ETV Bharat / state

सिमडेगा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, 9 जगहों पर शिविर - Jan Shikayat Samadhan in simdega

Jan Shikayat Samadhan. झारखंड पुलिस की पहल पर सिमडेगा में आज जन शिकायत समाधान शिविर लगाया जाएगा, जो हर महीने चलेगी. कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ साइबर क्राइम जैसे मामलों को लेकर भी जागरूक भी किया जाएगा.

jan-shikayat-samadhan-program-on-10th-september-in-simdega
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 9:46 AM IST

सिमडेगा: राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सिमडेगा पुलिस लोगों के घर तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की तैयारी में जुट गई है. नगर भवन में आज यानी 10 सितंबर को सिमडेगा पुलिस के द्वारा 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर शहर में जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस कार्यक्रम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी देते एसडीपीओ (ETV BHARAT)

एसडीपीओ पवन कुमार ने मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 9 अलग-अलग जगहों पर जन समस्या के शिविर लगाए गए हैं. इस दौरान लोगों को साइबर क्राइम जैसे मामलों को लेकर जागरूक भी किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस का पहला मकसद है कि जनता अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने तक नहीं जाए, बल्कि मोबाइल, व्हाट्सएप, मेल आदि के माध्यम से घर बैठे अपनी शिकायत पुलिस के पास पहुंचा दे, ताकि जल्द से जल्द उस पर पुलिस कार्य शुरू कर सकें.

उन्होंने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ऑन स्पॉट ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान आईजी असीम विक्रांत मिंज सहित प्रशासनिक तंत्र के सभी विंग मौजूद रहेंगे. इससे समस्याओं का निबटारा करने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और इसका समाधान किया जाएगा. यह कार्यक्रम 10 सितंबर से शुरू होगी, जो हर महीने चलेगी. कार्यक्रम के दौरान आने वाले शिकायतों का डाटा तैयार किया जाएगा और उसकी समीक्षा भी की जाएगी.

एसडीपीओ ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभाग लगातार प्रयत्नशील है. इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से प्राप्त लिखित, मौखिक शिकायत को सुना जाएगा. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने आसपास गांव-मोहल्ला में अन्य जगहों पर जिनकी भी कोई समस्या या शिकायत है, उन्हें निर्धारित कार्यक्रम स्थानों पर भाग लेने के लिए जागरूक करें. ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके.

ये भी पढ़ें: झारखंड पुलिस की पहल, संथाल परगना के 15 स्थानों पर 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन

ये भी पढ़ें: क्या है जन शिकायत? जो पुलिस गांव-गांव जाकर लगा रही पता, मौके पर ही होगी कार्रवाई

सिमडेगा: राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सिमडेगा पुलिस लोगों के घर तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की तैयारी में जुट गई है. नगर भवन में आज यानी 10 सितंबर को सिमडेगा पुलिस के द्वारा 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर शहर में जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस कार्यक्रम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी देते एसडीपीओ (ETV BHARAT)

एसडीपीओ पवन कुमार ने मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 9 अलग-अलग जगहों पर जन समस्या के शिविर लगाए गए हैं. इस दौरान लोगों को साइबर क्राइम जैसे मामलों को लेकर जागरूक भी किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस का पहला मकसद है कि जनता अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने तक नहीं जाए, बल्कि मोबाइल, व्हाट्सएप, मेल आदि के माध्यम से घर बैठे अपनी शिकायत पुलिस के पास पहुंचा दे, ताकि जल्द से जल्द उस पर पुलिस कार्य शुरू कर सकें.

उन्होंने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ऑन स्पॉट ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान आईजी असीम विक्रांत मिंज सहित प्रशासनिक तंत्र के सभी विंग मौजूद रहेंगे. इससे समस्याओं का निबटारा करने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और इसका समाधान किया जाएगा. यह कार्यक्रम 10 सितंबर से शुरू होगी, जो हर महीने चलेगी. कार्यक्रम के दौरान आने वाले शिकायतों का डाटा तैयार किया जाएगा और उसकी समीक्षा भी की जाएगी.

एसडीपीओ ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभाग लगातार प्रयत्नशील है. इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से प्राप्त लिखित, मौखिक शिकायत को सुना जाएगा. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने आसपास गांव-मोहल्ला में अन्य जगहों पर जिनकी भी कोई समस्या या शिकायत है, उन्हें निर्धारित कार्यक्रम स्थानों पर भाग लेने के लिए जागरूक करें. ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके.

ये भी पढ़ें: झारखंड पुलिस की पहल, संथाल परगना के 15 स्थानों पर 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन

ये भी पढ़ें: क्या है जन शिकायत? जो पुलिस गांव-गांव जाकर लगा रही पता, मौके पर ही होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.