ETV Bharat / state

जामताड़ा में नकली पुलिस असली डकैत! जानिए क्या है माजरा - JAMTARA POLICE ARRESTED CRIMINAL

जामताड़ा पुलिस ने डकैत गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है. गिरोह के सदस्य पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम देते थे.

Jamtara police arrested criminal from a dacoit gang
गिरफ्तार अपराधी को पेश करती पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 7:45 PM IST

जामताड़ा: पुलिस की वर्दी पहनकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह का जामताड़ा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के शातिर अपराधी को भी पकड़ने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को देते थे अंजाम

जामताड़ा पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर अपराध को अंजाम देने वाले डकैत गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के एक शातिर अपराधी को भी पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़ा गया अपराधी का नाम भलुआ उर्फ सहाबुद्दीन बताया गया है. पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र से उसे पकड़ा है.

पकड़े गए अपराधी के बारे में खुलासा करते हुए बताया गया है कि पकड़ा गया अपराधी सीमावर्ती जिला क्षेत्र के अपने साथी के सहयोग से पुलिस की वर्दी पहनकर रात में घरों में घुस जाता था और डकैती की घटना को अंजाम देता था. बताया जाता है कि 12 जनवरी को नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर एक घर में डकैती को अंजाम दिया गया था. जिसे लेकर जामताड़ा पुलिस छापेमारी कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सफलता मिली और उसे पकड़ने में कामयाब रही. तब जाकर मामले का भंडाफोड़ हुआ.

देवघर के मार्गो मुंडा पुलिस द्वारा पकड़ा गया दूसरा अपराधी

जानकारी के अनुसार पकड़े गए अपराधी के गैंग का दूसरा साथी देवघर जिला के मार्गो मुंडा थाना की पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. बताया गया है कि देवघर जिला के मार्गो मुंडा थाना की पुलिस और जामताड़ा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली है.

एसडीपीओ ने किया मामले का खुलासा

जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 12 जनवरी को नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना घटी थी. जिसे लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस की छापेमारी में गिरोह का साथी अपराधी भलुआ उर्फ शहाबुद्दीन को पकड़ा गया. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि पकड़ा गया अपराधी सीमावर्ती क्षेत्र के अपने साथी के सहयोग से पुलिस की वर्दी पहनकर डकैती की घटना को अंजाम देता था.

इसका एक साथी देवघर जिला के मार्गो मुंडा थाना की पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इसके गैंग के सारे सदस्यों का पता चल गया है और शीघ्र ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

गुमला में नशे के कारोबार पर प्रहार, पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो को पकड़ा

धनबाद हिंसक झड़प में गिरफ्तार मास्टरमाइंड पर 37 केस, फिर आउटसोर्सिंग कंपनी ने उसको कैसे दी काम करने की इजाजत!

साइबर क्राइम से जुड़े अपहरण के तार! दुमका पुलिस ने अगवा किशोर को चार घंटे में कराया मुक्त




जामताड़ा: पुलिस की वर्दी पहनकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह का जामताड़ा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के शातिर अपराधी को भी पकड़ने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को देते थे अंजाम

जामताड़ा पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर अपराध को अंजाम देने वाले डकैत गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के एक शातिर अपराधी को भी पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़ा गया अपराधी का नाम भलुआ उर्फ सहाबुद्दीन बताया गया है. पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र से उसे पकड़ा है.

पकड़े गए अपराधी के बारे में खुलासा करते हुए बताया गया है कि पकड़ा गया अपराधी सीमावर्ती जिला क्षेत्र के अपने साथी के सहयोग से पुलिस की वर्दी पहनकर रात में घरों में घुस जाता था और डकैती की घटना को अंजाम देता था. बताया जाता है कि 12 जनवरी को नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर एक घर में डकैती को अंजाम दिया गया था. जिसे लेकर जामताड़ा पुलिस छापेमारी कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सफलता मिली और उसे पकड़ने में कामयाब रही. तब जाकर मामले का भंडाफोड़ हुआ.

देवघर के मार्गो मुंडा पुलिस द्वारा पकड़ा गया दूसरा अपराधी

जानकारी के अनुसार पकड़े गए अपराधी के गैंग का दूसरा साथी देवघर जिला के मार्गो मुंडा थाना की पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. बताया गया है कि देवघर जिला के मार्गो मुंडा थाना की पुलिस और जामताड़ा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली है.

एसडीपीओ ने किया मामले का खुलासा

जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 12 जनवरी को नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना घटी थी. जिसे लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस की छापेमारी में गिरोह का साथी अपराधी भलुआ उर्फ शहाबुद्दीन को पकड़ा गया. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि पकड़ा गया अपराधी सीमावर्ती क्षेत्र के अपने साथी के सहयोग से पुलिस की वर्दी पहनकर डकैती की घटना को अंजाम देता था.

इसका एक साथी देवघर जिला के मार्गो मुंडा थाना की पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इसके गैंग के सारे सदस्यों का पता चल गया है और शीघ्र ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

गुमला में नशे के कारोबार पर प्रहार, पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो को पकड़ा

धनबाद हिंसक झड़प में गिरफ्तार मास्टरमाइंड पर 37 केस, फिर आउटसोर्सिंग कंपनी ने उसको कैसे दी काम करने की इजाजत!

साइबर क्राइम से जुड़े अपहरण के तार! दुमका पुलिस ने अगवा किशोर को चार घंटे में कराया मुक्त




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.