ETV Bharat / state

किसी को कोई समस्या है तो संपर्क करें, ऑन द स्पॉट होगा समाधान; स्मृति ईरानी ने किया ऐलान - भाजपा जन संवाद यात्रा

लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी फिलहाल नहीं बजी है, लेकिन भाजपा यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा कर रही है. इसी के तहत अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (MP Smriti Irani) लगातार जनसंवाद कर रही हैं.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 8:14 PM IST

जन संवाद यात्रा के दौरान अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

अमेठी : हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में बीजेपी अपना परचम लहराने के लिए पूरी जोर शोर से जुट गई है. केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी में डेरा डाल दिया है. लगातार जन संपर्क अभियान से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति शनिवार को लगभग नौ गांवों में जन संवाद यात्रा के माध्यम से लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया.

बता दें, कभी कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोबारा अपना परचम लहराने के लिए इलाके में डट गई हैं. पिछले दौरे में चार दिनों में तक दर्जनों गांवों में जन संवाद यात्रा के माध्यम से हजारों लोगों से मिलने के बाद शनिवार को पुनः एक बार स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं हैं. केंद्रीय मंत्री शनिवार सुबह तिलोई विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचीं. जहां उन्होंने सिंहपुर के सराय माधो गांव में जन संवाद यात्रा कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान लोगों से मिलकर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.

स्मृति इरानी ने मंच से एलान किया कि किसी को भी आवास, पेंशन, चिकित्सा व अन्य कोई समस्या हो तो लिखित या मौखिक रूप से संपर्क करे. ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विधानसभा क्षेत्र के सराय माधौ, अगुरी, टेढ़ई, खारा, दांदूपुर, फत्तेपुर, पाकर गांव, बेलवा हसन पुर, चेतरा बुजुर्ग गावों में जन संवाद यात्रा के माध्यम से हजारों लोगों से रूबरू हुईं. इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि जिले कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. स्मृति ईरानी ने गांव के आम लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी दिलवाई. साथ ही लोगों से उनकी समस्याएं पूछीं और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन भी किया.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सुन रहीं थीं समस्याएं, फूट-फूटकर रोने लगी महिला, बोली- बुलडोजर से गिरवा दिया मेरा प्रधानमंत्री आवास

यह भी पढ़ें : सांसद स्मृति ईरानी बोलीं, मोदी की गारंटी महाअभियान से जुड़े 2,85,000 परिवार

जन संवाद यात्रा के दौरान अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

अमेठी : हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में बीजेपी अपना परचम लहराने के लिए पूरी जोर शोर से जुट गई है. केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी में डेरा डाल दिया है. लगातार जन संपर्क अभियान से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति शनिवार को लगभग नौ गांवों में जन संवाद यात्रा के माध्यम से लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया.

बता दें, कभी कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोबारा अपना परचम लहराने के लिए इलाके में डट गई हैं. पिछले दौरे में चार दिनों में तक दर्जनों गांवों में जन संवाद यात्रा के माध्यम से हजारों लोगों से मिलने के बाद शनिवार को पुनः एक बार स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं हैं. केंद्रीय मंत्री शनिवार सुबह तिलोई विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचीं. जहां उन्होंने सिंहपुर के सराय माधो गांव में जन संवाद यात्रा कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान लोगों से मिलकर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.

स्मृति इरानी ने मंच से एलान किया कि किसी को भी आवास, पेंशन, चिकित्सा व अन्य कोई समस्या हो तो लिखित या मौखिक रूप से संपर्क करे. ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विधानसभा क्षेत्र के सराय माधौ, अगुरी, टेढ़ई, खारा, दांदूपुर, फत्तेपुर, पाकर गांव, बेलवा हसन पुर, चेतरा बुजुर्ग गावों में जन संवाद यात्रा के माध्यम से हजारों लोगों से रूबरू हुईं. इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि जिले कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. स्मृति ईरानी ने गांव के आम लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी दिलवाई. साथ ही लोगों से उनकी समस्याएं पूछीं और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन भी किया.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सुन रहीं थीं समस्याएं, फूट-फूटकर रोने लगी महिला, बोली- बुलडोजर से गिरवा दिया मेरा प्रधानमंत्री आवास

यह भी पढ़ें : सांसद स्मृति ईरानी बोलीं, मोदी की गारंटी महाअभियान से जुड़े 2,85,000 परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.