ने जन सुराज पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बनी है या राज्य स्तर पर यह पता ही नहीं चल रहा है. जमा खान ने कहा कि बिहार में किसी भी तरह का पार्टी का गठन कर ले कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता एनडीए के साथ है. पढ़ें, विस्तार से.

Jama Khan
जमा खान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 5:45 PM IST

पटनाः बिहार में दो अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने जन सुराज नाम से पार्टी का गठन करने की घोषणा की. जन सुराज पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. प्रशांत किशोर ने लोगों को बिहार के विकास का रोड मैप भी विस्तार से बताया. प्रशांत किशोर की नई पार्टी को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि जन सुराज से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जदयू कोटे के मंत्री जमा खान ने भी प्रशांत किशोर की पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कही.

"जनसुराज पार्टी के स्तर के बारे में हमें नहीं पता है. हमको इतना जरूर पता है कि हमारे नेता नीतीश कुमार लगातार बिहार के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और बिहार आगे बढ़ रहा है. हमारे लीडर नीतीश कुमार नंबर वन हैं. बिहार में कोई किसी तरह की पार्टी का गठन कर ले यहां कोई फर्क करने वाला नहीं है."- जमा खान, मंत्री

जमा खान, मंत्री (ETV Bharat)

लालू यादव के कार्यकाल पर निशानाः बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर विपक्ष हमलावर है. इस पर जमा खान ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग यह नहीं बताते हैं कि उनके समय में अपराध का आंकड़ा क्या था. किस तरह से आम जनता परेशान थी. अपराधी अपराध करते थे और उसे पुलिस पकड़ भी नहीं पाती थी. उन्होंने कहा कि राजद के लोग कुछ भी कह ले, लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार में वैसा राज नहीं है जिस तरह का राज लालू यादव चलाया करते थे.

अपराधियों के खिलाफ हो रही कार्रवाईः बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार काम कर रहे हैं और जहां कहीं भी अपराध होता है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं. उन पर कार्रवाई हो रही है. मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के नेता पर जिस तरह से गोली चलाई गई है, उस पर भी उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना जो कर रहे हैं निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई होगी. जमा खान ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'कुकुरमुत्ते की तरह आती-जाती रहती है पार्टी', जन सुराज की स्थापना पर सम्राट चौधरी का तंज - Samrat Choudhary

'मनोज भारती को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया?' पीके के दलित कार्ड पर श्याम रजक का हमला - Shyam Rajak

पटनाः बिहार में दो अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने जन सुराज नाम से पार्टी का गठन करने की घोषणा की. जन सुराज पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. प्रशांत किशोर ने लोगों को बिहार के विकास का रोड मैप भी विस्तार से बताया. प्रशांत किशोर की नई पार्टी को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि जन सुराज से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जदयू कोटे के मंत्री जमा खान ने भी प्रशांत किशोर की पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कही.

"जनसुराज पार्टी के स्तर के बारे में हमें नहीं पता है. हमको इतना जरूर पता है कि हमारे नेता नीतीश कुमार लगातार बिहार के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और बिहार आगे बढ़ रहा है. हमारे लीडर नीतीश कुमार नंबर वन हैं. बिहार में कोई किसी तरह की पार्टी का गठन कर ले यहां कोई फर्क करने वाला नहीं है."- जमा खान, मंत्री

जमा खान, मंत्री (ETV Bharat)

लालू यादव के कार्यकाल पर निशानाः बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर विपक्ष हमलावर है. इस पर जमा खान ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग यह नहीं बताते हैं कि उनके समय में अपराध का आंकड़ा क्या था. किस तरह से आम जनता परेशान थी. अपराधी अपराध करते थे और उसे पुलिस पकड़ भी नहीं पाती थी. उन्होंने कहा कि राजद के लोग कुछ भी कह ले, लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार में वैसा राज नहीं है जिस तरह का राज लालू यादव चलाया करते थे.

अपराधियों के खिलाफ हो रही कार्रवाईः बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार काम कर रहे हैं और जहां कहीं भी अपराध होता है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं. उन पर कार्रवाई हो रही है. मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के नेता पर जिस तरह से गोली चलाई गई है, उस पर भी उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना जो कर रहे हैं निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई होगी. जमा खान ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'कुकुरमुत्ते की तरह आती-जाती रहती है पार्टी', जन सुराज की स्थापना पर सम्राट चौधरी का तंज - Samrat Choudhary

'मनोज भारती को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया?' पीके के दलित कार्ड पर श्याम रजक का हमला - Shyam Rajak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.